Advertisment

Celebrity weddings 2025: 2025 में बदली कई सितारों की जिंदगी: देखें शादी कर चुके सेलेब्स की पूरी लिस्ट

ताजा खबर: साल 2025 बॉलीवुड, टीवी और साउथ सिनेमा के सितारों के लिए बेहद खास रहा. इस साल कई नामी सेलेब्रिटीज़ ने अपनी निजी ज़िंदगी की नई शुरुआत करते ...

New Update
2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: साल 2025 बॉलीवुड, टीवी और साउथ सिनेमा के सितारों के लिए बेहद खास रहा. इस साल कई नामी सेलेब्रिटीज़ ने अपनी निजी ज़िंदगी की नई शुरुआत करते हुए शादी के बंधन में कदम रखा. किसी ने बेहद सादगी से गुपचुप शादी की, तो किसी ने परिवार और दोस्तों के साथ धूमधाम से सात फेरे लिए. इन शादियों ने न सिर्फ फैंस को खुश किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं.

Advertisment

Read More: ‘Dhurandhar’ की सक्सेस के बीच Ranveer Singh ने छोड़ी ‘Don 3’?

इस साल शादी करने वाले सितारों की लिस्ट काफी लंबी और दिलचस्प रही, जिसमें अरमान मलिक, प्राजक्ता कोली, सामंथा रुथ प्रभु, प्रतीक बब्बर, दर्शन रावल, आदर जैन, हिना खान, अविका गौर, अखिल अक्किनेनी और सारा खान जैसे चर्चित नाम शामिल हैं. आइए नज़र डालते हैं उन सितारों पर, जिन्होंने 2025 में अपने नए जीवन की शुरुआत की.

सामंथा रुथ प्रभु – राज निदिमोरू

 साल के आखिरी महीने में सामंथा रुथ प्रभु ने फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया. 1 दिसंबर 2025 को उन्होंने ‘द फैमिली मैन’ के डायरेक्टर राज निदिमोरू से कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में बेहद सादगी से शादी कर ली. इस निजी समारोह में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए.

Read More: 3000 साल पुरानी गाथा, आधुनिक भव्यता: नोलन की ‘द ओडिसी’ का ट्रेलर आउट

अरमान मलिक – आशना श्रॉफ

पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक ने 2 जनवरी 2025 को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आशना श्रॉफ के साथ शादी रचाई. लंबे समय से डेट कर रहे इस कपल ने बेहद प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए.

Read More: बच्चों की सेहत को लेकर सीरियस हैं शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, अपनाते हैं ये देसी आदतें

हिना खान – रॉकी जायसवाल

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून को अपने लंबे समय के साथी रॉकी जायसवाल से रजिस्टर्ड मैरिज की. इस खास मौके पर हिना ने मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत साड़ी पहनी और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी.

अविका गौर – मिलिंद चंदवानी

‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर ने 30 सितंबर 2025 को मिलिंद चंदवानी से शादी की. यह शादी रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई, जिसमें सभी रस्में धूमधाम से निभाई गईं.

दर्शन रावल – धरल सुरेलिया

Singer Darshan Raval

सिंगर दर्शन रावल ने जनवरी 2025 में अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी कर फैंस को सरप्राइज दिया. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.

आदर जैन – अलेखा आडवाणी

आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने दो बार शादी की. पहले गोवा में क्रिश्चियन वेडिंग और फिर मुंबई में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर दोनों ने परंपराओं का खूबसूरत संगम दिखाया.

प्रतीक बब्बर – प्रिया बनर्जी

प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन प्रिया बनर्जी से शादी की. यह सादगी भरी शादी उनकी मां स्मिता पाटिल के घर पर हुई.

प्राजक्ता कोली – वृषांक खनाल

यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी को वृषांक खनाल से शादी की. करीब 13 साल के रिश्ते के बाद दोनों ने हमेशा के लिए साथ निभाने का फैसला लिया.

सारा खान – कृष पाठक

टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने 5 दिसंबर को कृष पाठक से शादी की. पहले निकाह और फिर हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लेकर इस कपल ने सांस्कृतिक एकता की मिसाल पेश की.

FAQ

Q1. साल 2025 में किन-किन सेलेब्रिटीज़ ने शादी की?

2025 में शादी करने वाले सितारों में सामंथा रुथ प्रभु, अरमान मलिक, हिना खान, अविका गौर, अखिल अक्किनेनी, दर्शन रावल, आदर जैन, प्रतीक बब्बर, प्राजक्ता कोली और सारा खान जैसे नाम शामिल हैं.

Q2. सामंथा रुथ प्रभु ने किससे शादी की और कब?

सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर 2025 को निर्देशक राज निदिमोरू से गुपचुप शादी की.

Q3. सामंथा और राज निदिमोरू की शादी कहां हुई?

दोनों की शादी कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर में बेहद सादगी से हुई.

Q4. अरमान मलिक ने किससे शादी की?

सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आशना श्रॉफ से शादी की.

Q5. हिना खान की शादी कब और किससे हुई?

हिना खान ने 4 जून 2025 को अपने लंबे समय के साथी रॉकी जायसवाल से रजिस्टर्ड मैरिज की.

Read More: रवि दुबे: टीवी स्टार से फिल्म निर्माता और ‘रामायण’ के लक्ष्मण तक का शानदार सफर

Advertisment
Latest Stories