Advertisment

HAQ: ‘हक’ की OTT सक्सेस पर Suparn Varma ने तोड़ी चुप्पी

ताजा खबर: यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'हक' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म के डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा ने OTT पर मिली इस शानदार प्रतिक्रिया पर खुशी जताई है.

New Update
Suparn Varma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

यामी गौतम (Yami Gautam)  और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर फिल्म 'हक' (Haq) जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और तभी से इसे दर्शकों के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज़ से भी जबरदस्त सराहना मिल रही है. आलिया भट्ट ने भी फिल्म देखने के बाद यामी गौतम की तारीफ करते हुए खुद को उनकी फैन बताया. अब फिल्म के डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा (Suparn Varma) ने एक हालिया इंटरव्यू में OTT पर मिली इस शानदार प्रतिक्रिया पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने से हक की पहुंच और लोकप्रियता उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ गई है और इस प्लेटफॉर्म ने फिल्म को बिल्कुल नए स्तर पर पहुंचा दिया है.

Advertisment

Haq Box Office Collection Day 1: Emraan Hashmi- Yami Gautam की 'हक' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

‘हक’ को मिल रही सफलता पर बोले डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा (Director Suparn Verma speaks on the success of 'Haq')

HAQ Movieदरअसल,  सुपर्ण वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मुझे पता था कि एक बार जब यह OTT पर आ जाएगी, तो यह हक के लिए अगली बड़ी छलांग होगी. लेकिन दर्शकों का रिस्पॉन्स बस... मेरा मतलब है, कभी-कभी आप सुनामी की उम्मीद करते हैं, लेकिन आपको एहसास नहीं होता कि यह कितनी बड़ी सुनामी होने वाली है! मुझे नाइजीरिया और कनाडा से लोग कॉल कर रहे हैं, और यह अरब देशों और हमारे सभी पड़ोसियों, जैसे श्रीलंका और नेपाल, हर जगह नंबर 1 मूवी के तौर पर ट्रेंड कर रही है. हर दिन मुझे लगभग 200 मैसेज, कॉल और DM मिल रहे हैं, तो यह बस क्रेजी रहा है. और आज सुबह (रविवार), आप आलिया भट्ट को फिल्म देखते और उसे पसंद करते हुए देखते हैं”.

Border 2: बेटे अहान के संघर्ष पर छलका सुनील शेट्टी का दर्द

यामी गौतम के कैरेक्टर को लेकर यामी गौतम ने क्या कहा?

वहीं डायरेक्टर ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने हक में यामी गौतम के कैरेक्टर को जानबूझकर पावरफुल बनाया ताकि वह ऑडियंस से कनेक्ट हो सके. सुपर्ण वर्मा ने शेयर किया कि, “हक में, हमने जानबूझकर शाज़िया बानू का कैरेक्टर बनाया, जो एक मौलवी की बेटी है, जो शायद बहुत पढ़ी-लिखी नहीं थी, लेकिन उसे कुरान की पूरी जानकारी थी और मुझे लगता है कि यही बात हर कम्युनिटी के हर ऑडियंस को सबसे ज़्यादा पसंद आई. क्योंकि आस्था हर किसी के लिए ज़रूरी है, और आस्था एक बहुत ही पर्सनल चीज़ है. जैसे ही कोई तीसरा व्यक्ति आपके लिए आपकी आस्था का मतलब बताता है, वह उस व्यक्ति की आवाज़ या टोन में रंग भरने लगता है, और फिर गलत इस्तेमाल या शरारत की गुंजाइश भी बन जाती है. और आपने यह सदियों से देखा है”.

Dharmendra: Hema Malini ने क्यों नहीं देखी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’?

हक की कहानी क्या हैं? (What is Haq story?)

कोर्ट के बैकग्राउंड में बनी, हक बानो की कहानी है, जो एक ऐसी औरत है जो अपने पति के अपनी कज़िन से शादी करने के बाद कानूनी मदद मांगती है. कहानी में न्याय के लिए उसकी कोशिश और निजी आस्था, सामाजिक रीति-रिवाजों और संवैधानिक कानून के बीच के मुश्किल रिश्ते को दिखाया गया है. कोर्ट की दलीलों और गवाही के ज़रिए, फिल्म यह देखती है कि कानूनी सिस्टम धार्मिक और सिविल कानून के दायरे में महिलाओं के अधिकारों को कैसे समझते हैं.

Dharmendra: Hema Malini ने क्यों नहीं देखी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’?

हक में कौन सी स्टार कास्ट हैं? 

इमरान हाशमी एडवोकेट मोहम्मद अब्बास खान के रोल में, शाज़िया बानो के पति
यामी गौतम धर शाज़िया बानो के रोल में, अब्बास की पहली पत्नी
वर्तिका सिंह सायरा जहाँ के रोल में, अब्बास की दूसरी पत्नी
दानिश हुसैन मौलवी बशीर अनवर के रोल में, शाज़िया बानो के पिता
शीबा चड्ढा बेला जैन के रोल में
परिधि शर्मा इरम के रोल में, एडवोकेट मोहम्मद अब्बास खान की छोटी बहन, शाज़िया और सायरा की भाभी
एस. एम. ज़हीर मौलवी ए.क्यू. के रोल में काज़ी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रेसिडेंट
असीम हट्टंगडी फ़राज़ सईद के रोल में
राहुल मित्रा मजिस्ट्रेट आर. एन. त्रिपाठी के रोल में
अनंग देसाई जज एच. एन. वशिष्ठ के रोल में
राजोशी विद्यार्थी शाज़िया बानो की माँ के रोल में
अपर्णा घोषाल एडवोकेट मोहम्मद अब्बास खान की माँ के रोल में

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘हक़’ किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी? (On which platform was Haq released?)

A. फिल्म हक़ जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.

Q2. OTT पर फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिला? (How was the response to the film on OTT?)

A. फिल्म को दर्शकों और सेलेब्रिटीज़ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे काफी पसंद किया गया.

Q3. सुपर्ण वर्मा ने OTT सक्सेस पर क्या कहा? (What did director Suparn Varma say about the OTT success?)

A. सुपर्ण वर्मा ने कहा कि नेटफ्लिक्स प्रीमियर ने फिल्म की पहुंच और लोकप्रियता को उनकी उम्मीद से भी ऊपर ले जाकर नए स्तर पर पहुंचा दिया है.

Q4. क्या किसी सेलेब्रिटी ने फिल्म की तारीफ की? (Did any celebrity praise the film?)

A. हां, आलिया भट्ट ने फिल्म देखी और यामी गौतम की तारीफ करते हुए खुद को उनकी फैन बताया.

Q5. OTT प्लेटफॉर्म ने फिल्म के लिए क्या फायदा किया? (How did the OTT platform benefit the film?)

A. OTT रिलीज़ ने हक़ की पहुंच को बढ़ाया और इसे एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुँचाया, जिससे फिल्म की लोकप्रियता और चर्चा दोनों बढ़ी.

Tags : Suparn S Verma | HAQ Trailer 

Advertisment
Latest Stories