Advertisment

Ikkis: 'इक्कीस' में Dharmendra की परफॉर्मेंस पर फिदा हुए Anil Sharma

ताजा खबर: Ikkis: फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने ‘इक्कीस’ में धर्मेंद्र की दमदार परफॉर्मेंस की जमकर सराहना की. इसके साथ- साथ उन्होंने अगस्त्य नंदा के अभिनय की भी खुलकर तारीफ की.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Anil Sharma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ikkis: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) अब 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.हाल ही में मुंबई में फिल्म की एक खास स्पेशल स्क्रीनिंग (Ikkis special screening) आयोजित की गई, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की.इस मौके पर फिल्ममेकर अनिल शर्मा भी मौजूद रहे.अनिल शर्मा ने ‘इक्कीस’ में धर्मेंद्र की दमदार परफॉर्मेंस की जमकर सराहना की. इसके साथ- साथ उन्होंने  अगस्त्य नंदा के अभिनय की भी खुलकर तारीफ की.

Advertisment

Ikkis: Dharmendra की याद में रखी जाएगी 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग

अनिल शर्मा ने की इक्कीस में धर्मेंद्र की परफॉर्मेंस की तारीफ (Anil Sharma heaps praise on Dharmendra performance in Ikkis)

स्क्रीनिंग के बाद, अनिल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का अपना रिव्यू शेयर किया और धर्मेंद्र की परफॉर्मेंस की तारीफ की. मंगलवार को, अनिल ने X पर इक्कीस से धर्मेंद्र का एक पोस्टर शेयर किया.इसके साथ ही, उन्होंने दिवंगत दिग्गज एक्टर के काम की तारीफ़ करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा, जिसमें लिखा था, “कल धरम जी की आखिरी फ़िल्म देखी… बहुत दिल को छू गया.उन्हें नम आंखों से देखा… क्या रोल था, क्या परफ़ॉर्मर था.वह हमें इज़्ज़त, गहराई और कभी न भूलने वाली ग्रेस के साथ छोड़ गए हैं”.

अनिल शर्मा ने किया अगस्त्य नंदा का खास ज़िक्र

Anil Sharma

अनिल शर्मा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “पूरी इक्कीस टीम को दिल से बधाई. मेकर्स, टेक्नीशियंस और हर एक्टर जिन्होंने इस ट्रिब्यूट को बनाने में मदद की.धर्मेंद्र  हमेशा ज़िंदा रहेंगी.अगस्त्य नंदा का खास ज़िक्र उन्होंने बहुत अच्छा परफॉर्म किया”.

Aamir Khan: आमिर खान को मिली थी जान से मारने की धमकी, भांजे इमरान ने खोला राज

कब हुआ धर्मेंद्र का निधन? (When did Dharmendra die?)

dharmendraबता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में  निधन हो गया हैं. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ (Dharmendra Death Reason) रहे थे. उन्होंने जुहू में अपने घर पर आखिरी सांस ली, जहां ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के चुपके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके लिए उनकी बहुत आलोचना हुई.

Love & War: 'लव एंड वॉर' हुई पोस्टपोन, 'रामायण' के निर्माताओं की बढ़ी चिंता

किस दिन रिलीज होगी 'इक्कीस'? (When will 'ikkis' release?)

ikkis

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की प्रेरक सच्ची कहानी बताती है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान असाधारण साहस का परिचय दिया था. इक्कीस में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (arun khetarpal) का किरदार निभाएंगे. सिमर भाटिया फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. फिल्म के अन्य कलाकार जैसे जयदीप अहलावत, समीर भाटिया और सिकंदर खेर भी नजर आ रहे हैं. फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Aviva Baig: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से की सगाई

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. फिल्म ‘इक्कीस’ किस बारे में है? (What is the film Ikkis about?)

A. ‘इक्कीस’ एक इमोशनल और सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है, जो मानवीय रिश्तों, संघर्ष और जीवन के अहम पहलुओं को दर्शाती है.

Q2. धर्मेंद्र की यह कौन-सी फिल्म है? (Is Ikkis Dharmendra’s last film?)

A. ‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जो उनके निधन के बाद रिलीज़ हो रही है.

Q3. अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र की परफॉर्मेंस को लेकर क्या कहा? (What did Anil Sharma say about Dharmendra’s performance?)

A. अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र की एक्टिंग को बेहद सशक्त, भावनात्मक और दिल को छू लेने वाली बताया है.

Q4. अनिल शर्मा ने अगस्त्य नंदा के अभिनय पर क्या प्रतिक्रिया दी? (Did Anil Sharma praise Agastya Nanda as well?)

A. उन्होंने अगस्त्य नंदा की भी तारीफ करते हुए कहा कि उनकी परफॉर्मेंस फिल्म में गहराई जोड़ती है.

Q5. ‘इक्कीस’ कब रिलीज़ हो रही है? (When will Ikkis be released in theatres?)

A. फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

Tags : Anil Sharma news | Dharmendra | IKKIS | Ikkis Release Date | IKKIS MOVIE Review | Ikkis Movie | Directed Anil Sharma 

Advertisment
Latest Stories