Advertisment

Guru Randhawa Hospitalised: गुरु रंधावा हॉस्पिटल में हुए एडमिट, बुरी तरह घायल हुए सिंगर

ताजा खबर: Guru Randhawa Health Update: 'शौंकी सरदार' की शूटिंग करते हुए गुरु रंधावा एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए हैं जिसके बाद सिंगर को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया

New Update
Guru Randhawa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Guru Randhawa Hospitalised: सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा (Guru Randhawa)को अपकमिंग फिल्म 'शौंकी सरदार' (Shoonki Sardar) की शूटिंग  को लेकर बिजी चल रहे हैं. वहीं अब सिंगर को लेकर खबरें आ रही हैं फिल्म की शूटिंग करते हुए गुरु रंधावा एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए हैं जिसके बाद सिंगर को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. वहीं रविवार को  गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम (Guru Randhawa Instagram Post) पर फैंस के साथ अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी शेयर की.

हॉस्पिटल बेड पर नजर आए गुरु रंधावा (Guru Randhawa shares a picture from the hospital bed)


आपको बता दें सिंगर गुरु रंधावा हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म 'शूनकी सरदार' की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म में लिंमें बब्बू मान, निमृत कौर अहलूवालिया और गुग्गू गिल भी हैं. हालांकि, एक एक्शन सीक्वेंस करते समय वह घायल हो गए. इंस्टाग्राम पर रंधावा ने अपने दर्दनाक अनुभव के साथ अस्पताल से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने फैंस को अपनी चोट के बारे में बताया है. गुरु रंधावा ने लिखा, "मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है. शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद. बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए खूब मेहनत करूंगा" फोटो में सिंगर अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए दर्द में होने के बावजूद कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए नजर आए, जबकि उन्होंने गर्दन पर सर्वाइकल कॉलर पहना हुआ था.

फैंस ने की गुरु रंधावा के जल्द ठीक होने की कामना (Fans and celebs got upset after seeing Guru's picture)

Guru Randhawa
गुरु रंधावा की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मृणाल ठाकुर ने कमेंट किया, ‘क्या हुआ.’ वहीं ओरी ने लिखा, ‘ओह नहीं. जल्दी ठीक हो जाओ मेरे भाई.’ सिंगर मीका सिंह भी परेशान हो गए और उन्होंने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ.’ वहीं सिंगर के फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में एक्टर-सिंगर के जल्द ठीक होने की कामना की. एक फैन ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ चैंप.’ दूसरे ने लिखा, ‘सब ठीक होगा पाजी.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं ये पोस्ट नहीं देख सकता, लव यू पाजी यकीन नहीं हो रहा आप इस हालत में हैं.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "हमें गुणवत्तापूर्ण काम चाहिए, लेकिन आपके जीवन या स्वास्थ्य के बदले में नहीं".

महाकुंभ पहुंचे थे गुरु रंधावा 

बता दें हाल ही में गुरु रंधावा महाकुंभ पहुंचे थे. इंस्टाग्राम पर गुरु रंधावा ने अपनी यात्रा का एक वीडियो शेयर किया. सिंगर ने पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रयागराज में मां गंगा में पवित्र डुबकी लगाने का सौभाग्य मिला, जहां आस्था बहती है और आध्यात्मिकता फलती-फूलती है. भगवान के आशीर्वाद के साथ अपनी नई यात्रा शुरू कर रहा हूं. हर हर गंगे!" उन्होंने पवित्र जल से मिली गहन शांति और सकारात्मकता पर विचार किया. गुरु रंधावा को लाहौर, पटोला, इशारे तेरे, हाई रेटेड गबरू, स्लोली स्लोली और तेरे ते जैसे चार्ट-टॉपिंग गानों के लिए जाना जाता है. उनका पहला गाना सेम गर्ल था.

Read More

Who is Jasmin Walia: कौन हैं हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड, इन सुपरहिट फिल्म में कर चुकी हैं काम

Hera Pheri 3 Big Update: हेरा फेरी 3 से अक्षय कुमार का पत्ता साफ करने वाला था ये एक्टर, Paresh Rawal ने किया खुलासा!

Odela 2: महाकुंभ में लॉन्च हुआ 'ओडेला 2' का टीजर, महादेव की भक्ति में 'साध्वी' बनीं तमन्ना भाटिया

Farah Khan Holi comment row: होली हैं 'छपरियों का त्योहार', आपत्तिजनक कमेंट करने पर फराह खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Advertisment
Latest Stories