Farah Khan cook dilip

ताजा खबर: बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉग को लेकर खूब चर्चा में हैं. लेकिन इस बार उनके वीडियो का असली हीरो कोई स्टार नहीं, बल्कि उनके घर के कुक दिलीप बन चुके हैं. फराह और दिलीप की मज़ेदार नोकझोंक, दिल से जुड़ी बातें और उनकी ज़िंदगी के छोटे-छोटे किस्से अब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने लगे हैं.

दिलीप की कहानी ने छुआ दिल

फराह खान ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके यूट्यूब चैनल की सफलता का असर सिर्फ व्यूज़ तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे दिलीप और उनके परिवार की ज़िंदगी भी बदल गई है. फराह ने बताया कि अब वह दिलीप के तीनों बच्चों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ा रही हैं. यही नहीं, दिलीप की एक बेटी को उन्होंने कुकरी डिप्लोमा कोर्स में भी दाखिला दिलाया है ताकि वह होटल या रेस्टोरेंट में काम कर सके और घरेलू नौकरानी बनकर सीमित न रह जाए.

शालिन भनोट के घर पहुंचे फराह और दिलीप

Farah Khan cook Dilip's

अपने हालिया व्लॉग में फराह और दिलीप अभिनेता शालिन भनोट के घर पहुंचे. इससे पहले ही शालिन मज़ाक करते हुए कहते हैं, "दिलीप के चक्कर में सारे छोटू स्टार बन गए और असली स्टार्स बेकार बन गए." जब फराह और दिलीप पहुंचे, तो दिलीप ने शालिन के घर के बाहर लगे नामपट्ट को देखकर कहा, “मैं भी अपने घर पर ऐसा ही नाम का बोर्ड लगवाऊंगा.” फराह ने चुटकी ली, “और मेरा नाम?” दिलीप मुस्कुराते हुए बोले, “आपका भी नाम लगा दूंगा.” फराह ने हँसते हुए कहा, “बिलकुल, आखिर मैंने तुम्हारी मदद जो की है!”

दिलीप की तीन बच्चों वाली कहानी पर हंसी का तड़का

Farah Khan's cook Dilip

शालिन की मां से बातचीत के दौरान फराह ने शालिन के कुक छोटू से पूछा कि वह शादीशुदा हैं या नहीं. छोटू ने बताया कि वह शादीशुदा हैं और उनके एक बच्चा है. इस पर फराह ने तुरंत दिलीप की तरफ इशारा करते हुए कहा, “इसको क्या पड़ी थी तीन बच्चे करने की?” इस हल्के-फुल्के मज़ाक में भी दिलीप की पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की झलक मिलती है.

"अब कर्मा दिलीप को खिला रहा है"

Farah Khan's Cook, Dilip

फराह ने गर्व के साथ बताया कि किस तरह दिलीप ने कई सालों तक लोगों को खाना खिलाया है, और अब समय बदल गया है—“अब कर्मा दिलीप को खिला रहा है.” उनकी बातें न केवल दिल को छूती हैं, बल्कि इस बात की मिसाल भी पेश करती हैं कि कैसे एक छोटा सा मंच भी किसी की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है.

दिलीप का मजेदार अंदाज़

Farah Khan's Cook Dilip

एक मज़ेदार पल में शालिन ने फराह से कहा कि वह पुरुष सेलेब्रिटीज़ के घर दिलीप को ले जा सकती हैं, लेकिन महिला सेलेब्रिटीज़ के घर वह खुद जाएंगे. फराह ने जब यह बात दोहराई तो शालिन पीछे हट गए. दिलीप ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, “मैं तो इसलिए साथ जाता हूँ क्योंकि मुझे गर्लफ्रेंड चाहिए.” फिर तुरंत खुद को सुधारते हुए बोले, “नहीं-नहीं, शालिन को चाहिए. मैं तो शादीशुदा हूँ, मुझे नहीं चाहिए गर्लफ्रेंड!”

2003 से शादीशुदा हैं दिलीप

Farah Khan's cook Dilip

अपने एक पुराने व्लॉग में दिलीप ने बताया था कि उनकी शादी 2003 में हुई थी और यह शादी उनके घरवालों ने तय की थी. “मेरी तो शादी हो चुकी है, और वो भी घरवालों ने कराई थी,” उन्होंने बड़े गर्व से बताया.

Farah Khan, Farah Khan news, Farah Khan films, Farah Khan cook, Farah Khan cook dilip, shalin bhanot, dilip cook family

Read More

Ajay Devgn Viral Photo:अजय देवगन पर टूटा ट्रोलर्स का कहर, Shahid Afridi संग तस्वीर वायरल होने पर उठे सवाल

Tara Sutaria Boyfriend: तारा सुतारिया ने किया प्यार का इज़हार?फोटो पर कमेन्ट कर Veer Pahariya को कहा 'मेरा'!"

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में हुई करण-नंदिनी की वापसी? फोटो हुई वायरल

Ajith Kumar Accident: रेस के बीच हादसे का शिकार हुए अजित कुमार, मलबा हटाकर पेश की मिसाल

Advertisment