Patralekhaa and Rajkummar Rao announce pregnancy
ताजा खबर: बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. 9 जुलाई 2025 को इस जोड़ी ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद से ही फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. अब पत्रलेखा ने एक इंटरव्यू में अपनी मदरहुड जर्नी और प्रेग्नेंसी से जुड़ी कई बातें साझा की हैं.
‘दो बच्चों’ की बात ने बढ़ाई उत्सुकता
/mayapuri/media/post_attachments/web2images/521/2021/10/30/rajukamr_1635593782-311278.jpg)
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में पत्रलेखा ने बताया कि उनकी यह प्रेग्नेंसी जर्नी उनके लिए कितनी खास और ‘सुर्रियल’ रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी यह सब सपने जैसा लग रहा है और वह हर दिन नई ऊर्जा और अनुभव से गुजर रही हैं. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि वह अक्सर थकान महसूस कर रही हैं और फिलहाल अपने और बच्चे की सेहत को प्राथमिकता दे रही हैं. इसी कारण उन्होंने अगले 6-7 महीनों तक शूटिंग न करने का निर्णय लिया है.पत्रलेखा ने इस दौरान एक और बड़ी बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि, “हमारे पास एक और ‘बेबी’ भी है, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आएगा.” यह दरअसल उनके और राजकुमार के प्रोडक्शन हाउस का पहला प्रोजेक्ट है, जो जल्द ही रिलीज़ होने वाला है. उन्होंने कहा कि यह उनका सपना था, जो अब हकीकत बनने जा रहा है.
राजकुमार राव कैसे होंगे एक पिता?
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/new-galleries/2024/08/patralekha-revealed-how-she-went-to-goa-to-clear-her-mind-after-breaking-up-with-rajkummar-rao-864506.jpg)
जब पत्रलेखा से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि राजकुमार राव एक पिता के रूप में कैसे होंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि वह इस बारे में पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में न्यूज़ीलैंड ट्रिप के दौरान राजकुमार ने जिस तरह से उनकी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा, उससे उन्हें यकीन हो गया कि वह एक बेहतरीन पिता साबित होंगे.उन्होंने बताया, “राज ने मेरी खाने-पीने की पसंद का विशेष ध्यान रखा. उन्होंने मुझे हर उस चीज़ से बचाया जो मुझे थका सकती थी. वह एक परफेक्ट पार्टनर हैं और यह बात इस ट्रिप में और भी पक्की हो गई.”
आने वाले समय में बेबी के साथ एडवेंचर ट्रिप
/mayapuri/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2024/08/patralekha-4-1-288063.jpg?size=*:900)
पत्रलेखा ने आगे कहा कि वह और राजकुमार पहले ही एक फैमिली ट्रिप की प्लानिंग कर चुके हैं. उन्होंने कहा, “हम साउथ न्यूज़ीलैंड की यात्रा करना चाहते हैं, क्योंकि पिछली बार हम वहां नहीं जा सके थे. जब बेबी आ जाएगा, तब हम वहां की कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज़ जैसे बंजी जंपिंग भी ट्राई करना चाहेंगे.”पत्रलेखा और राजकुमार राव ने कई सालों तक डेटिंग करने के बाद 15 नवंबर 2021 को एक खूबसूरत शादी में एक-दूजे का साथ निभाने का वादा किया था. अब, चार साल बाद, ये जोड़ा अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
काम के मोर्चे पर
/mayapuri/media/post_attachments/media/details/ANI-20250131154007-784587.jpg)
जहां एक ओर पत्रलेखा अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे राजकुमार के करियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस कहा जा रहा है.
Patralekhaa,Rajkummar Rao,Rajkummar Rao and Patralekhaa pregnancy,Maalik
/mayapuri/media/media_files/2025/07/12/patralekha-pregnant-2025-07-12-11-25-07.jpg)