Ekta Kapoor की 'द बकिंघम मर्डर्स' को मिला लालबागचा राजा का आशीर्वाद

ताजा खबर: करीना कपूर खान की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स रिलीज के करीब है. ऐसे में प्रोड्यूसर एकता आर कपूर ने भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए लालबागचा राजा का दौरा किया है.

New Update
Ekta Kapoor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

करीना कपूर खान की फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स" रिलीज के करीब है, और यह मिस्ट्री थ्रिलर है, जो इस 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ट्रेलर ने फिल्म की रिलीज के लिए एकदम सही उत्साह पैदा कर दिया है और हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बता दें कि अब जब फिल्म की रिलीज में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं, ऐसे में प्रोड्यूसर एकता आर कपूर ने भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए लालबागचा राजा का दौरा किया है.

एकता कपूर ने लालबागचा राजा से मांगा आशीर्वाद

दर्शकों का उत्साह अगले लेवल पर है और प्रोड्यूसर एकता कपूर भी फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं! इस तरह से फिल्म की रिलीज से पहले, एकता आर कपूर और डायरेक्टर हंसल मेहता ने मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन कर, भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया.

13 सितंबर को रिलीज होगी 'द बकिंघम मर्डर्स' 

द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर आज होगा रिलीज, लेटेस्ट वीडियो ने फैंस की  धड़कनें की तेज - The Buckingham Murders Trailer

'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर, 2024 को खास तौर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे बेहतरीन एक्टर्स हैं. हंसल मेहता द्वारा डायरेक्टेड और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ द्वारा लिखित, यह महाना फ़िल्म्स और टीबीएम फ़िल्म्स प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफ़िल्म्स द्वारा प्रीवेंट किया गया है और शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बनीं करीना कपूर खान द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

Read More:

अमिताभ बच्चन ने KBC 16 में अपने स्वास्थ्य संघर्षों के बारे में की बात

Malaika Arora के पिता ने छत से कूदकर की खुदकुशी

इस दिन से शुरू होगा 'The Great Indian Kapil Show' सीजन 2

Jr NTR ने 'Devara' के रिलीज पर खुलकर की बात, कहा-‘मैं बहुत नर्वस हूं’

Latest Stories