Advertisment

Khalid Muhammad Death: फिल्म निर्माता खालिद मुहम्मद का हुआ निधन

ताजा खबर: Khalid Muhammad Death: निर्माता-निर्देशक खालिद मुहम्मद का 9 जून 2025 की शाम बॉम्बे में निधन हो गया. खालिद मुहम्मद अभिनेत्री फरीदा जलाल के भाई थे.

New Update
Khalid Muhammad Death
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Khalid Muhammad Death: निर्माता-निर्देशक खालिद मुहम्मद (Khalid Muhammad) का 9 जून 2025 की शाम बॉम्बे में निधन हो गया. खालिद मुहम्मद अभिनेत्री फरीदा जलाल के भाई थे. खालिद मुहम्मद ने ज़ेबा बख्तियार की फिल्म हिना के बाद नरगिस का निर्माण और निर्देशन किया था.  खालिद मुहम्मद की कुछ उल्लेखनीय फिल्मों (Khalid Muhammad Films) में फिज़ा (2000), ज़ुबैदा (2001), तहज़ीब (2003) और सिलसिले (2005) शामिल हैं.

 Khalid Muhammad

खालिद मुहम्मद ने श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित फ़िल्मों जैसे मम्मो, सरदारी बेगम और जुबैदा के लिए पटकथा भी लिखी.खालिद मोहम्मद ने द वायर, फर्स्टपोस्ट, क्विंट, वैरायटी, इंडिया टुडे और डीएनए इंडिया के लिए कई लेख लिखे हैं. उन्होंने श्याम बेनेगल की तीन फ़िल्मों - मम्मो, सरदारी बेगम और ज़ुबैदा की पटकथाएं भी लिखी हैं. मोहम्मद ने बाद में श्याम बेनेगल पर एक डॉक्यूमेंट्री "द मास्टर" बनाई. मोहम्मद ने "कैनेडी ब्रिज" नाटक भी लिखा.

Read More

The Bengal Files: Vivek Agnihotri ने बदला फिल्म का नाम, 'The Delhi Files' अब कहलाएगी 'द बंगाल फाइल्स'

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की 'निर्मम' हत्या को लेकर Kangana Ranaut ने सोनम पर साधा निशाना, बोली- 'क्रूर और मूर्खतापूर्ण'

Gurpanth Maan Death: पंजाबी सिंगर Gurdas Maan के भाई गुरपंथ मान का 68 साल की उम्र में हुआ निधन

Dipika Kakar Health Update: कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ का दर्द बयां, बोली- 'मैं अब काफी बेहतर हूं'

Advertisment
Latest Stories