/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/dharmendra-death-2025-11-24-15-51-40.jpg)
Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के सोमवार, 24 नवंबर को हुए निधन (Dharmendra Death) ने हर किसी का दिल तोड़ दिया. एक्टर ने लंबी बीमारी के बाद आज मुंबई में आखिरी सांस ली. अपने शक्तिशाली किरदारों और दिल छू लेने वाले अभिनय के कारण ‘ही-मैन’ कहलाने वाले धर्मेंद्र ने पीढ़ियों तक दर्शकों को प्रभावित किया. उनके जाने की खबर से इंडस्ट्री में गहरा सन्नाटा पसर गया और करण जौहर, अनन्या पांडे तथा पुलकित सम्राट जैसे कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
Dharmendra life journey: धर्मेंद्र ही-मैन की जिंदादिली, संघर्ष और सितारों-सी चमक से भरी यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि (PM Modi expresses anguish over Dharmendra demise)
The passing of Dharmendra Ji marks the end of an era in Indian cinema. He was an iconic film personality, a phenomenal actor who brought charm and depth to every role he played. The manner in which he played diverse roles struck a chord with countless people. Dharmendra Ji was…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2025
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्हें एक शानदार एक्टर बताते हुए पीएम मोदी ने X पर लिखा, "धर्मेंद्र जी के जाने से भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है. वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक ज़बरदस्त एक्टर थे जिन्होंने अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाई. जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं. ओम शांति".
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि (President Draupadi Murmu paid tribute to Dharmendra)
The demise of veteran actor and former Member of Parliament Shri Dharmendra Ji is a great loss to Indian cinema. One of the most popular actors, he delivered numerous memorable performances during his decades-long illustrious career. As a towering figure of Indian cinema, he…
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 24, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया है. उनके एक्टिंग करियर में उनकी विरासत और यादगार परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए, प्रेसिडेंट मुर्मू ने कहा कि धर्मेंद्र का काम कलाकारों की नई पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा. प्रेसिडेंट ने X पर पोस्ट किया, "दिग्गज एक्टर और पूर्व सांसद श्री धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक, उन्होंने अपने दशकों लंबे शानदार करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दीं. भारतीय सिनेमा की एक बड़ी हस्ती के तौर पर, वह एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जो कलाकारों की नई पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं".
अमित शाह ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया दुख (Amit Shah mourns Dharmendra demise)
अपने बेहतरीन अभिनय से 6 दशकों तक हर देशवासी के दिल को छूने वाले धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। एक सामान्य परिवार से आकर उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई।
— Amit Shah (@AmitShah) November 24, 2025
धर्मेंद्र जी उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक रहे, जिन्होंने जिस किरदार को छुआ, वह…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर एक दिल को छू लेने वाले पोस्ट में इस नुकसान को “पूरा न होने वाला” बताया. उन्होंने X पर पोस्ट किया, “अपनी बेहतरीन एक्टिंग से छह दशकों तक हर नागरिक के दिलों को छूने वाले धर्मेंद्र जी का जाना भारतीय फिल्म जगत के लिए एक अमिट क्षति है. एक आम परिवार से आकर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अमिट पहचान बनाई. धर्मेंद्र जी उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक थे जिनका हर किरदार जीवंत हो जाता था, और इसी कला के ज़रिए उन्होंने हर उम्र के लाखों दर्शकों का दिल जीता. अपनी एक्टिंग के जरिए वह हमेशा हमारे बीच रहेंगे. भगवान उनकी पुण्य आत्मा को अपने पवित्र चरणों में जगह दें और उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुख सहने की शक्ति दें.”
नितिन गडकरी ने धर्मेंद्र को लेकर कही ये बात
#WATCH | Nagpur | Union Minister Nitin Gadkari says, "Dharmendra was not just a good actor but also a good and simple human being. I had a personal connection with him. He was committed to the country and the farmers. His work in films cannot be forgotten. The film industry has… pic.twitter.com/ZMQ6EIAYAr
— ANI (@ANI) November 24, 2025
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नेकहा, "धर्मेंद्र सिर्फ एक अच्छे एक्टर ही नहीं, बल्कि एक अच्छे और सीधे-सादे इंसान भी थे. मेरा उनसे पर्सनल कनेक्शन था. वह देश और किसानों के लिए समर्पित थे. फिल्मों में उनके काम को भुलाया नहीं जा सकता. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. वह मुझसे मिलने आते थे. उनके बेटों और हेमा मालिनी जी के साथ मेरे अच्छे रिश्ते थे."
महाराष्ट्र CMO ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/devendra-fadnavis-2025-11-24-15-45-14.jpg)
महाराष्ट्र CM ऑफिस ने बॉलीवुड के ही-मैन को श्रद्धांजलि दी और उनके निधन को इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान बताया. X पोस्ट में लिखा था, "भारतीय सिनेमा के सुनहरे दौर को रोशन करने वाले शानदार सितारे के निधन पर दुख जताते हुए, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिग्गज एक्टर पद्म भूषण धर्मेंद्र को दिल से श्रद्धांजलि दी है. सपनों जैसे, जवानी के रोमांटिक रोल निभाने से लेकर दमदार और इंटेंस किरदार निभाने तक, दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र—जिन्होंने बाद में बॉलीवुड के “ही-मैन” का टाइटल हासिल किया—हमेशा फिल्म प्रेमियों की यादों में रहेंगे...दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन से देओल परिवार के साथ-साथ उनके अनगिनत फैंस को भी बहुत दुख हुआ है. हम उनके दुख में शामिल हैं और प्रार्थना करते हैं कि भगवान उन्हें यह नुकसान सहने की ताकत दे. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, और हम उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देते हैं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा," उन्होंने X पर पोस्ट किया, “मशहूर फिल्म एक्टर श्री धर्मेंद्र जी का जाना बहुत दुखद है और कला और सिनेमा की दुनिया के लिए एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और दुखी परिवार और उनके फैंस को यह बहुत बड़ा दुख सहने की ताकत मिले”.
CM योगी ने जताया दुख
लोकप्रिय फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 24, 2025
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ…
यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी और उनके निधन को सिनेमा के लिए एक ऐसा नुकसान बताया जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. उन्होंने X पर पोस्ट किया, “मशहूर फिल्म एक्टर श्री धर्मेंद्र जी का जाना बहुत दुखद है और कला और सिनेमा की दुनिया के लिए एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और दुखी परिवार और उनके फैंस को यह बहुत बड़ा दुख सहने की ताकत मिले”.
करण जौहर ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया दुख
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर पुराने एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “यह एक ERA का अंत है… एक बहुत बड़ा मेगा स्टार… मेनस्ट्रीम सिनेमा में एक HERO का रूप… बहुत हैंडसम और सबसे रहस्यमयी स्क्रीन प्रेजेंस… वह इंडियन सिनेमा के एक असली लेजेंड हैं और हमेशा रहेंगे… सिनेमा के इतिहास के पन्नों में खास और शानदार तरीके से मौजूद हैं… लेकिन सबसे ज़्यादा वह सबसे अच्छे इंसान थे… हमारी इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें बहुत प्यार करता था… उनके पास सभी के लिए बहुत प्यार और पॉजिटिविटी थी… उनका आशीर्वाद, उनका गले लगना और उनका ज़बरदस्त प्यार शब्दों से ज़्यादा याद आएगा… आज हमारी इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा खालीपन है… एक ऐसी जगह जिसे कोई कभी नहीं भर सकता… हमेशा सिर्फ़ और सिर्फ़ धर्मजी ही रहेंगे… हम आपसे प्यार करते हैं सर…. हम आपको बहुत याद करेंगे…. आज आसमान धन्य है…. आपके साथ काम करना हमेशा मेरे लिए आशीर्वाद रहेगा…. और मेरा दिल सम्मान, श्रद्धा और प्यार के साथ कहता है…. अभी ना जाओ छोड़ के…. के दिल अभी भरा नहीं……ओम शांति.”
काजोल ने जताया दुख
काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे युग और धर्मेंद्र संग फोटो शेयर की.काजोल ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "अच्छे इंसान का OG चला गया है और दुनिया उसकी वजह से गरीब हो गई है.. किसी तरह ऐसा लगता है कि हम इसमें से सिर्फ़ अच्छे लोगों को खो रहे हैं. दिल से दयालु और हमेशा प्यारे. RIP धरमजी.. हमेशा प्यार के साथ".
बोमन ईरानी ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि
बोमन ईरानी ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "यह लिखते हुए दुख हो रहा है…लेकिन, जब हम उस खुशी की रील को रिवाइंड करते हैं जो उन्होंने मुझ जैसे लाखों लोगों के लिए लाई थी, तो आभार और हैरानी से आंसू टपक पड़ते हैं. एक खुरदुरा सुंदर चेहरा, फिर भी उनमें दूसरों जैसी दयालुता थी. जब उन्हें होना पड़ता था तो वे गंभीर होते थे और फिर भी किसी और दिन लड़कों जैसे और मज़ेदार. उनके पास सबके लिए कुछ न कुछ था. कुछ के लिए रोमांटिक, दूसरों के लिए मर्दाना, लेकिन सभी के लिए दयालु. जब वह आसमान में उस बड़े पानी के टैंक पर खड़े होते हैं, तो हम अलविदा कहते हैं और उन शानदार यादों के लिए हमेशा आभारी रहेंगे".
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/madhur-2025-11-24-15-46-12.jpg)
मधुर भंडारकर ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो शेयर किया. उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "इंडियन सिनेमा के असली ही-मैन, मशहूर धर्मेंद्र जी के गुज़र जाने से मुझे बहुत दुख हुआ. उनसे मिलना मेरे लिए खुशी की बात थी; वे हमेशा ज़िंदादिल और मज़ाकिया थे. उनके योगदान ने एक युग का अंत किया और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. ओम शांति".
शर्मिला टैगोर ने धर्मेंद्र को किया याद
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/sharmila-tagore-2025-11-24-15-47-10.jpg)
शर्मिला टैगोर ने चुपके चुपके में धर्मेंद्र के साथ काम करने के बारे में भी खुलकर बात की.उन्होंने कहा, "जब वह आउटडोर शूटिंग के लिए लेट होते थे, तो ऋषि दा उनके बिना ही आगे बढ़ जाते थे.उसके बाद, धर्म कभी भी ऋषि दा के सेट पर लेट नहीं होते थे.उन्हें चिंता थी कि उनका रोल कट जाएगा.वह एक बहुत अच्छे इंसान थे.मैंने कई रोमांटिक फिल्में कीं, मैं चुपके चुपके आती रहती हूं, यह एक कॉमेडी थी.सभी को उन्हें इसमें देखना चाहिए और हंसना चाहिए.वह एक बड़े आदमी थे.सब उन्हें पापाजी कहते थे.वह एक पक्के बड़े आदमी थे.वह सबका ख्याल रखते थे.वह ऐसे इंसान थे जिनके पास आप जाते थे."
धर्मेंद्र करियर
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/dharmendra-2025-11-24-15-48-16.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/phool-pather-2025-11-24-17-02-49.jpg)
धर्मेंद्र ने 1960 में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें ब्रेकथ्रू 1966 की फिल्म 'फूल और पत्थर' से मिला, जिसमें उन्होंने मीना कुमारी के साथ एक्टिंग की थी. यह फिल्म बहुत बड़ी सक्सेस थी, और इसने धर्मेंद्र को स्टारडम तक पहुंचा दिया. इतने सालों में, धर्मेंद्र की फिल्मोग्राफी में शोले, राजा जानी, सीता और गीता, कहानी किस्मत की, यादों की बारात, चरस, आज़ाद और दिल्लगी जैसी आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हुईं, जिसमें एक एक्टर के तौर पर उनकी रेंज और वर्सेटिलिटी दिखाई गई. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस है. फिल्म इस दिसंबर में रिलीज होने वाली है. इस बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत भी लीड रोल में हैं, और इसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. यह इस साल दिसंबर में रिलीज होगी.
Bigg Boss 19: Malti Chahar ने Tanya Mittal को मारा जोरदार थप्पड़, इंटरनेट पर मचा बवाल
Heartbroken to hear about Dharam ji. His warmth, generosity and presence inspired generations of artists.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 24, 2025
The industry has lost a legend… and we’ve lost someone who shaped the very soul of our cinema.
Rest in peace, Dharam ji.
Om Shanti 🙏🏻
Growing up, Dharmendra ji was the hero every boy wanted to be…our industry’s original He-Man.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 24, 2025
Thank you for inspiring generations.
You’ll live on through your films and the love you spread. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/Vj6OzV20Xz
Strength wrapped in grace. Stardom wrapped in warmth. Heroism wrapped in a pure heart.
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) November 24, 2025
Thats the legacy of Dharam Paaji
To the world he was the He-Man. To those who knew him, he was pure warmth.
Rest In Power Dharam Paaji
ॐ शांति pic.twitter.com/sYGPHK0uCL
Deeply saddened to hear about the passing of Dharmendra ji…
— Jr NTR (@tarak9999) November 24, 2025
An era he defined can never be replaced and the warmth he brought to Indian cinema will stay with us forever.
My heartfelt condolences and prayers to the entire family.
Some people don’t just work in your life… they live in your heart. Dharam ji was one of them. It’s a void that can’t be described. My thoughts are with Sunny, Bobby, and the entire family… pic.twitter.com/xXzpyuZlm3
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) November 24, 2025
Years of memories and magic, on and off screen…thank you for everything, Dharam sir. My thoughts and prayers with the family. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/NHvsY09o0k
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) November 24, 2025
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/ananya-2025-11-24-16-42-15.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/kareenaaaaaa-2025-11-24-16-42-15.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/kapoor-2025-11-24-16-42-15.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/kareena-2025-11-24-16-42-15.jpg)
Tags : Dharmendra death | Dharmendra | dharmendra and hema malini | Dharmendra and Bobby Deol | Dharmendra age | Dharmendra Biopic
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)