/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/priyanka-chopra-2025-11-01-12-28-22.png)
ताजा खबर: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस हर साल की तरह इस बार भी हैलोवीन सेलिब्रेशन में पूरे दिल से शामिल हुए. लेकिन इस बार सबकी नज़रें प्रियंका या निक पर नहीं, बल्कि उनकी प्यारी बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस पर टिक गईं. मालती ने ‘स्पूकी घोस्ट प्रिंसेस’ का लुक अपनाकर फैंस के दिलों पर राज कर लिया.
Read More: जीतेंद्र कुमार को मिला ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2025’?
प्रियंका और निक ने शेयर कीं तस्वीरें
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/priyanka-chopra-photos1234-2025-11-01-11-15-19.jpg)
प्रियंका और निक दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हैलोवीन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कीं. तस्वीरों में तीनों परिवार के सदस्य बेहद प्यारे लग रहे हैं.मालती सफेद घोस्ट प्रिंसेस ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं — उनके छोटे से चेहरे की मासूम मुस्कान और चमकती आंखों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.निक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा —“मम्मा और मैं घर पहुंच गए, बस वक्त पर अपने स्पूकी सीजन का मजा लेने के लिए अपनी घोस्ट प्रिंसेस के साथ. हैप्पी हैलोवीन सभी को!”वहीं प्रियंका ने लिखा —“हम ठीक वक्त पर घर लौट आए, ताकि मालती के साथ ट्रिक ऑर ट्रीट कर सकें. घोस्ट प्रिंसेस की ओर से हैप्पी हैलोवीन!”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/priyanka-chopra-photos-12345-2025-11-01-11-15-19.jpg)
Read More: भूल भुलैया 4’ में नई मंजुलिका की एंट्री, विद्या बालन-तब्बू हुईं आउट?
फैंस बोले – ‘क्यूटेस्ट गोस्ट एवर!’
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/priyanka-chopra-photos-123-2025-11-01-11-15-19.jpg)
जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं, कमेंट सेक्शन में प्यार की बौछार शुरू हो गई.एक यूजर ने लिखा – “This is the cutest ghost ever!”दूसरे ने कहा – “मालती बिल्कुल अपनी मम्मी जैसी लग रही है.”कुछ फैंस ने निक और प्रियंका की बॉन्डिंग की भी तारीफ की और लिखा – “This is what family goals look like!”
प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/bin/entry/fe3/720x864,85/1967288/image-971392.webp)
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका इन दिनों हॉलीवुड में लगातार सफलता की नई ऊंचाइयां छू रही हैं.
वो जल्द ही अमेज़न प्राइम की सुपरहिट सीरीज ‘Citadel Season 2’ में फिर से नादिया सिंह के रोल में नजर आएंगी.
इसके अलावा, उनकी अगली फिल्म ‘The Bluff’ में वह 19वीं सदी की कैरेबियन समुद्री डाकू के रूप में दिखेंगी.
साथ ही, प्रियंका एस. एस. राजामौली की अगली मेगा-प्रोजेक्ट में महेश बाबू के साथ काम करने जा रही हैं, जो भारतीय सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा ग्लोबल प्रोजेक्ट बताया जा रहा है.
Read More: प्रणीत मोरे का आरोप — फरहाना भट्ट ने फुटेज के लिए बसीर अली के साथ बनाया ‘लव एंगल’?
FAQ
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने कहां मनाया हैलोवीन 2025?
दोनों ने अपनी बेटी मालती के साथ घर पर फैमिली सेलिब्रेशन किया.
मालती मेरी जोनस ने हैलोवीन पर कौन-सा लुक अपनाया था?
मालती ने प्यारा सा ‘घोस्ट प्रिंसेस’ लुक अपनाया था.
प्रियंका और निक की शादी कब हुई थी?
दोनों की शादी दिसंबर 2018 में जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में हुई थी.
प्रियंका और निक की बेटी मालती कब पैदा हुई थी?
मालती का जन्म साल 2022 में सरोगेसी के जरिए हुआ था.
निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा?
“हम घर पहुंचे, बस वक्त पर अपनी घोस्ट प्रिंसेस के साथ स्पूकी सीजन एंजॉय करने के लिए.”
Read More: अजय देवगन और रकुल प्रीत की जोड़ी ने इस गाने में मचाया धमाल!
Priyanka Chopra News | Priyanka Chopra Movie | Daughter Malti Marie | Nick Jonas
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)