/mayapuri/media/media_files/2025/04/26/1HQdBX5H5A53FoVQa3KA.jpg)
ताजा खबर: Dia Mirza special:बॉलीवुड की खूबसूरत और दिलों को जीत लेने वाली अदाकारा दिया मिर्ज़ा (Dia Mirza) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ (Dia Mirza Debut Film) से की थी. उनकी मासूमियत और खूबसूरती ने उन्हें रातों-रात लोगों का क्रश बना दिया. इससे पहले दिया मॉडलिंग की दुनिया में सक्रिय थीं और उन्होंने लिप्टन, वॉल्स आइसक्रीम, इमामी जैसे कई बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन किए. 2000 में वह मिस इंडिया प्रतियोगिता में सेकेंड रनर अप रहीं और फिर मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम किया.
निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए
लेकिन जहां दिया का प्रोफेशनल सफर काफ़ी चमकदार रहा, वहीं उनकी निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. दिया मिर्ज़ा के माता-पिता ( Dia Mirza parents) का तलाक तब हुआ जब वह सिर्फ 5 साल की थीं. उनके जैविक पिता फ्रैंक हैंडरिच एक जर्मन कलाकार थे और मां ( Dia Mirza Mother)दीपा एक बंगाली इंटीरियर डिज़ाइनर थीं. दिया अपने पिता से बेहद जुड़ी हुई थीं और उन्हें हीरो मानती थीं.एक इंटरव्यू में दिया ने बताया था कि उन्होंने अपने माता-पिता को कभी झगड़ते नहीं देखा और उन्हें हमेशा परफेक्ट कपल माना. तलाक के बाद वह हफ्ते के दिनों में मां के साथ रहतीं और वीकेंड्स में पिता ( dia mirza father) से मिलने जातीं. एक बार पिता के गुस्से में डांटने पर दिया नाराज होकर घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां चली गई थीं. जब उनके पिता को इसका पता चला, तो उन्होंने वादा किया कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेंगे.
माँ ने की दूसरी शादी
दिया (dia mirza family) की जिंदगी में बड़ा बदलाव तब आया जब उनकी मां ने हैदराबादी मुस्लिम अहमद मिर्ज़ा से शादी की. अब दिया को एक यूरोपियन परिवार से एक पारंपरिक मुस्लिम घर में ढलना पड़ा. हालांकि उन्होंने अपने सौतेले पिता को शुरू में यह स्पष्ट कर दिया था कि वह कभी उनके जैविक पिता की जगह नहीं ले सकते. लेकिन जब 9 साल की उम्र में दिया के पिता का निधन हुआ, तब अहमद मिर्ज़ा ने उस खालीपन को भर दिया और एक दोस्त जैसे उनके साथ हो गए.
इसी रिश्ते की गहराई को समझते हुए, दिया मिर्ज़ा ने मिस इंडिया प्रतियोगिता के समय अपने सौतेले पिता का सरनेम ‘मिर्ज़ा’ अपनाया. एक पुराने इंटरव्यू में दिया ने कहा, "हमारे रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी. समय के साथ मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने जीवन के कई साल उनके साथ बिताए हैं और वह मेरे लिए पिता जैसे हो गए हैं.इसलिए मैंने उनका सरनेम अपनाया."आज दिया मिर्ज़ा (Actress Dia Mirza)सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने अपने जीवन की चुनौतियों को मजबूती से स्वीकार किया और एक नई पहचान बनाई.
Read More
Controversy On Movies: सिर्फ 'फुले' नहीं, इन फिल्मों ने भी विवादों में घेरा, देखिए पूरी लिस्ट
Kesari 2 के लेखक पर लगा कॉपी करने का आरोप, यूट्यूबर ने पेश किए ठोस सबूत
The Family Man 3:Jaideep Ahlawat ने खोले राज, इस दमदार एक्टर की एंट्री सीज़न 3 में तय
Sharmin Segal:क्या Heeramandi की आलमज़ेब उर्फ़ शार्मिन सहगल बनने वाली हैं माँ? जानिए सच