/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/120-bahadur-2025-11-18-10-41-26.jpg)
120 Bahadur: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' रिलीज से पहले ही सुर्खियों और विवादों का हिस्सा बनी हुई है. वहीं विवादों के बीच अब पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' (120 Bahadur) का नाम बदलने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. सुनवाई के दौरान अदालत ने याचिकाकर्ता से सवाल किए और उन्हें याद दिलाया कि यह फिल्म उन सभी 120 सैनिकों को सम्मानित करने के लिए है जिन्होंने रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई में लड़ाई लड़ी थी.
120 Bahadur: देशभर के रक्षा थिएटर्स में पहली बार दिखाई जाएगी ‘120 बहादुर’
अदालत ने खारिज की याचिका (Punjab And Haryana HC Reject Plea)
दरअसल, '120 बहादुर' का नाम बदलकर "120 वीर अहीर" करने की मांग वाली याचिका पर सोमवार, 17 नवंबर 2025 को अदालत में सुनवाई हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने कहा, "आप इस बात (Punjab And Haryana HC Reject Plea) को लेकर इतने संवेदनशील क्यों हैं कि फिल्म का नाम क्या होना चाहिए, क्या फिल्म का नाम फलां होना चाहिए? सैनिकों की बहादुरी उस तीन घंटे या ढाई घंटे की फिल्म में दिखाई जाएगी".
फिल्म के निर्माता ने कहीं ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/120-bahadur-2025-11-18-10-34-50.jpg)
वहीं एक्सेल एंटरटेनमेंट (फिल्म के निर्माता) की ओर से वकील अभिनव सूद ने अदालत को यह भी बताया कि CBFC(केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) और रक्षा मंत्रालय, दोनों ने फिल्म को मंजूरी दे दी है. उन्होंने जनहित याचिका को समय से पहले का बताया और दावा किया कि यह केवल तीन मिनट के ट्रेलर पर आधारित है. उन्होंने अदालत को यह भी आश्वासन दिया कि फिल्म के क्रेडिट और कथा में सभी 120 सैनिकों का उल्लेख किया जाएगा.
1962 के प्रसिद्ध रेजांग ला युद्ध से प्रेरित हैं फिल्म (The film is inspired by the famous Rezang La battle of 1962)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/120-bahadur-news-2025-11-18-10-34-50.jpg)
1962 के प्रसिद्ध रेजांग ला युद्ध से प्रेरित फिल्म 120 भारतीय सैनिकों की अद्भुत कहानी कहती है, जिन्होंने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भारी दुश्मन सेना का बहादुरी से सामना करते हुए अपनी स्थिति की रक्षा की. फिल्म में फरहान अख्तर, मेजर शैतान सिंह भाटी, परमवीर चक्र की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक निडर नेता थे, जिन्होंने अपने साथियों के साथ, भारत के सैन्य इतिहास के सबसे वीरतापूर्ण अध्यायों में से एक में भारी बाधाओं के बावजूद डटे रहे.
21 नवंबर को रिलीज होगी '120 बहादुर' (120 Bahadur will be released on November 21)
फिल्म सुमित अरोड़ा और राजीव जी. मेनन द्वारा लिखित और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा द्वारा निर्मित है. फरहान के अलावा, फिल्म में आशुतोष शुक्ला, अतुल सिंह, बृजेश कर्णवाल, देवेंद्र अहिरवार, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप और साहिब वर्मा भी हैं. फिल्म का गीत अमित त्रिवेदी द्वारा रचित है. फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का रोल निभा रहे हैं, जबकि राशि खन्ना एक खास स्पेशल रोल में नज़र आएंगी यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. “120 बहादुर” क्या है? (What is “120 Bahadur”?)
“120 बहादुर” फरहान अख्तर की आगामी फिल्म है, जो रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई में लड़ने वाले 120 सैनिकों की बहादुरी पर आधारित है.
2. फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है? (Who is directing the film?)
फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस के तहत फिल्म बनाई जा रही है; निर्देशक का नाम जल्द घोषित किया जा सकता है.
3. फिल्म को लेकर विवाद क्यों हुआ? (Why was there controversy around the film?)
कुछ लोगों ने फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताकर इसे बदलने की मांग की थी.
4. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने क्या कहा? (What did the Punjab & Haryana High Court say?)
हाईकोर्ट ने नाम बदलने की याचिका खारिज कर दी और कहा कि फिल्म 120 वीर सैनिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से बनाई जा रही है.
5. क्या यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है? (Is the film based on a true story?)
हाँ, यह रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है, जहाँ 120 भारतीय सैनिकों ने असाधारण साहस दिखाया था.
Tags : Farhan Akhtar film | 120 Bahadur Official Teaser | Film 120 Bahadur Cast | Film 120 Bahadur | 120 Bahadur Trailer | THE MUSIC ALBUM LAUNCH OF 120 BAHADUR
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)