/mayapuri/media/media_files/2025/10/11/amitabh-bachchan-2025-10-11-12-01-05.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज (11 अक्टूबर 2025) अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस और करीबी उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर ‘जलसा’ के बाहर एकत्र हुए. हर साल की तरह इस बार भी बिग बी के जन्मदिन का जश्न रात से ही शुरू हो गया, और उनके चाहने वालों ने जश्न को एक त्योहार में बदल दिया.
Read More: Rashmika Mandanna ने दिखाई सगाई की रिंग, विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर लगा पक्का ठप्पा?
फैंस का उमड़ा सैलाब
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Prashant, a fan of Actor Amitabh Bachchan, says, "Today is the birthday of the Superstar of the century. For us, today is Diwali and Holi. We wait for October 11th every year, and may he always remain healthy..." https://t.co/ivuAGS669Vpic.twitter.com/W1CLnJizgP
— ANI (@ANI) October 11, 2025
मुंबई में स्थित अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा के बाहर देर रात से ही फैंस जमा होने लगे थे. कुछ लोग मिठाई लेकर आए तो कुछ लोग उनके मशहूर किरदारों की तरह तैयार होकर पहुंचे. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें फैंस अमिताभ के सुपरहिट गाने ‘खईके पान बनारस वाला’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. उनमें से एक फैन ने तो खुद को अमिताभ के लुक में तैयार किया हुआ था.एक फैन ने कहा, “गुरुदेव को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. वे हमेशा स्वस्थ रहें, मस्त रहें और हमें यूं ही प्रेरणा देते रहें.” वहीं एक अन्य फैन ने भावुक होकर कहा, “हमारे लिए 11 अक्टूबर किसी त्यौहार से कम नहीं. आज सदी के महानायक का जन्मदिन है, यही हमारे लिए दिवाली और होली है.”
बेटी और नातिन भी पहुंचीं
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उनके परिवार के सदस्य भी बधाई देने पहुंचे. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर से एक लक्जरी कार निकलती है जिसमें उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए घर आई थीं.
Read More :Kriti Sanon On Karva Chauth: कृति सेनन ने करवाचौथ पर अपने हाथों से लगाई मां को मेहंदी
सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़
अमिताभ बच्चन के फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #HappyBirthdayBigB और #AmitabhBachchan जैसे हैशटैग के साथ शुभकामनाएं दीं. फैंस के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी उन्हें बधाई संदेश भेजे.
50 सालों से अधिक का सुनहरा सफर
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से की थी. इसके बाद ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘डॉन’, ‘पिकू’, और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों ने उन्हें भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना दिया.पांच दशकों से अधिक समय से वे दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. उन्हें ‘सदी का महानायक’, ‘बॉलीवुड का शहंशाह’ और ‘बिग बी’ जैसे नामों से जाना जाता है.
FAQ
1. अमिताभ बच्चन का जन्मदिन कब मनाया जाता है?
अमिताभ बच्चन का जन्मदिन हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है.
2. इस साल अमिताभ बच्चन की उम्र कितनी हुई है?
साल 2025 में अमिताभ बच्चन 83 साल के हो गए हैं.
3. अमिताभ बच्चन के घर के बाहर फैंस क्यों जुटे थे?
उनके फैंस हर साल की तरह इस बार भी ‘जलसा’ के बाहर जमा हुए और डांस, पोस्टर और मिठाई के साथ उनका जन्मदिन मनाया.
4. अमिताभ बच्चन के परिवार से कौन-कौन उन्हें बधाई देने पहुंचे?
उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने पहुंचीं.
5. फैंस ने सोशल मीडिया पर क्या ट्रेंड किया?
सोशल मीडिया पर #HappyBirthdayBigB और #AmitabhBachchan जैसे हैशटैग ट्रेंड करते नजर आए.
amitabh bachchan news | amitabh bachchan movie | amitabh bachchan birthday | Amitabh Bachchan Birthday Celebration | amitabh bachchan birthday date | Amitabh Bachchan Birthday special