Advertisment

Farhan Akhtar: फरहान अख्तर ने क्यों बनाई थी फिल्म ‘लक्ष्य’? जानें वजह

ताजा खबर: Farhan Akhtar: इंडियन आइडल 16 के मंच पर फरहान अख्तर को उनकी सबसे प्रभावशाली फिल्मों में से एक 'लक्ष्य' के पीछे की प्रेरणा को फिर से याद करने पर मजबूर कर दिया.

New Update
120 Bahadur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

120 Bahadur: इंडियन आइडल (Indian Idol 16) के मंच पर इस वीकेंड फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के 25 साल के शानदार करियर का विशेष सम्मान किया गया. शो के दौरान प्रतियोगी श्रीनिधि ने उनकी फिल्म लक्ष्य का एक गीत बेहद भावपूर्ण अंदाज़ में गाया, जिसने माहौल को पूरी तरह भावुक बना दिया. इस प्रस्तुति ने फरहान अख्तर को उनकी सबसे प्रभावशाली फिल्मों में से एक 'लक्ष्य' (Lakshya) के पीछे की प्रेरणा को फिर से याद करने पर मजबूर कर दिया.

Advertisment

120 Bahadur: देशभर के रक्षा थिएटर्स में पहली बार दिखाई जाएगी ‘120 बहादुर’

फरहान अख्तर ने 'लक्ष्य' के लिए यहां से मिली प्रेरणा (Farhan Akhtar got inspiration for 'Lakshya' from here)

Farhan Akhtarआपको बता दें शो के दौरान फरहान अख्तर की तरफ देखते हुए बादशाह ने पूछा, "क्या आपने यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई है? या इसके पीछे यह भावना भी थी कि आपको देश के लिए कुछ करना है?"  फरहान अख्तर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, "इस सवाल के दो पहलू हैं. देशभक्ति एक ऐसी चीज़ है जिसके साथ हम सभी जन्मजात होते हैं. जब आप अपने माता-पिता (Farhan Akhtar film 120 Bahadur) को देखते हैं. वे जो काम करते हैं, जिस तरह से वे अपने देश से प्यार करते हैं. तो यह आपका एक हिस्सा बन जाता है और मेरा मानना ​​है कि देशभक्ति एक ऐसी चीज है जिसके बारे में आपको चिल्लाने की ज़रूरत नहीं है. अपने देश के लिए यह एक ऐसी भावना है जिसके साथ आप अपना जीवन ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ जीते हैं".

 फरहान अख्तर ने सुनाई कहानी (Farhan Akhtar on Lakshya)

फरहान अख्तर ने लक्ष्य को प्रेरित करने वाली अपनी निजी कहानी सुनाई. उन्होंने कहा, "यह फिल्म 1999 में ऑपरेशन विजय के समय के आसपास बनी थी. मेरे पिता 2001 में कारगिल गए थे. वहाँ सैनिकों के लिए एक स्मारक है. (Farhan Akhtar on Lakshya)   एक अधिकारी ने उनसे कहा, 'लोग इन पहाड़ों में असंभव को संभव बनाने के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा कर रहे हैं और यह सच है दुनिया में बहुत कम सेनाएं वह कर पाती हैं जो उन्होंने किया".

120 Bahadur Trailer: Farhan Akhtar और Raashii Khanna जोधपुर में मेजर शैतान सिंह भाटी को देंगे श्रद्धांजलि

फरहान अख्तर ने लक्ष्य को लेकर कही ये बात! (Farhan Akhtar said this about Lakshya)

Farhan Akhtarफरहान अख्तर ने आगे बताया कि, फिल्म की कहानी को असली प्रेरणा उसके बाद हुई बातचीत से मिली. "उस अधिकारी ने एक दुखद बात भी कही: 'हर साल, कम युवा अधिकारी बनने के लिए आवेदन करते हैं. अब उन्हें यह एक व्यावहारिक करियर विकल्प नहीं लगता.' उन्होंने यह बात मेरे पिता को बताई, और मेरे पिता ने उनसे कहा, 'मैं युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने वाली एक कहानी लिखना चाहता हूँ.' इस तरह यह कहानी लिखी गई." बता दें लक्ष्य 2004 में बनी हिन्दी भाषा की एक युद्ध ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन फरहान अख्तर ने किया है, जिसे उनके पिता जावेद अख्तर ने लिखा है और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी ने इसका निर्माण किया है.

lakshay

120 Bahadur Teaser: 'ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है', फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का टीजर आउट

21 नवंबर को रिलीज होगी '120 बहादुर' (120 Bahadur will be released on November 21)

120 Bahadur

फिल्म सुमित अरोड़ा और राजीव जी. मेनन द्वारा लिखित और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा द्वारा निर्मित है. फरहान के अलावा, फिल्म में आशुतोष शुक्ला, अतुल सिंह, बृजेश कर्णवाल, देवेंद्र अहिरवार, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप और साहिब वर्मा भी हैं. फिल्म का गीत अमित त्रिवेदी द्वारा रचित है. फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का रोल निभा रहे हैं, जबकि राशि खन्ना एक खास स्पेशल रोल में नज़र आएंगी यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. फरहान अख्तर को 'लक्ष्य' फिल्म की प्रेरणा कहां से मिली? (Where did Farhan Akhtar get the inspiration for ‘Lakshya’?)

फरहान अख्तर को ‘लक्ष्य’ की प्रेरणा वास्तविक सैनिकों की कहानियों और युवाओं में अनुशासन की कमी देखकर मिली.

2. क्या ‘लक्ष्य’ एक सच्ची घटना पर आधारित है? (‘Lakshya’ based on a true story?)

फिल्म पूरी तरह सच्ची घटना पर आधारित नहीं है, लेकिन इसमें कारगिल युद्ध और सेना की ट्रेनिंग के तत्व वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हैं.

3. फरहान अख्तर ने यह फिल्म क्यों बनाई? (Why did Farhan Akhtar make this film?) 

उन्होंने कहा कि वे युवाओं को अपने जीवन में दिशा और उद्देश्य खोजने के लिए प्रेरित करना चाहते थे—इसीलिए ‘लक्ष्य’ बनाई गई.

4. क्या फरहान का किसी सैनिक से व्यक्तिगत अनुभव था? (Did Farhan interact with soldiers while researching?)

हाँ, रिसर्च के दौरान उन्होंने कई जवानों और अधिकारियों से मुलाकात की, जिसने उनके दृष्टिकोण को और मजबूत किया.

5. ‘लक्ष्य’ में कौन-कौन से मुख्य कलाकार थे? (Who are the main cast members of the film?)

मुख्य भूमिकाओं में ऋतिक रोशन, प्रीति ज़िंटा, बोमन ईरानी और अमिताभ बच्चन थे.

Bhooth Bangla: 25 साल बाद Akshay Kumar संग काम करने पर Tabu ने याद किए पुराने दिन

Advertisment
Latest Stories