/mayapuri/media/media_files/2025/04/23/Hq6NAFKnbjSpO1dRei3w.jpg)
Elvish Yadav apologises Chum Darang: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट चुम दरांग (Chum Darang) को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद यूट्यूबर को चुम दरंग के खिलाफ उनकी नस्लवादी टिप्पणी के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) द्वारा तलब किया गया था. वहीं अब 22 अप्रैल को एल्विश यादव NCW ऑफिस में पेश हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी. माफी मांगते हुए एल्विश यादव ने कहा कि लोगों ने उनके इरादों को गलत समझा था.
एल्विश ने चुम दरांग के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए मांगी माफी
#WATCH | Delhi: On visiting the NCW Office, YouTuber Elvish Yadav says, "... There are many people who did not understand my intentions... I agree that if people are bothered by my statements, I must have said something wrong. In regards to this case, I went inside and… pic.twitter.com/VNiNNp5zui
— ANI (@ANI) April 22, 2025
दरअसल, एल्विश यादव ने NCW ऑफिस से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, "जैसे-जैसे हम जीवन में आगे बढ़ते हैं और हमारी उम्र बढ़ती है, परिपक्वता आती है, और जो लोग 'चुम' वालेहिस्से से परेशान थे. ऐसे कई लोग हैं जो मेरे इरादों को नहीं समझ पाए".
"मेरी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है"- एल्विश यादव
वहीं अपनी बात को जारी रखते हुए एल्विश यादव ने कहा, "मैं मानता हूं कि अगर लोगों को मेरे बयानों से परेशानी हो रही है, तो मैंने जरूर कुछ गलत कहा होगा. इस मामले के संबंध में, मैंने अंदर जाकर माफी मांगी. मेरी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है, न ही मैं किसी से कोई द्वेष रखता हूं. मैंने उन सभी लोगों से माफी मांगी है जिन्हें मैंने दुख पहुंचाया है, ख़ास तौर पर चुम से. मैं उसे व्यक्तिगत रूप से जानता भी नहीं हूं. लेकिन मेरी टिप्पणियों से जो लोग आहत हुए हैं, उनसे मैं माफी मांगता हूं".
एल्विश यादव को क्यों आलोचनाओं का सामना करना पड़ा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी 2025 में 'बिग बॉस 18' के दूसरे रनर-अप रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान एल्विश यादव पर चुम दरांग के नाम का मजाक उड़ाने और उनकी सराहना करने वालों का उपहास करने का आरोप है. पॉडकास्ट की एक क्लिप, जिसे बाद में हटा दिया गया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसकी व्यापक आलोचना हुई. पॉडकास्ट में एल्विश ने कहा, "करण वीर को पक्का कोविड था क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई, इतना स्वाद कैसा खराब होता है? और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है. नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी ने किया है. चुम के नाम पर अश्लीलता. उसका नाम चुम है और उसने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में काम किया है." वही एल्विश यादव के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए रजत दलाल ने कहा कि टिप्पणियां स्क्रिप्टेड थीं. उन्होंने दावा किया कि एल्विश को ये टिप्पणियां करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने एल्विश का बचाव करते हुए कहा, "एल्विश ने ये बातें अपने आप नहीं कही थीं. उन्होंने अपने कान में निर्देश प्राप्त किए और बस उनका पालन किया".
चुम दरांग ने एल्विश के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
इसके तुरंत बाद चुम दरांग ने एल्विश के बयान पर जवाबी कार्रवाई की और अपनी पहचान का अनादर करने और अपने नाम का मजाक उड़ाने के लिए उसे फटकार लगाई. इसके बाद, अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) ने भी एल्विश की टिप्पणी की निंदा की. APSCW ने NCW को एक औपचारिक पत्र में YouTuber के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया और कहा कि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियां बॉलीवुड में करियर बनाने वाली पूर्वोत्तर की महिलाओं के लिए असुरक्षा पैदा करती हैं, NCW से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया.
Tags : elvish yadav news | elvish yadav news hindi | elvish yadav news today | Chum Darang dating news | Chum Darang news
Read More
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर Kangana Ranaut समेत कई स्टार्स का फूटा गुस्सा