Advertisment

Bigg Boss 19: Malti Chahar ने Tanya Mittal को मारा जोरदार थप्पड़, इंटरनेट पर मचा बवाल

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19 का फिनाले अब सिर्फ एक हफ्ते दूर है. वहीं शो में नॉमिनेशन टास्क में मालती चाहर अपना आपा खो बैठीं और तान्या मित्तल को जोरदार थप्पड़ मार दिया.

New Update
Malti Chahar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का फिनाले अब सिर्फ एक हफ्ते दूर है. वहीं इस हफ्ते शो में आखिरी नॉमिनेशन टास्क (Bigg Boss 19 Nomination Task) देखने को मिलेगा. हर बार की तरह इस टास्क के दौरान घरवालों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इसी दौरान मालती चाहर (Malti Chahar) अपना आपा खो बैठीं और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को जोरदार थप्पड़ मार दिया. जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, यूजर्स ने तेजी से अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं.

Advertisment

Bigg Boss 19: ग्लास धोने को लेकर अमाल और तान्या के बीच हुई जोरदार बहस

एक-दूसरे को सभी घरवालों ने किया नॉमिनेट

आपको बता दें शो के नए प्रोमो में बिग बॉस नोमिनेशन टास्क का एलान करते है. इस टास्क में वह सभी घरवालों को कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का मौका देते हैं.सभी ने अपने-अपने कारण बताते हुए एक-दूसरे को नॉमिनेट किया.  तान्या मित्तल, ओवरकॉन्फिडेंट लहजे में बिग बॉस से कहती हैं कि वह खुद को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट करना चाहती हैं. दूसरे कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, और प्रणित मोरे एक-एक कंटेस्टेंट्स का नाम बताते हैं.

मालती चाहर ने तान्या मित्तल को थप्पड़ क्यों मारा? (Malti Chahar Slap Tanya Mittal During Bigg Boss 19 Nomination Task)

Malti Chahar and Tanya Mittal

वहीं इस टास्क के दौरान तान्या मित्तल, मालती चाहर को बुलाकर स्टैम्प लेकर उनके पास जाती हैं. मालती को पहले से ही दूसरों से कुछ स्टैम्प मिल चुके होते हैं. लेकिन तान्या जानबूझकर अपने होंठों पर इंक का स्टैम्प लगाने का फैसला करती है. तान्या मालती के होठों पर स्टैप लगाते हुए (Malti Chahar Slap Tanya Mittal) कहती हैं "मैं सोचती हूं कि आप डिजर्व नहीं करती फिनाले तक जाना". इससे मालती को गुस्सा आ जाता है, जिसके कारण मालती उसे थप्पड़ मार देती है. बाकी घरवाले चौंक जाते हैं लेकिन हैरानी की बात है कि वे मालती चाहर का सपोर्ट करते हैं.

Bigg Boss 19: सलमान खान ने तान्या मित्तल का गेम प्लान किया बेनकाब

सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग (Internet reacts to Tanya malti fight)

Malti Chahar and Tanya Mitta

तन्या मित्तल के इस कदम ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. एक तरफ लोग कह रहे हैं कि तन्या ने मालती के साथ गलत किया, वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स का मानना है कि मालती ने इसे जरूरत से ज्यादा बड़े मुद्दे की तरह लिया है. एक नेटिजन ने लिखा, "बिग बॉस में अभी भी कोई लॉ नहीं है, ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, कोई एक्शन नहीं लिया गया, एक कंटेस्टेंट के तौर पर टास्क पर हाथ उठाना बहुत सीरियस क्राइम है, सही एक्शन लेने की ज़रूरत है." एक नेटिज़न ने लिखा, "उनमें से कोई भी गलत नहीं था. यह एक मिसअंडरस्टैंडिंग थी. तान्या ने यह भी कहा कि उसने अपने होंठ बंद कर लिए थे इसलिए वह यह समझ गई".

बिग बॉस से बाहर हुई कुनिका सदानंद  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुनिका सदानंद फिनाले से ठीक दो हफ्ते पहले बिग बॉस 19 से बाहर हो गई हैं. उनकी इविक्शन के बाद अब शो में आठ कंटेस्टेंट—गौरव खन्ना, मालती चाहर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे और अशनूर कौर फिनाले की रेस में बने हुए हैं.

Tanya Mittal: तान्या मित्तल की लव स्टोरी बनी चर्चा का विषय, दोस्त नीलम गिरी ने खोल दिया बड़ा राज

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. मालती चाहर ने तान्या मित्तल को थप्पड़ क्यों मारा? (Why did Malti Chahar slap Tanya Mittal?)

नॉमिनेशन टास्क के दौरान गरमागरम बहस में मालती चाहर अपना आपा खो बैठीं और तान्या मित्तल को थप्पड़ मार दिया. टास्क के तनाव को इसकी वजह माना जा रहा है.

2. यह घटना कब हुई? (When did the incident take place?)

यह घटना बिग बॉस 19 के फिनाले से एक हफ्ते पहले वाले नॉमिनेशन टास्क में हुई.

3. क्या इस घटना का वीडियो वायरल हुआ? (Has the video of the incident gone viral?)

हाँ, शो का यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ सामने आईं.

4. क्या तान्या मित्तल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है? (Has Tanya Mittal responded to the incident?)

शो के एपिसोड के मुताबिक, तान्या ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

5. दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया रही? (What are the public reactions?)

सोशल मीडिया पर दर्शक दो तरफ बंट गए हैं कुछ लोग मालती को गलत ठहरा रहे हैं, जबकि कई लोग इसे तान्या की गलती या ओवररिएक्शन बता रहे हैं.

Tags : 'Bigg Boss 19 | Bigg boss 19 promo | Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal 

Advertisment
Latest Stories