ताजा खबर: टीवी की दुनिया की मशहूर अदाकारा दीपिका कक्कड़ इन दिनों ज़िंदगी की सबसे कठिन जंग लड़ रही हैं. उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर (Stage 2 Liver Cancer) का पता चला, जिसके बाद उन्होंने 14 घंटे लंबी सर्जरी करवाई. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अब दीपिका ने अपने व्लॉग के जरिए इस कठिन समय के अनुभव साझा किए हैं.
एक मां के लिए सबसे बड़ा दर्द
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/dipika-ruhaan-147111.jpg)
दीपिका ने अपने व्लॉग ‘दुआओं के लिए दिल से शुक्रिया’ में बताया कि उनके लिए सबसे कठिन पल वो था जब उन्हें अचानक अपने बेटे रुहान को दूध छुड़ाना पड़ा. उन्होंने कहा,"सबसे पहली जो चीज करनी थी और जो मेरे लिए सबसे मुश्किल रही, वो थी रुहान का दूध छुड़ाना – एक ही रात में. मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था. और मैं बहुत रोई उस रात. बहुत ज्यादा रोई."दीपिका ने बताया कि उनका बेटा लगभग दो साल का हो रहा था, और वैसे भी एक समय बाद स्तनपान बंद करना होता है, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह इतना अचानक और मजबूरी में करना पड़ेगा.
इलाज की मजबूरी
/mayapuri/media/post_attachments/photo/msid-121841825/121841825-604388.jpg?resizemode=4)
दीपिका ने कहा,"अब शरीर में हज़ार दवाइयां जाएंगी, ट्रीटमेंट होगा, और ऐसी स्थिति में बच्चे को दूध न पिलाना ही बेहतर होता है."उन्होंने यह भी बताया कि वह भावनात्मक रूप से टूट गई थीं, लेकिन मजबूरी के आगे उन्हें अपने दिल पर पत्थर रखना पड़ा.
14 घंटे लंबी सर्जरी और कैंसर की पुष्टि
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2025616321225276972000-400558.webp)
मई 2025 में दीपिका को पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हुआ, जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है. बाद में यह पता चला कि यह ट्यूमर मैलिग्नेंट यानी कैंसरयुक्त है. जून की शुरुआत में उनकी 14 घंटे की लंबी सर्जरी हुई, जिसमें उनका ट्यूमर, गॉलब्लैडर (पित्ताशय), और लिवर का एक छोटा हिस्सा हटा दिया गया.शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में कहा,"सर्जरी में उनका ट्यूमर अच्छी तरह से निकाल लिया गया. गॉलब्लैडर में स्टोन था, इसलिए उसे भी निकाल दिया गया. लिवर का एक छोटा हिस्सा भी हटाया गया, लेकिन चिंता की बात नहीं है क्योंकि लिवर खुद को दोबारा विकसित कर सकता है."
फैंस से मिली दुआओं के लिए आभार
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2025-03-04/38kdsqgk/Dipika-Shoaib-divorce-283042.jpg)
दीपिका ने वीडियो में अपने फैंस को भी धन्यवाद दिया और कहा,"मैं बहुत रोई – लेकिन इस बार खुशी के आंसू थे. मुझे यकीन नहीं हुआ कि मुझे इतना प्यार करने वाले लोग हैं. मुझे गर्व है कि मैंने ये प्यार कमाया है."दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुलाकात 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी. दोनों ने साल 2018 में शादी की और 2023 में बेटे रुहान का स्वागत किया.हालांकि दीपिका फिलहाल ट्यूमर से मुक्त हैं, लेकिन अभी उनका इलाज जारी रहेगा. वह मजबूत इरादों से अपनी जंग लड़ रही हैं और फैंस से प्रार्थनाओं की अपील कर रही हैं
Read More
Wamiqa Gabbi:'सिर्फ आलिया ही क्यों?' – वामिका गब्बी ने Karan Johar की फेवरिटिज़्म पर उठाए सवाल, Reddit पर हो रही तारीफ
Jaideep Ahalawat Property: 10 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदने के कुछ ही दिन बाद, जयदीप अहलावत ने पत्नी के नाम खरीदा एक और लग्जरी अपार्टमेंट
Famous On Screen Couples: TV की इन ऑनस्क्रीन जोड़ियों ने जीता दिल, आज भी किरदारों के नाम से याद करते हैं लोग
Mannara Chopra Father:कौन थे मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा? जानिए उनकी प्रोफेशनल लाइफ और फैमिली से जुड़ी बातें