Advertisment

Farah Khan ने दिखाई patralekhaa- Rajkummar Rao के बेबी शावर की झलक

ताजा खबर: patralekhaa baby shower: फराह खान ने पत्रलेखा के बेबी शॉवर की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं जिसमें सभी करीबी दोस्त मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

New Update
Rajkummar Rao
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rajkummar Rao: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) ने 15 नवंबर को अपनी नन्ही बेटी का स्वागत करते हुए माता-पिता बनने की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की. यह दिन उनके लिए इसलिए भी बेहद खास रहा क्योंकि उनकी बेटी का जन्म (Rajkummar Rao-Patralekhaa Baby Girl) उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर हुआ. दोनों ने इंस्टाग्राम के जरिए यह शुभ समाचार शेयर किया, जिसके बाद उन्हें हर ओर से बधाइयां  मिल रही हैं. इसी बीच फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने हाल ही में हुए बेबी शॉवर (Patralekhaa baby shower)की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं जिसमें सभी करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य खुशी और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

Rajkummar Rao ने जालंधर कोर्ट में किया सरेंडर, फिल्म 'बहन होगी तेरी' से जुड़े मामले में एक्टर को मिली जमानत

फराह खान ने शेयर की पत्रलेखा के गोद भराई की तस्वीरें 

आपको बता दें कि फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने पत्रलेखा के गोद भराई समारोह की कई मनमोहक तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें होने वाले माता-पिता मैचिंग पीले रंग के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. (Farah Khan shares inside pics from Rajkummar Rao and Patralekhaa baby shower) इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बच्चा आ गया है!! बधाई हो पत्रलेखा और राजकुमार राव. जीवन के इस खूबसूरत चरण का आनंद लें और किसी भी बच्चे की सलाह के लिए याद रखें .. मैं हूं ना". उन्होंने एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को भी टैग किया, "पी.एस.-हुमा कुरैशी सौभाग्य से हमने समय पर गोद भराई कर ली."

Karisma Kapoor की बेटी समायरा की बात सुन कोर्ट ने लगाई फटकार

फराह खान ने शेयर किया बेबी शॉवर का वीडियो

इसके साथ- साथ फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेबी शॉवर का एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में बैकग्राउंड में सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का गाना 'जूते दे दो पैसे ले लो' बज रहा है. फराह खान, सोनाक्षी सिन्हा, ज़हीर इकबाल, हुमा कुरैशी, साकिब सलीम और उनके अन्य प्रियजन शामिल इस गाने पर मस्ती से डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं पत्रलेखा वहीं सोफे पर बैठी हैं और गाना भी गा रही हैं और मुस्कुरा रही हैं. वीडियो में सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल और सोहा अली खान भी मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

Ujjwal Nikam Biopic: Rajkummar Rao बनेंगे वकील उज्जवल निकम, इस महीने शुरु होगी फिल्म की शूटिंग

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने फैंस संग शेयर की खुशखबरी (Rajkummar Rao and Patralekhaa Become Parents To A Baby Girl) 

आपको बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शनिवार, 15 नवंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट में यह खुशखबरी शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "हम बेहद खुश हैं. ईश्वर ने हमें एक नन्ही परी का आशीर्वाद दिया है. धन्य माता-पिता, पत्रलेखा और राजकुमार". उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "हमारी चौथी शादी की सालगिरह पर ईश्वर ने हमें सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है". इस साल जुलाई में राजकुमार और पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था. वहीं 15 नवंबर 2021 को एक निजी शादी समारोह में शादी के बंधन में बंधने से पहले, राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक दशक से भी ज़्यादा समय तक डेट किया.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र.1: राजकुमार राव और पत्रलेखा की बेटी का जन्म कब हुआ?(When was their daughter born?)

उनकी बेटी का जन्म उनकी शादी की सालगिरह वाले दिन हुआ.

प्र.2 इस खुशखबरी को उन्होंने कैसे साझा किया? (How did they share the news?)

राजकुमार और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए यह खबर दी.

प्र3. राजकुमार राव और पत्रलेखा का बेबी शॉवर कब हुआ? (When was Rajkummar Rao and Patralekhaa’s baby shower held?)

बेबी शॉवर हाल ही में उनकी बेटी के जन्म से कुछ दिन पहले आयोजित किया गया था. तस्वीरें और वीडियो फराह ने सोशल मीडिया पर साझा किए.

प्र4. बेबी शॉवर का आयोजन किसने किया? (Who hosted the baby shower?)

कपल के करीबी दोस्तों और परिवार ने मिलकर इस खास समारोह का आयोजन किया.

प्र5. बेबी शॉवर की तस्वीरें किसने साझा कीं? (Who shared the baby shower pictures and videos?)

फराह ने कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए.

Tags : Patralekhaa and Rajkummar Rao announce pregnancy | Patralekhaa pregnant | Patralekhaa sports cute baby bump | Rajkummar Rao Patralekhaa Welcome A Baby Girl 

Advertisment
Latest Stories