Advertisment

Pratik Gandhi और Yami Gautam की फिल्म Dhoom Dhaam का ट्रेलर आउट

ताजा खबर: यामी गौतम और प्रतीक गांधी फिल्म 'धूम धाम' में नजर आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म 'धूम धाम' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं. 

New Update
 Dhoom Dhaam
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'धूम धाम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ प्रतीक गांधी ने मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस बीच अब मेकर्स ने फिल्म 'धूम धाम' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं. 

सस्पेंस से भरपूर हैं फिल्म का ट्रेलर

आपको बता दें फिल्म 'धूम धाम' का ट्रेलर एक नवविवाहित जोड़े के रोमांचकारी कारनामों की झलक दिखाता है, जिसका किरदार यामी गौतम और प्रतीक गांधी ने निभाया है जो एक दूसरे से पूरी तरह विपरीत हैं. उनकी शादी की रात एक अप्रत्याशित मोड़ लेती है जब दरवाजे पर अचानक दस्तक उनकी शाम को बदल देती है. तबाही और अप्रत्याशित रोमांस से भरपूर यह पागलपन भरी प्रेम कहानी आपके लिए वैलेंटाइन डे पर एक बेहतरीन समय बिताने के लिए है.

फैंस ने जाहिर की प्रतिक्रिया

वहीं फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'लंबे समय बाद ऐसी कॉमेडी फिल्म देखने को मिलेगी. ट्रेलर के बाद हम बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं'. एक अन्य फैन  ने लिखा, 'ये दोनों ही एक्टर्स बेहतरीन हैं और इनकी कॉमेडी भी अच्छी है. ट्रेलर ने उम्मीदें बढ़ा दी हैं'. एक ने लिखा, 'एजाज खान ने भी चार चांद लगा दिए'.

यामी गौतम ने फिल्म धूम धाम को लेकर शेयर किए अपने विचार

वहीं फिल्म धूम धाम को लेकर यामी गौतम घर ने कहा, "कोयल ने बिना किसी ढीठ या दबंग या ऐसा कुछ भी जो आपने पहले स्क्रीन पर देखा है, सामान्य 'दुल्हन' स्टीरियोटाइप को चुनौती दी है. मुझे यकीन है कि आज बहुत सी लड़कियां उससे जुड़ेंगी. मुझे धूम धाम के लिए यह भूमिका निभाने में बहुत मजा आया. यह फ़िल्म एक जंगली, अप्रत्याशित सवारी है और मैं इस वेलेंटाइन डे पर नेटफ्लिक्स पर इस यात्रा पर दर्शकों के साथ जुड़ने का इंतजार नहीं कर सकता".

फिल्म को लेकर बोले प्रतीक गांधी

फिल्म धूम धाम में वीर की भूमिका निभाने वाले प्रतीक गांधी ने कहा, "वीर की भूमिका निभाना मेरे लिए एक ताजा अनुभव था. मुझे यह भूमिका निभाना बहुत पसंद आया क्योंकि यह कोई आम रोमांटिक कॉमेडी हीरो नहीं है. वह भरोसेमंद, कमजोर है और सबसे अप्रत्याशित परिस्थितियों में फंस जाता है. कुछ गंभीर हंसी, अराजकता और कुछ ऐसे पलों की अपेक्षा करें जो आपके दिल को छू लें और मैं दर्शकों के लिए 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर यह सब अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं".

14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर  रिलीज होगी फिल्म धूम धाम

ऋषभ सेठ द्वारा निर्देशित, B62 स्टूडियो के आदित्य धर और लोकेश धर और जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित, धूम धाम नवविवाहित कोयल और वीर की कहानी पर आधारित है. इसमें प्रतीक बब्बर और एजाज खान भी हैं. फिल्म 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

Read More

Hari Hara Veera Mallu के मेकर्स ने Bobby Deol का पोस्टर किया शेयर

Sonu Nigam ने किशोर कुमार, अलका याग्निक को पद्म पुरस्कार नहीं मिलने पर जताया अफसोस

संन्यास लेने के बाद क्या फिल्मों में वापसी करेंगी Mamta Kulkarni?

Birthday Special: इस फिल्म से Shreyas Talpade को मिली थीं शोहरत

 

 

 

Advertisment
Latest Stories