/mayapuri/media/media_files/2025/07/26/border-2-diljit-dosanjh-2025-07-26-12-22-22.jpeg)
Diljit Dosanjh Wraps Up Border 2: जेपी दत्ता (JP Dutta) की फिल्म बॉर्डर (Border) का सीक्वल का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के साथ- साथ वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) भी नजर आएंगे. वहीं अब दिलजीत दोसांझ ने फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने इस पल का जश्न एक प्यारी सी खुशी के साथ मनाया. दिलजीत ने अपने सह-कलाकारों वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ- साथ पूरी फिल्म टीम को लड्डू खिलाए और सेट पर खुशियां मनाईं.
बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी होने का जश्न मनाते दिखे दिलजीत दोसांझ
आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने बॉर्डर 2 की शूटिंग आधिकारिक तौर पर पूरी कर ली है. इस अवसर को मधुर और पारंपरिक तरीके से मनाते हुए दिलजीत ने अपने सह-कलाकारों वरुण धवन, अहान शेट्टी, निर्देशक अनुराग सिंह और फिल्म की बाकी टीम को लड्डू बांटकर जश्न मनाया. यह जश्न पंजाब में मनाया गया, जहां फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हुई थी.
शहीद निर्मल जीत सिंह सेखों जी की भूमिका निभाएंगे दिलजीत
शेयर की गई वीडियो में दिलजीत सेट पर मौजूद बच्चों को लड्डू बांटते हुए दिखाई देते हैं, जो उन्हें पाकर खुशी से नाच उठते हैं. वीडियो के अंत में दिलजीत अपनी कार में बैठे दिखाई देते हैं, जिन्हें बाहर प्रशंसकों और क्रू मेंबर्स का हुजूम उमड़ पड़ता है और वे सभी उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, "बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी. फिल्म में शहीद निर्मल जीत सिंह सेखों जी की भूमिका निभाने का मौका मिला".
कौन थे शहीद निर्मल जीत सिंह सेखों
बता दें कि फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों भारतीय सैन्य इतिहास में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान श्रीनगर एयरबेस की वीरतापूर्ण रक्षा के लिए उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. सेखों ने अकेले ही दुश्मन के विमानों का मुकाबला किया और उन्हें उनकी बेजोड़ बहादुरी के लिए याद किया जाता है.
दिलजीत के बॉर्डर 2 से बाहर होने पर उड़ी थी अफवाहें
दरअसल, दिलजीत दोसांझ हाल ही में बॉर्डर 2 की भारत में शूटिंग में शामिल हुए थे, जबकि उनके बहिष्कार की लगातार मांग हो रही थी. वह अपनी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवादों में भी रहे, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर के साथ काम किया था.कई अफवाहें थीं कि विवाद के कारण बॉर्डर 2 में दिलजीत को रिप्लेस कर दिया जाएगा. हालाँकि, दिलजीत ने इस महीने की शुरुआत में युद्ध फिल्म की शूटिंग का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर करके इन दावों को खारिज कर दिया.
23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'
बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. बॉर्डर 2, 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का आगामी सीक्वल है.
Tags : Diljit Dosanjh net worth | diljit dosanjh new controversy | Diljit Dosanjh news | diljit dosanjh news today | border 2 film | border 2 film hindi | Border 2 Announcement video | Ahan Shetty interview
Read More
Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध की गाथा सुनाती बॉलीवुड की ये फिल्में
Anupam Kher ने 'Saiyaara' की सफलता पर जताई खुशी, कहा- 'एक अच्छी फिल्म हमेशा अपनी जगह बना लेती है'