Advertisment

Diljit की पंजाब 95 बिना किसी कट के इंटरनेशल सिनेमाघरों में होगी रिलीज

ताजा खबर: दिलजीत दोसांझ की पंजाब 95 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन भारत में नहीं. वहीं अब निर्माताओं ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज करने का फैसला किया.

New Update
diljit
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पंजाबी एक्टर- सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय अपनी फिल्म 'पंजाब 95' (Punjab 95) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं फिल्म पंजाब 95 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन भारत में नहीं. काफी देरी के बाद निर्माताओं ने भारत में फिल्म रिलीज न करके इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज करने का फैसला किया.

भारत में रिलीज नहीं फिल्म पंजाब 95

आपको बता दें मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म पिछले कई महीनों से विवादों का विषय बनी हुई है. हनी त्रेहन द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला के बैनर RSVP मूवीज़ द्वारा निर्मित पंजाब 95 फिलहाल भारत में रिलीज़ नहीं होगी. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CFBC) के साथ विवाद के बाद फिल्म को स्थगित कर दिया गया था. वहीं कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि CBFC ने टाइटल में बदलाव के साथ करीब 120 कट लगाने को कहा है. हालांकि, अब यह फिल्म बिना किसी कट के वैश्विक स्तर पर रिलीज होने वाली है.

फिल्म का टीजर किया गया रिलीज

शुक्रवार शाम को दिलजीत ने फिल्म का एक टीजर शेयर किया. टीजर की शुरुआत अर्जुन रामपाल के किरदार से होती है, जो कहता है, “पंजाब का इतिहास देखिए, सर. चाहे नदियों पर विवाद हो या ऑपरेशन ब्लूस्टार, इंदिरा गांधी की हत्या हो या 1984 के दंगे, राष्ट्रपति शासन से लेकर मुख्यमंत्री की हत्या और अब... पंजाब क्यों पीड़ित है?”टीज़र में दिलजीत दोसांझ को दिखाया गया है, जो सिख अधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की भूमिका निभा रहे हैं और सुखदेव सिंह के लापता होने की जांच कर रहे हैं. दोसांझ अपनी जान जोखिम में डालकर तस्वीरें खींचते और सुखदेव के लापता होने के मामले को सुलझाने के लिए सुराग तलाशते नजर आते हैं.

जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है फिल्म पंजाब 95

Diljit Dosanjh Starerr Jaswant Singh Khalra Biopic Makers Move Bombay High  Court Against Cbfc For This Reason - Amar Ujala Hindi News Live - Jaswant  Singh Khalra:बायोपिक को नहीं मिल रहा सर्टिफिकेट,

यह फिल्म जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा 25,000 गैरकानूनी हत्याओं, गायब होने और गुप्त दाह संस्कारों का पर्दाफाश किया था. कथित तौर पर फिल्म में उसी पुलिस बल द्वारा उनके अपहरण, यातना और हत्या से पहले न्याय के लिए उनकी लड़ाई को दिखाया जाएगा. कथित तौर पर छह पुलिस अधिकारियों को इस अपराध के लिए दोषी ठहराया गया था.

Read More

अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म Azaad ने किया इतना कलेक्शन

नंदमुरी तारक रामाराव की पुण्यतिथि पर Junior NTR ने दी श्रद्धांजलि

कंगना रनौत की फिल्म Emergency ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Aman Jaiswal की सड़क हादसे में मौत, ऑडिशन देने जा रहे थे एक्टर

Advertisment
Latest Stories