Advertisment

FWICE Ban Pakistani Stars in India: भारत के टुकड़ों पर नहीं पलेंगे पाकिस्तानी स्टार्स, FWICE ने लगाया बैन

ताजा खबर: FWICE Ban Pakistani Stars in India: FWICE ने कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया हैं.

New Update
FWICE Ban Pakistani Stars in India
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

FWICE Ban Pakistani Stars in India: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) से पूरा देश हैरान है. हर कोई आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है. इस दर्दनाक घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक कड़ा कदम उठाया हैं. वहीं अब FWICE ने कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया हैं.

FWICE ने पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

FWICE

आपको बता दें फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन लगाते हुए लिखा कि, "फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए जघन्य और कायराना हमले की कड़ी निंदा करता है. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक प्रतिनिधि द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) द्वारा किए गए इस घृणित कृत्य ने विशेष रूप से एक धार्मिक समुदाय को निशाना बनाया, जो 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले की भयावहता को दर्शाता है, जिसमें 40 सीआरपीएफ कर्मियों की जान चली गई थी".

भारत में लगाया गया पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन

pakistani stars

इसके साथ- साथ  FWICE इस जारी निर्देश के बावजूद, हमें हिंदी फिल्म अबीर गुलाल के लिए पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के साथ हाल ही में किए गए सहयोग के बारे में पता चला है. पहलगाम में हाल ही में हुए हमले के मद्देनजर, FWICE एक बार फिर किसी भी भारतीय फिल्म या मनोरंजन परियोजनाओं में भाग लेने वाले सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों का पूर्ण बहिष्कार करने के लिए बाध्य है. इसमें दुनिया भर में होने वाले प्रदर्शन या सहयोग शामिल हैं. FWICE इस बात पर ज़ोर देना चाहता है कि हमारे संगठन या इसके सहयोगी संगठनों जैसे अभिनेता, निर्देशक, अन्य तकनीशियन और निर्माता या प्रोडक्शन हाउस के किसी भी सदस्य को पाकिस्तानी कर्मियों के साथ सहयोग करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे कि अबीर गुलाल भारत में रिलीज न हो.

आतंकी हमले में मारे गए 28 लोग

Pahalgam Terror Attack

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसरन घास के मैदान में एक भयानक सामूहिक गोलीबारी हुई.हिंदू पर्यटकों के पहलगाम नरसंहार के नाम से मशहूर इस हमले में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों के एक समूह पर गोलियां चलाईं. इस घातक हमले में कम से कम 28 लोग मारे गए और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Tags : Celebs ANGRY REACTION On Pahalgam Terror Attack | About FWICE | FWICE Ban Pakistani artists in India | FWICE Latest Notice on Pakistani Artists | FWICE members | FWICE President BN Tiwari | FWICE warns indian singers | fwice guidelines | fwice rules for tv shooting | Federation of Western India Cine Employees (FWICE)

Read More

Pahalgam Terror Attack: Manoj Muntashir ने की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की मांग, बोेले- 'अगर भारत चुप रहा...'

Abir Gulaal Delayed: पहलगाम आतंकी हमले के बाद Fawad Khan की फिल्म 'अबीर गुलाल' हुई पोस्टपोन, एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट

Sukesh Chandrashekhar ने Jacqueline Fernandez की मां को किया याद, एक्ट्रेस को गिफ्ट किया बाली द्वीप

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर Kangana Ranaut समेत कई स्टार्स का फूटा गुस्सा

 

Advertisment
Latest Stories