Advertisment

Karan Johar का मजाक या तारीफ? अंबानी स्कूल इवेंट में Kareena Kapoor को बताया ‘कार्बी डॉल’

ताजा खबर: मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव गुरुवार, 18 दिसंबर को बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे...

New Update
Karan Johar Kareena Kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव गुरुवार, 18 दिसंबर को बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपने बच्चों के साथ स्कूल पहुंचे. इस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और करण जौहर (karan johar) की मजेदार नोकझोंक ने, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisment

Read More: गोविंद निहलानी: जिनकी फिल्मों ने समाज को आईना दिखाया

स्कूल फंक्शन में साथ बैठे दिखे करीना-करण

kareena kapoor and Karan Johar enjoys samosa and Wrap at their kids annual day In Ambani International School

करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान (taimoor ali khan) इसी स्कूल में पढ़ते हैं. वहीं करण जौहर के जुड़वां बच्चे यश और रूही भी इसी स्कूल के स्टूडेंट हैं. यही वजह रही कि दोनों सितारे फंक्शन में एक साथ बैठे नजर आए. करण जौहर ने इस दौरान करीना का एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (kareena instagram) पर शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर खूब ध्यान खींचा.

समोसा खाते दिखीं बेबो

वीडियो में करीना कपूर बड़े ही आराम से स्कूल फंक्शन के दौरान समोसा खाते हुए नजर आ रही हैं. इसी पर चुटकी लेते हुए करण जौहर कहते हैं,“जो लोग सोचते हैं कि करीना डाइट पर हैं, वो ये वीडियो जरूर देख लें. करीना कपूर स्कूल फंक्शन में बड़ा सा समोसा खाते हुए.”इसके बाद करण ने हंसते हुए करीना को ‘कार्बी डॉल’ कह दिया और बोले,“मुझे तुम पर गर्व है बेबो, तुम मेरी कार्बी डॉल हो. तुम ऐसे ही अच्छी लगती हो.”

Read More: छोटे पर्दे की अर्चना से बड़े पर्दे की स्टार बनीं अंकिता लोखंडे

करीना का रिएक्शन हुआ वायरल

Kareena Kapoor Khan Sizzles in a Leopard Look

करण की इस बात पर करीना कपूर पहले तो उन्हें गुस्से से घूरती हैं, लेकिन फिर बिना किसी परवाह के अपना समोसा एंजॉय करती रहती हैं. जब करण डाइट का जिक्र करते हैं, तो करीना तुरंत जवाब देती हैं,“नहीं, मैं डाइट पर नहीं हूं.”करीना का यह बेबाक अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.

बेबो ने भी ली मजेदार चुटकी

Kareena Kapoor Khan | Dining with the Kapoors, Early Life, Family, Debut,  Notable Films, & Awards | Britannica

करण जौहर का यह मजाक शायद करीना को थोड़ा चुभ गया, लेकिन उन्होंने भी इसका जवाब बेहद मजेदार तरीके से दिया. करीना ने उसी फंक्शन से करण जौहर की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसमें करण किसी रैप या फूड आइटम को खाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ करीना ने कैप्शन लिखा,“करण भी खाते हैं.”करीना का यह जवाब सोशल मीडिया यूज़र्स को खूब हंसा रहा है.अंबानी स्कूल के इस एनुअल फंक्शन में सिर्फ करीना और करण ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां नजर आईं. इनमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान और गौरी खान, शाहिद कपूर, फराह खान और विद्या बालन (Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, ShahRukh Khan and Gauri Khan, Shahid Kapoor, Farah Khan and Vidya Balan) जैसे सितारे शामिल थे.

Read More: दो नाकाम शादियों के बाद फिर स्वयंवर करेंगी Rakhi Sawant?

FAQ

Q1. करीना कपूर और करण जौहर किस इवेंट में साथ नजर आए?

Ans: दोनों धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव (एनुअल फंक्शन) में साथ नजर आए.

Q2. यह स्कूल फंक्शन कब आयोजित हुआ था?

Ans: यह वार्षिक उत्सव गुरुवार, 18 दिसंबर को मुंबई में आयोजित हुआ.

Q3. करीना कपूर के कौन-कौन से बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं?

Ans: करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं.

Q4. करण जौहर के बच्चे कौन हैं जो इसी स्कूल में पढ़ते हैं?

Ans: करण जौहर के जुड़वां बच्चे यश और रूही भी इसी स्कूल के छात्र हैं.

Q5. करण जौहर ने करीना कपूर को ‘कार्बी डॉल’ क्यों कहा?

Ans: करण जौहर ने मज़ाकिया अंदाज़ में करीना को ‘कार्बी डॉल’ कहा, जब वह स्कूल फंक्शन में समोसा खाते हुए नजर आईं.

Read More: वाराणसी रेलवे स्टेशन की सफाई से प्रभावित हुए Anupam Kher, बोले— ‘स्वच्छ भारत अब ...’

Advertisment
Latest Stories