Advertisment

Eshaan Roshan: कजिन ईशान रोशन की शादी में परिवार संग पहुंचे ऋतिक रोशन

ताजा खबर: बॉलीवुड सुपरस्टार Hrithik Roshan आज अपने कजिन ईशान रोशन की शादी समारोह में शामिल होते नज़र आए. इस खास मौके पर ऋतिक अपने दोनों बेटों...

New Update
hrithik roshan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड सुपरस्टार Hrithik Roshan आज अपने कजिन ईशान रोशन की शादी समारोह में शामिल होते नज़र आए. इस खास मौके पर ऋतिक अपने दोनों बेटों  रेहान और रेदान (Hrithik Roshan sons Hrehaan Hridhaan) के साथ पहुंचे और जैसे ही वे वेन्यू पर उतरे, वहां मौजूद फोटोग्राफर्स की नज़रें उन पर टिक गईं. शादी की खुशियों के बीच ऋतिक का सादा लेकिन एलिगेंट अंदाज़ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

Advertisment

Read More: 1940–50 के दशक की सबसे खूबसूरत अदाकारा Nalini Jaywant: शोहरत से एकांत तक का सफर

किसके साथ पहुंचे ऋतिक रोशन? (Hrithik Roshan cousin wedding)

वेन्यू के बाहर ऋतिक (Hrithik Roshan wedding appearance) ने पैपराज़ी का मुस्कुराते हुए अभिवादन किया और फिर अपने बेटों के साथ अंदर की ओर बढ़ गए. कुछ ही देर बाद एक फैमिली फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर वायरल हो गई, जिसमें ऋतिक दूल्हा-दुल्हन के साथ अपने बेटों और पिता Rakesh Roshan के साथ पोज़ देते नज़र आए. इस तस्वीर को फैंस ने खूब पसंद किया और कमेंट सेक्शन में “परफेक्ट फैमिली मोमेंट” जैसे रिएक्शन देखने को मिले.

कैसा रहा लुक (Hrithik Roshan family photo viral)

 शादी के मुख्य समारोह के लिए ऋतिक रोशन ने क्लासिक और रॉयल लुक चुना. ‘कृष’ (krishh) स्टार इस दौरान बेहद डैशिंग और खुशमिज़ाज दिखे. उनके साथ चलते दोनों बेटे भी पारंपरिक आउटफिट में नज़र आए, जिसने पूरे लुक को और खास बना दिया. वहीं, फिल्ममेकर राकेश रोशन भी दुल्हन के साथ बाहर कैमरों के सामने मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.

Read More: हिंदी साहित्य जगत में शोक की लहर, ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता विनोद कुमार शुक्ला का निधन

 इससे पहले सोमवार को ऋतिक रोशन अपने कजिन के प्री-वेडिंग फंक्शन में भी शामिल हुए थे. उस दौरान वे अपनी गर्लफ्रेंड Saba Azad (Hrithik Roshan girlfriend Saba Azad) और बेटों के साथ नज़र आए. प्री-वेडिंग इवेंट में ऋतिक ने पेस्टल कलर का कुर्ता पहना था, जबकि सबा आज़ाद पीले रंग के आउटफिट और ट्रेडिशनल ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत लगीं. वहीं, ह्रेहान और हृदान ने मैचिंग कुर्ते पहनकर फैमिली फोटो को और खास बना दिया.

 ऋतिक रोशन ने अपने और सबा आज़ाद के रिश्ते को पहली बार सार्वजनिक तौर पर तब कन्फर्म किया था, जब वे Karan Johar के 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन में सबा का हाथ थामे पार्टी में पहुंचे थे. इससे पहले ऋतिक की शादी Sussanne Khan से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बेटे ह्रेहान और हृदान हैं. दोनों का तलाक साल 2014 में हुआ था, लेकिन वे आज भी बच्चों की परवरिश को लेकर अच्छे दोस्त बने हुए हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन हाल ही में War 2 में नज़र आए थे, जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में उनके साथ Jr NTR और Kiara Advani भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए. शादी के इस पारिवारिक जश्न के बीच ऋतिक का यह अंदाज़ एक बार फिर साबित करता है कि वे न सिर्फ स्क्रीन पर, बल्कि रियल लाइफ में भी एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं.

Read More: अनिल कपूर: हिंदी सिनेमा का एवरग्रीन स्टार और मल्टीटैलेंटेड प्रोड्यूसर

FAQ

Q1. ऋतिक रोशन हाल ही में किस शादी में शामिल हुए?

ऋतिक रोशन अपने कज़िन ईशान रोशन की शादी में शामिल हुए थे.

Q2. क्या ऋतिक रोशन शादी में अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे?

हां, ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटों—हृहान और हृदान—के साथ शादी समारोह में पहुंचे थे.

Q3. शादी समारोह में ऋतिक रोशन के साथ और कौन-कौन नजर आया?

ऋतिक रोशन के साथ उनके पिता राकेश रोशन और बाद में उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद भी नजर आईं.

Q4. शादी में ऋतिक रोशन का लुक कैसा था?

ऋतिक रोशन ने शादी के लिए क्लासिक और एलिगेंट आउटफिट चुना था, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और खुश नजर आए.

Q5. क्या शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं?

हां, ऋतिक रोशन, उनके बेटों, पिता राकेश रोशन और दूल्हा-दुल्हन के साथ ली गई फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Read More: 2025 में बदली कई सितारों की जिंदगी: देखें शादी कर चुके सेलेब्स की पूरी लिस्ट

Hrithik Roshan and Saba Azad | hrithik roshan kids 

Advertisment
Latest Stories