/mayapuri/media/media_files/2025/04/28/tlrcs8jGAUIp3EFkRieN.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड में कई ऐसे निर्देशक हुए हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री में खास पहचान बना ली. हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और खास बात यह है कि यह उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म है. जलियांवाला बाग जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाकर करण सिंह त्यागी ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया है. आइए जानते हैं उन निर्देशकों के बारे में, जिन्होंने अपने डेब्यू से ही धमाल मचा दिया था.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/who-is-Karan-Singh-Tyagi-219171.png)
Karan Johar (कुछ कुछ होता है)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/03/17/mahabbta-ka-oidashana-ka-tharana-isa-abhanatara-sa-na-khasha-tha-karanae-jahara_db3a6cf39754fb162e898db682fbbefd-473910.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से करण जौहर ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था. शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी जैसे सितारों से सजी यह फिल्म युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए और करण जौहर को बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. इस फिल्म के बाद करण जौहर इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद नामों में शामिल हो गए.
Aaditya Chopra(दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/05/20/aathataya-capaugdha_036eb8f691ed5dd61bfa87aa696c66ab-955661.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
1995 में रिलीज हुई 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने बॉलीवुड के इतिहास में एक नई इबारत लिखी. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को अमर बना दिया. फिल्म को आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में गिना जाता है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह फिल्म मराठा मंदिर में सालों तक लगातार चली.
Anurag Kashyap (ब्लैक फ्राइडे)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/04/21/anaraga-kashayapa_0d4a0e81d4bd96207481b44d0139bf6d-925127.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
विवादित लेकिन प्रभावशाली फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' से अनुराग कश्यप ने बतौर निर्देशक अपनी पहचान बनाई. 2004 में आई यह फिल्म 1993 मुंबई धमाकों पर आधारित थी. हालांकि उनकी पहले निर्देशित फिल्म 'पांच' रिलीज नहीं हो पाई थी, लेकिन 'ब्लैक फ्राइडे' ने अनुराग को एक गंभीर और साहसी फिल्ममेकर के रूप में स्थापित किया.
Farhan Akhtar(दिल चाहता है)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/02/18/farahana-akhatara_705079a950cc9b60c85811f999354d65-591445.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
2001 में फरहान अख्तर ने 'दिल चाहता है' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा. तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित इस फिल्म ने बॉलीवुड में मॉडर्न सिनेमा की शुरुआत कही जा सकती है. फिल्म की कहानी, म्यूजिक और प्रस्तुतिकरण को काफी सराहा गया. फरहान अख्तर को इस फिल्म के बाद एक नए जमाने के निर्देशक के तौर पर देखा जाने लगा.
Ritesh Batra (द लंचबॉक्स)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/04/28/ratasha-btara_b4310b62d183284136acbc254bfdc274-624352.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
इरफान खान और निमरत कौर अभिनीत 'द लंचबॉक्स' से रितेश बत्रा ने 2013 में अपना निर्देशन करियर शुरू किया. इस फिल्म की साधारण लेकिन दिल छूने वाली कहानी ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी. 'द लंचबॉक्स' को ना सिर्फ भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सराहा गया.
Read More
Shah Rukh Khan on Fitness: शाहरुख खान ने खोला जवान बने रहने का राज, बोले- 'मैं खुद को....'
Hera Pheri:Paresh Rawal ने 'हेरा फेरी' के अपने आइकोनिक रोल को कहा 'गले का फंदा'?
SRK का Met Gala 2025 में होने जा रहा है इस ख़ास बात पर डेब्यू?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)