/mayapuri/media/media_files/XOqzSvVGR5RA8Ow54Hhy.png)
Humdum Song
ताजा खबर: Humdum Song: दिव्या खोसला की फिल्म 'सवि: ए ब्लडी हाउसवाइफ' से धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.हाल ही में फिल्म के 3 टीजर मेंकर्स द्वारा रिलीज किए गए थे. इस बीच फिल्म 'सवि: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का पहला सॉन्ग 'हमदम' मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं.
दिव्या खोसला का दिखा रोमांटिक अंदाज
आपको बता दें आज 10 मई 2024 को मेकर्स ने 'सवि: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का पहला गाना 'हमदम' रिलीज कर चुके हैं, जिसे विशाल मिश्रा ने गाया है.'हमदम' गाने को राज शेखर ने लिखा है.सॉन्ग में दिव्या खोसला और हर्षवर्द्धन राणे रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
31 मई को रिलीज होगी फिल्म 'सवि: ए ब्लडी हाउसवाइफ'
फिल्म 'सवि: ए ब्लडी हाउसवाइफ' में दिव्या खोसला और अनिल कपूर के अलावा हर्षवर्द्धन राणे भी नजर आएंगे.फिल्म की पूरी शूटिंग लंदन में हुई है.अभिनय देव की फिल्म सावी का निर्माण विशेष एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज के बैनर तले मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा किया गया है.शिव चन्ना और साक्षी भट्ट ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Divya Khosla
ReadMore:
अपने करियर मे इंटीमेट या किसिंग सीन न करने पर सोनाक्षी ने दिया रिएक्शन
Ayush Sharma ने Arpita Khan से तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
वैजयंती माला और चिरंजीवी को किया गया पद्म विभूषण से सम्मानित
भंसाली ने गुस्से में सेट पर फेंके फोन, सोनाक्षी सिन्हा ने बताया सच