/mayapuri/media/media_files/2025/02/24/xRcwuoCDAoXCejtg9LXI.jpg)
Hardik Pandya rumoured girlfriend Jasmin Walia: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan)को हराकर लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. रविवार, 23 फरवरी 2025 को दुबई में खेले गए मैच में भारत ने पहले पाकिस्तान को 241 रनों पर रोक दिया. वहीं मैच के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहली पारी में दो विकेट लिए. यही नहीं स्टेडियम में उनकी कथित गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया (Jasmin Walia) को यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया. स्टेडियम में बैठी जैस्मीन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें जैस्मीन डगआउट में बैठकर अपनी टीम को चीयर करती नजर आ रही हैं.
एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया
Hardik Pandya 's rumoured Girlfriend Jasmin Walia spotted in the stadium 🔥 #INDvsPAK #ChampionsTrophy #HardikPandya pic.twitter.com/x9r1RzWwv8
— अभि 🇮🇳 (@abhi7781_) February 23, 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें हार्दिक पांड्या काफी समय से एक्ट्रेस और सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट (Hardik Pandya dating Jasmin Walia) करने को लेकर सुर्खियों में हैं. जैस्मिन का नाम हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा जा रहा है. वहीं खरें ये भी हैं कि हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद जैस्मिन को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने डेटिंग को लेकर कोई पुष्टि नहीं की हैं.
कौन हैं जैस्मिन वालिया? (Who is Jasmin Walia(Jasmin Walia)
बता दें कि जैस्मिन वालिया एक एक्ट्रेस हैं उन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में भी काम किया है. आईएमडीबी के मुताबिक, जैस्मिन वालिया ने 2001 में आई फिल्म 'हैरी पॉटर' में भी काम किया था. इस फिल्म में जैस्मिन को जादुई स्कूल हॉगवर्ट्स में कास्ट किया गया था. इसके बाद जैस्मिन ने कैजुअल्टी नाम की सीरीज में भी काम किया है. जैस्मिन पिछले कुछ सालों से लगातार म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ-साथ जैस्मिन एक गायिका और म्यूजिक कंपोजर भी हैं. जैस्मिन ने अब तक कई गाने भी कंपोज किए हैं. जैस्मिन ने ओटीटी सीरीज डॉक्टर्स में भी काम किया है.
18 जुलाई को नताशा और हार्दिक पांड्या ने की थी अलग होने की पुष्टि (Hardik Pandya divorced Natasa Stankovic)
बता दें आपको बता दें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने 18 जुलाई 2024 को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने तलाक की पुष्टि की थी. दोनों ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "4 साल साथ रहने के बाद, हार्दिक और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने साथ मिलकर अपना बेस्ट प्रयास किया और अपना बेस्ट दिया. यह हमारे लिए एक कठिन निर्णय था, क्योंकि हमने साथ में जो आनंद, आपसी सम्मान और साथ का आनंद लिया और जैसे-जैसे हमारा परिवार बढ़ता गया. हमें अगस्त्य का आशीर्वाद मिला है, जो हमारे दोनों के जीवन के केंद्र में रहेगा और हम दोनों साथ में उनका पालन- पोषण होंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम उसे उसकी खुशी के लिए वह सब कुछ दें जो हम कर सकते हैं. हम ईमानदारी से आपसे इस कठिन और संवेदनशील समय के दौरान हमें गोपनीयता प्रदान करने के लिए समर्थन और समझ का अनुरोध करते हैं".
साल 2020 में हुई थी हार्दिक और नताशा की शादी (Hardik Pandya Natasa Stankovic Wedding)
हार्दिक पांड्या और नताशा की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद जनवरी 2020 में दोनों ने सगाई कर ली. पांड्या और नताशा ने इसी साल मई 2020 में शादी की थी. उनका एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है. इस जोड़े ने 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में एक भव्य समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की.
Read More
Odela 2: महाकुंभ में लॉन्च हुआ 'ओडेला 2' का टीजर, महादेव की भक्ति में 'साध्वी' बनीं तमन्ना भाटिया