Advertisment

Drishyam 3 Update :‘दृश्यम 3’ को लेकर बढ़ा विवाद, मलयालम डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने Ajay Devgn की टीम को दी कानूनी चेतावनी

ताजा खबर: ‘दृश्यम’ सीरीज भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित और सफल थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी में से एक है. इसने मलयालम और हिंदी दोनों इंडस्ट्री में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की

New Update
Drishyam 3
Listen to this article
00:00/ 00:00

ताजा खबर: ‘दृश्यम’ सीरीज भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित और सफल थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी में से एक है. इसने मलयालम और हिंदी दोनों इंडस्ट्री में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. अब तीसरे भाग यानी ‘दृश्यम 3’ को लेकर चर्चाएं तेज़ हो चुकी हैं. लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही विवाद भी खड़ा हो गया है. मलयालम वर्जन के निर्देशक जीतू जोसेफ ने हाल ही में हिंदी वर्जन यानी अजय देवगन की टीम को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

जीतू जोसेफ ने क्यों दी चेतावनी?

drishyam 3

मलयालम न्यूज पोर्टल मातृभूमि से बातचीत में जीतू जोसेफ ने बताया कि हिंदी और मलयालम वर्जन को एक साथ शूट करने की योजना पर चर्चा हुई थी. हालांकि अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि हिंदी वर्जन की टीम पहले शूटिंग शुरू करना चाहती है, जबकि अभी स्क्रिप्ट और निर्माण को लेकर कोई अंतिम सहमति नहीं बनी है.जीतू ने साफ कहा, "अगर हिंदी वर्जन की टीम आगे बढ़ने की कोशिश करती है तो यह मामला कानूनी कार्रवाई का हो सकता है. इसलिए फिलहाल उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं." इस बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है क्योंकि इससे दोनों भाषाओं में बनने वाली फिल्मों के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है.

मलयालम 'दृश्यम 3' का क्लाइमैक्स तैयार

Drishyam 3

इस विवाद के बीच जीतू जोसेफ ने एक और बड़ी जानकारी साझा की. एक कॉलेज प्रोग्राम में उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘दृश्यम 3’ का क्लाइमैक्स लिख लिया है. जीतू ने बताया कि उनका राइटिंग सेशन रोज़ सुबह 3:30 बजे से शुरू होता है और हाल ही में उन्होंने फिल्म का क्लाइमैक्स पूरा किया है. उनके मुताबिक, यह एक बेहद चुनौतीपूर्ण सीन था और इसे लिखते हुए वह काफी दबाव में थे. माना जा रहा है कि मलयालम वर्जन की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है.

हिंदी और मलयालम ‘दृश्यम’ की लोकप्रियता

Ajay Devgn's 'Drishyam 3'

‘दृश्यम’ सबसे पहले 2013 में मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी, जिसमें मोहनलाल ने जॉर्ज कुट्टी का किरदार निभाया था. इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने सराहा और यह एक कल्ट क्लासिक बन गई. इसके बाद इस कहानी को हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रीमेक किया गया.हिंदी वर्जन 2015 में रिलीज हुआ, जिसमें अजय देवगन ने विजय सालगांवकर की भूमिका निभाई थी. फिल्म ने शानदार कमाई की और फिर 2022 में ‘दृश्यम 2’ भी एक बड़ी हिट रही. अब जब दर्शक ‘दृश्यम 3’ का इंतज़ार कर रहे हैं, तो इस तरह का विवाद फिल्म की लोकप्रियता को लेकर एक दिलचस्प मोड़ बन गया है.

‘दृश्यम 3’ का भविष्य क्या होगा?

Ajay Devgn Drishyam 3

अब सवाल यह है कि क्या मलयालम और हिंदी वर्जन साथ-साथ बनेंगे या अलग-अलग? क्या क्लाइमैक्स दोनों भाषाओं में समान होगा? और क्या अजय देवगन की टीम को स्क्रिप्ट का इंतजार करना पड़ेगा? इन सब सवालों का जवाब आने वाले महीनों में मिलेगा. लेकिन इतना तय है कि ‘दृश्यम 3’ को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है.

 Drishyam 3 update | Drishyam 3 Release Date OUT | Drishyam 3 shooting start | DRISHYAM 3 : Trailer | Ajay Devgn | ajay devgn news | Ajay Devgn film | Mohanlal | mohanlal movies 

Read More

Farah Khan Cook: फराह खान और उनके कुक दिलीप की जोड़ी बनी इंटरनेट सेंसेशन, दिलीप की कहानी ने जीते लोगों के दिल

Ajay Devgn Viral Photo:अजय देवगन पर टूटा ट्रोलर्स का कहर, Shahid Afridi संग तस्वीर वायरल होने पर उठे सवाल

Tara Sutaria Boyfriend: तारा सुतारिया ने किया प्यार का इज़हार?फोटो पर कमेन्ट कर Veer Pahariya को कहा 'मेरा'!"

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में हुई करण-नंदिनी की वापसी? फोटो हुई वायरल