Advertisment

Dipika Kakar- Shoaib Ibrahim Divorce: तलाक लेने जा रहे हैं दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम, कहा- रमजान का महीना निकाल लें, उसके बाद…

ताजा खबर: Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Divorce: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम बहुत जल्द तलाक लेने वाले हैं. इस बीच कपल ने अपने तलाक की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं.

New Update
Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Divorce: टेलीविजन स्टार शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कपल ने 2018 में शादी की थी जिनकी शादी को सात साल हो चुके हैं. वहीं दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि कपल बहुत जल्द तलाक (Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Divorce:) लेने वाला हैं. इस बीच अब दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने तलाक की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. 

तलाक की खबरों पर बोले दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम

Dipika Kakar and shoaib ibrahim

आपको बता दें दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने तलाक की अफवाहों के बारे में बात करते हुए कहा, "तुमने मुझे बताया नहीं कि इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है वो हमारी है". इस पर, दीपिका ने प्रतिक्रिया दी, "मैं तुम्हें क्यों बताऊं? मैं सुमड़ी में ये सब करूंगी".

शोएब इब्राहिम ने की ये अपील

Dipika Kakar and shoaib

इसके बाद दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम संग अपनी तलाक की अफवाहों पर हंसते हुए कहती है कि. "याय, आप हमें यह खबर बताने वाले पहले शख्स हैं". वीडियो क्लिप में, शोएब अपने परिवार के साथ अफवाहों को शेयर करते हैं. ये सुनकर शोएब के परिवार के सभी सदस्य हंसने लगे. शोएब इब्राहिम ने कहा, "चलो रमजान का महीना पूरा निकाल देते हैं. उसके बाद करेंगे". वीडियो के आखिर में शोएब ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि "कुछ भी मत न्यूज बनाओ".

साल 2018 में शोएब और दीपिका ने की थी शादी (Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Wedding)

 shoaib ibrahim- Dipika Kakar

आपको बता दें कि शोएब और दीपिका की मुलाकात लोकप्रिय टेलीविजन शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी. उन्होंने 2018 में शादी कर ली. एक्ट्रेस ने इस शादी के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया था. शादी से पहले उन्होंने कुछ साल तक डेट किया. कपल ने साल  2023 में अपने बेटे रुहान (Shoaib and Dipika Son Ruhaan) का स्वागत किया. अपने पहले बच्चे के जन्म की घोषणा करते हुए, शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा था, "अल्हम्दुलिल्लाह आज 21 जून 2023 की सुबह हमें एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है. यह समय से पहले हुआ प्रसव है, चिंता की कोई बात नहीं है. हमें अपनी प्रार्थनाओं में रखें". शोएब इब्राहिम से शादी करने से पहले दीपिका कक्कड़ की शादी पायलट रौनक सैमसन से हुई थी. 

 दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया (Dipika Kakar Ibrahim Leaves Celebrity Masterchef) 

dipika kakar

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया को अलविदा कह दिया हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने शो को छोड़ने  (Dipika Kakar on Quiting MasterChef) की वजह बताई.यूट्यूब पर एक व्लॉग में दीपिका और उनके पति एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने चोट के बारे में बताया. झलक दिखला जा 11 (Jhalak Dikhhla Jaa 11) की कंटेस्टेंट ने कहा, "हमने एमआरआई और सीटी स्कैन कराया और डॉक्टर ने हमें बताया कि दीपिका को पहले भी कोई चोट लगी होगी और यह बहुत ज़्यादा शारीरिक गतिविधि के कारण हुई है. डॉक्टर ने उसे अपना हाथ स्थिर रखने के लिए नहीं कहा है और वह काम नहीं कर सकती है, बल्कि डॉक्टर ने कहा है कि वह काम कर सकती है, लेकिन उसे अपना हाथ जितना संभव हो सके उतना स्थिर रखना होगा."

Read More

India's Got Latent Controversy: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद से डरे हुए हैं समय रैना, कॉमेडियन के दोस्त ने किया खुलासा

Adarsh Gourav News: आदर्श गौरव की होगी साउथ इंडस्ट्री में एंट्री, इस फिल्म में आएंगे नजर

War 2 Latest Update: 500 डांसर्स के साथ डांस करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर?

क्रिकेटर Mohammed Siraj को डेट करने की अफवाहों पर Mahira Sharmaने तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories