/mayapuri/media/media_files/2025/01/24/X1yXtJ6omYhl8jKM47nI.jpg)
पंजाबी सिंगर- एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंजाब 95' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म को फिलहाल देरी का सामना करना पड़ रहा हैं. फिल्म 7 फरवरी को भारत को छोड़कर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया. वहीं अब दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म 'पंजाब 95' की रिलीज जल्द ही होने वाली है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.
दिलजीत दोसांझ ने लिखी ये बात
आपको बता दें दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "आज या कल, सच्चाई आखिरकार सामने आ ही जाएगी. इस सच्चाई को सामने आने से कोई नहीं रोक सकता. मुझे विश्वास है कि ईश्वर के आशीर्वाद से कोई रास्ता निकलेगा और यह कहानी दुनिया के साथ साझा की जाएगी".
दिलजीत दोसांझ ने शेयर की थी स्टोरी
इससे पहले, दिलजीत दोसांझ और निर्माता हनी त्रेहान ने इंस्टाग्राम पर रिलीज में देरी की खबर साझा की थी. दोनों ने संयुक्त बयान में लिखा, "हमें खेद है और हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण फिल्म पंजाब ’95 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी". बता दें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CFBC) के साथ विवाद के बाद फिल्म को स्थगित कर दिया गया था. सीबीएफसी ने शुरू में फिल्म में 120 कट का सुझाव दिया था, जो मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है.
मेकर्स द्वारा रिलीज किया जा चुका हैं फिल्म पंजाब 95 का टीजर
ਪੰਜਾਬ ‘95
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) January 18, 2025
Releases in Cinemas Internationally Only
On 7th February #ChallengetheDarkness 🪔
Full Movie, No Cuts pic.twitter.com/kBkB3KIma5
वहीं 17 जनवरी 2025 को दिलजीत दोसांझ ने फिल्म पंजाब 95 का एक टीजर शेयर किया. टीजर की शुरुआत अर्जुन रामपाल के किरदार से होती है, जो कहता है, “पंजाब का इतिहास देखिए, सर. चाहे नदियों पर विवाद हो या ऑपरेशन ब्लूस्टार, इंदिरा गांधी की हत्या हो या 1984 के दंगे, राष्ट्रपति शासन से लेकर मुख्यमंत्री की हत्या और अब... पंजाब क्यों पीड़ित है?”टीज़र में दिलजीत दोसांझ को दिखाया गया है, जो सिख अधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की भूमिका निभा रहे हैं और सुखदेव सिंह के लापता होने की जांच कर रहे हैं. दोसांझ अपनी जान जोखिम में डालकर तस्वीरें खींचते और सुखदेव के लापता होने के मामले को सुलझाने के लिए सुराग तलाशते नजर आते हैं.
जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा 25,000 गैरकानूनी हत्याओं, गायब होने और गुप्त दाह संस्कारों का पर्दाफाश किया था. कथित तौर पर फिल्म में उसी पुलिस बल द्वारा उनके अपहरण, यातना और हत्या से पहले न्याय के लिए उनकी लड़ाई को दिखाया जाएगा. कथित तौर पर छह पुलिस अधिकारियों को इस अपराध के लिए दोषी ठहराया गया था. फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा रामपाल और सुविंदर विक्की भी हैं.
Read More
लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी सिंगर Monali Thakur की तबीयत, हॉस्पिटल में हुई एडमिट
हॉस्पिटल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर को Saif Ali Khan ने दिए 51 हजार
Vicky Kaushal ने फिल्म 'Chhaava' में मराठा योद्धा की भूमिका निभाने पर चुप्पी तोड़ी
Saif Ali Khan के हमलावर ने बताई एक्टर के घर में चोरी करने की वजह