Advertisment

Karisma Kapoor की बेटी समायरा की बात सुन कोर्ट ने लगाई फटकार

ताजा खबर: संजय कपूर की वसीयत को लेकर जारी कानूनी विवाद के बीच करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने दिल्ली हाई कोर्ट में बताया उनकी यूनिवर्सिटी फीस पिछले दो महीनों से लंबित है.

New Update
Karisma Kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sanjay Kapur property Dispute: दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) का संपत्ति विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं संजय कपूर की वसीयत को लेकर जारी कानूनी विवाद के बीच करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की बेटी समायरा कपूर  (Samaira) ने दिल्ली हाई कोर्ट में बताया कि उनकी यूनिवर्सिटी फीस पिछले दो महीनों से लंबित है. उनकी इस टिप्पणी पर प्रिया कपूर (Sanjay Kapoor property Dispute) ने तुरंत आपत्ति जताते हुए आरोपों को खारिज कर दिया. कोर्ट ने भी समायरा की इस बात पर नाराज़गी जाहिर की और साफ कहा कि ऐसी व्यक्तिगत या असंबंधित बातें अदालत में दोबारा न कही जाएं.

Advertisment

Sunjay Kapur की वसीयत फर्जी, करिश्मा के बेटे का नाम गलत

कोर्ट ने सुनी करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों की दलीलें (The court heard the arguments of both Karisma Kapoor children)

Karisma Kapoorदरअसल, शुक्रवार को उच्च न्यायालय ने करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों द्वारा दायर अंतरिम निषेधाज्ञा आवेदन पर दलीलें सुनीं, जिसमें प्रिया कपूर को संजय कपूर की संपत्ति बेचने से रोकने की मांग की गई थी.करिश्मा के बच्चों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी (Karisma Kapoor lawyer) ने दावा किया कि अमेरिका में पढ़ रही समीरा की दो महीने से विश्वविद्यालय की फीस बकाया है. वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कहा, "बच्चों की संपत्ति प्रतिवादी संख्या 1 प्रिया कपूर के पास है, इसलिए यह उनकी जिम्मेदारी है. अमेरिका में पढ़ रही उनकी बेटी को दो महीने की फीस नहीं मिली है. वैवाहिक आदेश के तहत, संजय को बच्चों की शिक्षा और रहने का खर्च उठाना जरूरी था".

प्रिया कपूर की वकील ने किया दावों का खंडन (Priya Kapur lawyer denies the claims)

Karisma Kapoor

इसके साथ- साथ प्रिया कपूर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नायर ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि करिश्मा के बच्चों की ओर से प्रस्तुत सभी खर्च प्रिया द्वारा विधिवत रूप से चुकाए गए थे. न्यायमूर्ति ज्योति सिंह ने दोनों पक्षों (Priya Kapur lawyer denies the claims) से ऐसे मामलों को अदालत में लाने से बचने का आग्रह किया. उन्होंने प्रिया का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता श्येल त्रेहान को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि आगे से ऐसे मामलों को उचित तरीके से निपटाया जाए.

Sunjay Kapur Property Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी से संपत्ति पर किए सवाल

संजय कपूर की संपत्ति को लेकर काफी समय से हो रहा हैं झगड़ा (Sunjay Kapur property controversy)

Sunjay Kapur

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) का गुरुवार, 12 जून 2025 को लंदन में निधन (Sunjay Kapur Death) हो गया था. संजय कपूर के निधन के बाद, 30,000 करोड़ रुपये के उत्तराधिकार विवाद को लेकर नए घटनाक्रम सामने आए हैं. कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि करिश्मा अपने पूर्व पति की संपत्ति में हिस्सेदारी (Sunjay Kapur estate timeline) के लिए कानूनी विकल्प तलाश रही हैं. संपत्ति विवाद में एक और मोड़ तब आया जब संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव की बेटी सफीरा ने कथित तौर पर अपना उपनाम 'चटवाल' हटाकर 'कपूर' अपना लिया था.

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. मामला किससे जुड़ा है? (What is the case about?)

यह मामला संजय कपूर की वसीयत और परिवार में चल रहे कानूनी विवाद से संबंधित है.

2. कोर्ट में किसकी बात सुनी गई? (Whose arguments did the court hear?)

अदालत ने करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों—समायरा कपूर और कियान राज कपूर—की तरफ से रखे गए तर्कों को सुना.

3. समायरा कपूर ने अदालत में क्या कहा? (What did Samaira Kapoor tell the court?)

समायरा ने बताया कि उनकी यूनिवर्सिटी की फीस दो महीने से बकाया है.

4. क्या अदालत ने समायरा के बयान पर प्रतिक्रिया दी? (Did the court respond to her statement?)

हाँ, अदालत ने इस तरह की व्यक्तिगत बातें कोर्ट में कहने पर असहमति जताई और दोबारा ऐसी टिप्पणी करने से मना किया.

5. क्या प्रिया कपूर ने समायरा के आरोपों को स्वीकार किया? (Did Priya Kapoor accept the allegation?)

नहीं, प्रिया कपूर ने फीस बकाया होने के आरोप से इनकार किया.

Tags : Karisma Kapoor | Karisma Kapoor news | sunjay kapur family | Sunjay Kapur Property Dispute | Sunjay Kapur property fued 

Advertisment
Latest Stories