/mayapuri/media/media_files/B8sEGZtg4J6wxqXqFNAb.png)
ताजा खबर: प्रेम ग्रंथ राजीव कपूर द्वारा निर्देशित और आर. के. फिल्मस द्वारा निर्मित 1996 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. फिल्म में ऋषि कपूर, माधुरी दीक्षित और गोविंद नामदेव मुख्य सितारें हैं और ये फिल्म रेप के विषय से संबंधित है. इस बीच गोविंद नामदेव ने माधुरी दीक्षित के साथ अपने रेप सीन के बारे में बात की.
माधुरी दीक्षित को लेकर बोले गोविंद नामदेव
दरअसल, गोविंद नामदेव ने एक इंटरव्यू के दौरान याद किया माधुरी दीक्षित उस समय बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक थीं, जबकि जब उन्होंने यह सीन शेयर किया था, तब वह अपेक्षाकृत नए थे. उन्होंने कहा, "मैं उस समय नया था, वह उस समय सुपरस्टार थीं. उस सीन से पहले, हमने जो भी सीन किए, वह मुझे पसंद करती थीं, उन्हें मेरा अभिनय पसंद आया, उन्होंने मेरी सराहना भी की. इस तरह, हम एक-दूसरे से जुड़ गए".
माधुरी दीक्षित संग रेप सीन्स पर बोले गोविंद
जब रेप सीन्स को फिल्माने का समय आया, तो गोविंद नामदेव ने माधुरी दीक्षित के साथ सीन्स पर चर्चा की और सुनिश्चित किया कि वे दोनों सुरक्षित महसूस करें. उन्होंने कहा, "हां यह ठीक है. अब मुझे पता है कि मैं इस किरदार के साथ थोड़ी स्वतंत्रता ले सकता हूं. हमने उनके साथ ऐसे सीन्स किए हैं, उदाहरण के लिए, मैंने उन्हें पानी में पकड़ लिया है और उन्हें घुमाया है. अगर उन्होंने मुझे ऐसा करने का आत्मविश्वास नहीं दिया होता, तो मैं सीन्स को करते समय झिझक रहा होता".
कई बॉलीवुड फिल्मों में गोविंद नामदेव ने किया काम
बता दें गोविंद नामदेव ने कई फिल्मों में काम किया, जैसे दम मारो दम, बैंडिट क्वीन, विरासत, सत्या, कच्चे धागे, मस्त, ठक्कर, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, पुकार, राजू चाचा, सरफरोश, सत्ता, कयामत शामिल हैं.
Read More:
सीएम एकनाथ शिंदे और बॉबी देओल ने किया फिल्म 'धरमवीर 2' का पोस्टर लॉन्च
Barzakh Trailer: फवाद खान और सनम सईद की सीरीज बरज़ख का ट्रेलर आउट
अनिल कपूर पर भड़की पौलोमी दास, कहा-'उन्होंने मेरे लिए कोई स्टैंड नहीं'
Shatrughan Sinha हॉस्पिटल में हुए एडमिट, बेटे ने बताया पिता का हाल