Advertisment

Awarapan 2: इमरान हाशमी ने आवारापन 2 करने पर तोड़ी चुप्पी

ताजा खबर: Awarapan 2: एक्टर इमरान हाशमी ने साफ किया है कि फिल्म 'आवारापन 2' सिर्फ नॉस्टैल्जिया भुनाने या कैश इन करने के इरादे से नहीं बनाया जा रहा.

New Update
Awarapan 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Awarapan 2: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आवारापन 2' (Awarapan 2) को लेकर सुर्खियों में हैं. लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए इमरान हाशमी ने साफ किया है कि यह सीक्वल सिर्फ नॉस्टैल्जिया भुनाने या कैश इन करने के इरादे से नहीं बनाया जा रहा. हालिया बातचीत में उन्होंने बताया कि आवारापन 2 का आइडिया करीब सात साल से चर्चा में था और जब तक एक मजबूत व सही कहानी नहीं मिली, तब तक इस प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ाया गया. इमरान के मुताबिक, फिल्म का मकसद पहले पार्ट की विरासत को सम्मान देना है, न कि सिर्फ पुराने नाम का फायदा उठाना.

Advertisment

Awarapan 2: एक बार फिर से आशिकों के दिलों पर राज करने आ रहे हैं Emraan Hashmi, इस दिन रिलीज होगी 'आवारापन 2'

इमरान हाशमी ने आवारापन 2 को लेकर क्या कहा? (Emraan Hashmi on Awarapan 2)

दरअसल, एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी से आवारापन 2 करने का कारण पूछा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने जवाब दिया, “मैं आवारापन 2 नॉस्टैल्जिया के लिए नहीं कर रहा हूं. इस फिल्म की प्लानिंग पिछले सात साल से हो रही थी. हमें बस एक स्क्रिप्ट मिली. हम सीक्वल का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन जब हमने एक स्क्रिप्ट पढ़ी जो शिवम के सफर को आगे ले जा रही थी, तो हमने उसे कर लिया. यह कैश इन नहीं है”.

'आप किसी भी चीज में बेईमानी नहीं कर सकते'- इमरान हाशमी

अपनी बात को जारी रखते हुए इमरान हाशमी ने आगे लिखा, “हमने पहले भी ऐसा किया है, और बहुत से लोग इसमें शामिल रहे हैं. लेकिन हमें यह देखना होगा कि अब ऑडियंस कितनी स्मार्ट और समझदार हो गई है. सोशल मीडिया बहुत मुश्किल मामला है. आप किसी भी चीज में बेईमानी नहीं कर सकते. आपके पास एक अच्छी स्क्रिप्ट और सही जगह पर दिल है, तो आप एक अच्छी फिल्म बनाएंगे. बस इतना ही है”.

HAQ: ‘हक’ की OTT सक्सेस पर Suparn Varma ने तोड़ी चुप्पी

इमरान हाशमी को 'आवारापन 2' की शूटिंग के दौरान लगी थी चोट

बता दें साल 2025 में, इमरान हाशमी ने शूटिंग फिर से शुरू की. सेट पर एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस के दौरान, इमरान के पेट के टिशू में गंभीर चोट लग गई, जिसके लिए तुरंत मेडिकल मदद और सर्जरी की जरूरत पड़ी. सूत्रों के मुताबिक, इमरान हाशमी अभी राजस्थान में लोकेशन पर वापस आ गए हैं और शूटिंग कड़ी निगरानी में चल रही है. उनके एक्शन मूवमेंट पर रोक लगा दी गई है और शेड्यूल को ध्यान से बदला गया है ताकि यह पक्का हो सके कि फिल्म को आसानी से आगे बढ़ाते हुए उनकी सेहत को प्राथमिकता दी जाए.

Karan Aujla: करण औजला पर लगा पत्नी पलक को धोखा देने का आरोप

साल 2007 में रिलीज हुई थी फिल्म 'आवारापन' 

Awarapan'आवारापन' मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 2007 की एक भारतीय इस आवारापन फिल्म की ये पहली किश्त है एक्शन फिल्म है. फिल्म में इमरान हाशमी, श्रिया सरन, मृणालिनी शर्मा और आशुतोष राणा हैं. विशेष फिल्म्स के बैनर तले 29 जून 2007 को भारत में रिलीज हुई आवारापन को व्यापक प्रशंसा मिली, हालांकि यह फिल्म वित्तीय विफलता थी. इस फिल्म की सफलता का श्रेय ज्यादातर इसके लोकप्रिय संगीत स्कोर को दिया गया. फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई और हाशमी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के रूप में तैयार की गई. कई इसे इमरान और मोहित सूरी के करियर की बेस्ट फिल्म मानते हैं. फिल्म 'आवारापन' 29 जून 2007 को रिलीज हुई थी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. आवारापन 2 क्या है? (What is Awarapan 2?)

आवारापन 2, इमरान हाशमी की 2007 में आई फिल्म आवारापन का सीक्वल है, जिसे दर्शकों की जबरदस्त लोकप्रियता के बाद बनाया जा रहा है.

Q2. क्या आवारापन 2 सिर्फ नॉस्टैल्जिया के लिए बनाई जा रही है? (Is Awarapan 2 being made only for nostalgia?)

नहीं, इमरान हाशमी ने साफ किया है कि यह फिल्म सिर्फ नॉस्टैल्जिया या कैश इन करने के मकसद से नहीं बनाई जा रही, बल्कि एक मजबूत कहानी के साथ लाई जा रही है.

Q3. आवारापन 2 पर काम कब से चल रहा था? (How long has Awarapan 2 been in discussion?)

इमरान हाशमी के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट करीब सात साल से चर्चा में था और सही स्क्रिप्ट मिलने के बाद ही इसे आगे बढ़ाया गया.

Q4. क्या फिल्म की कहानी पहले पार्ट से जुड़ी होगी? (Will Awarapan 2 be connected to the first film?)

हां, फिल्म पहले पार्ट की भावनाओं और विरासत को सम्मान देती नजर आएगी, लेकिन इसमें एक नया और फ्रेश नैरेटिव भी होगा.

Q5. आवारापन 2 में इमरान हाशमी का किरदार कैसा होगा? (What can audiences expect from Emraan Hashmi’s character in Awarapan 2?)
 
इस बार इमरान का किरदार ज्यादा गहराई, इमोशन और इंटेंसिटी के साथ पेश किया जाएगा.

Tags : Awarapan 2 Shoot Start | Awarapan 2 Teaser | Emraan Hashmi Films

Advertisment
Latest Stories