/mayapuri/media/media_files/2025/07/10/tanvi-the-great-special-screening-2025-07-10-15-54-45.jpeg)
Tanvi: The Great Special Screening: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) काफी समय से अपनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi: The Great) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग 'राष्ट्रीय रक्षा अकादमी' पुणे में हुई थी. वहीं अब राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की स्पेशल स्क्रीनिंग (Tanvi: The Great Special Screening) होगी. स्पेशल स्क्रीनिंग में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) भी शामिल होगी. जिसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी.
राष्ट्रपति भवन में दिखाई जाएंगी 'तन्वी द ग्रेट'
आपको बता दें अनुपम खेर ने इंस्टागाम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि राष्ट्रपति भवन में फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. दिग्गज एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दिल्ली में भारतीय सेना के लिए 'तन्वी द ग्रेट' की स्क्रीनिंग: आज दिल्ली में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जी और अन्य प्रतिष्ठित अधिकारियों और उनके परिवारों को अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट दिखाते हुए हमें बेहद गर्व महसूस हो रहा है. सेना ने न केवल मुझे 1.4 अरब भारतीयों की तरह सुरक्षित महसूस कराने में, बल्कि मुझे आज जो मैं हूं, वह बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.यह फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य और करुणा को समर्पित है. जय हिंद".
अनुपम खेर ने कही ये बात
वहीं अनुपम खेर ने एक बयान में कहा, "मुझे हमारी फिल्म, "तन्वी द ग्रेट" को हमारी माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बेहद सम्मानित महसूस हो रहा है. ऑटिज्म और भारतीय सेना पर केंद्रित इस फिल्म को सशस्त्र बलों की कमांडर-इन-चीफ से बेहतर कौन प्रदर्शित कर सकता है. एक नेता के रूप में, वह लचीलेपन, शालीनता और अग्रणी नेतृत्व की प्रतीक हैं. हम सभी बेसब्री से उनके द्वारा फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं".अनुपम खेर के साथ तन्वी की मुख्य भूमिका निभाने वाली नवोदित एक्ट्रेस शुभांगी, सह-कलाकार करण टैकर और बोमन ईरानी, और फिल्म के लेखक और क्रू भी शामिल होंगे.
18 जुलाई को रिलीज होगी 'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi: The Great Release on 18 July)
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में शुभांगी ने डेब्यू किया है और इसमें जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन जैसे प्रभावशाली कलाकार शामिल हैं, अनुपम खेर द्वारा निर्देशित, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के नेतृत्व वाले एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा संचालित आगामी भावनात्मक ड्रामा, 18 जुलाई 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Tags : Tanvi The Great | film Tanvi: The Great | tanvi the great official trailer | Tanvi The Great PRESS CONFERENCE | Tanvi: The Great First Look Out | anupam kher new film | Anupam Kher News | anupam kher news in hindi | Anupam Kher next movie | anupam kher new movie | president droupadi murmu
Read More