Patralekhaa and Rajkummar Rao announce pregnancy

ताजा खबर: बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. 9 जुलाई 2025 को इस जोड़ी ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद से ही फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. अब पत्रलेखा ने एक इंटरव्यू में अपनी मदरहुड जर्नी और प्रेग्नेंसी से जुड़ी कई बातें साझा की हैं.

‘दो बच्चों’ की बात ने बढ़ाई उत्सुकता

Rajkumar Rao

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में पत्रलेखा ने बताया कि उनकी यह प्रेग्नेंसी जर्नी उनके लिए कितनी खास और ‘सुर्रियल’ रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी यह सब सपने जैसा लग रहा है और वह हर दिन नई ऊर्जा और अनुभव से गुजर रही हैं. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि वह अक्सर थकान महसूस कर रही हैं और फिलहाल अपने और बच्चे की सेहत को प्राथमिकता दे रही हैं. इसी कारण उन्होंने अगले 6-7 महीनों तक शूटिंग न करने का निर्णय लिया है.पत्रलेखा ने इस दौरान एक और बड़ी बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि, “हमारे पास एक और ‘बेबी’ भी है, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आएगा.” यह दरअसल उनके और राजकुमार के प्रोडक्शन हाउस का पहला प्रोजेक्ट है, जो जल्द ही रिलीज़ होने वाला है. उन्होंने कहा कि यह उनका सपना था, जो अब हकीकत बनने जा रहा है.

राजकुमार राव कैसे होंगे एक पिता?

Patralekha

जब पत्रलेखा से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि राजकुमार राव एक पिता के रूप में कैसे होंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि वह इस बारे में पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में न्यूज़ीलैंड ट्रिप के दौरान राजकुमार ने जिस तरह से उनकी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा, उससे उन्हें यकीन हो गया कि वह एक बेहतरीन पिता साबित होंगे.उन्होंने बताया, “राज ने मेरी खाने-पीने की पसंद का विशेष ध्यान रखा. उन्होंने मुझे हर उस चीज़ से बचाया जो मुझे थका सकती थी. वह एक परफेक्ट पार्टनर हैं और यह बात इस ट्रिप में और भी पक्की हो गई.”

आने वाले समय में बेबी के साथ एडवेंचर ट्रिप

rajkumar rao

पत्रलेखा ने आगे कहा कि वह और राजकुमार पहले ही एक फैमिली ट्रिप की प्लानिंग कर चुके हैं. उन्होंने कहा, “हम साउथ न्यूज़ीलैंड की यात्रा करना चाहते हैं, क्योंकि पिछली बार हम वहां नहीं जा सके थे. जब बेबी आ जाएगा, तब हम वहां की कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज़ जैसे बंजी जंपिंग भी ट्राई करना चाहेंगे.”पत्रलेखा और राजकुमार राव ने कई सालों तक डेटिंग करने के बाद 15 नवंबर 2021 को एक खूबसूरत शादी में एक-दूजे का साथ निभाने का वादा किया था. अब, चार साल बाद, ये जोड़ा अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

काम के मोर्चे पर

RajKummar Rao, Patralekhaa

जहां एक ओर पत्रलेखा अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे राजकुमार के करियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस कहा जा रहा है.

Patralekhaa,Rajkummar Rao,Rajkummar Rao and Patralekhaa pregnancy,Maalik

Read More

Priyanka Chopra Movie Heads Of state:प्रियंका चोपड़ा और Panchayat के प्रधान जी का मजेदार वीडियो वायरल, लौकी की फरमाइश से फैंस हुए लोटपोट!

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: Smriti Irani और Amar Upadhyay फिर साथ, क्या शो के होंगे सिर्फ 20 एपिसोड?

Sunny Deol First Look From Border 2:सनी देओल का 'बॉर्डर 2' से पहला लुक आया सामने, शूटिंग खत्म कर कही ये बात

Kapil Sharma Net Worth: कपिल की नेट वर्थ है 300 करोड़ के पार, कॉमेडी से कारोबार तक, 'Caps Cafe' फायरिंग के बाद सुर्खियों में आए कॉमेडियन

Advertisment