/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/govinda-hospital-2025-11-12-10-19-18.jpg)
Govinda Hospitalised: एक्टर गोविंदा (Govinda) को मंगलवार देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर हॉस्पिटल (Govinda Hospitalised) में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, 61 वर्षीय एक्टर अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए थे. उनके करीबी मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने पुष्टि की कि गोविंदा को अचानक भ्रम और चक्कर महसूस होने पर अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं.
गोविंदा को इमरजेंसी में करवाया गया था एडमिट (Govinda hospitalised after falling unconscious at home)
VIDEO | Mumbai: Actor Govinda rushed to Juhu CritiCare Hospital after losing consciousness. Visuals from outside the hospital.#MumbaiNews
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/QqDN2u5DTM
आपको बता दें कि गोविंदा के करीबी मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने बताया, "डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उन्हें दवा दी गई और रात 1 बजे उन्हें आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया". एक्टर के कई टेस्ट किए गए हैं और उनके नतीजों का इंतज़ार है. (Govinda hospitalised after falling unconscious at home) उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में अभी कोई और जानकारी शेयर नहीं की गई है. दिलचस्प बात यह है कि गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने से ठीक एक दिन पहले उन्हें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने देखा गया था, जिनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा है. वहीँ अब एक्टर को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/govinda-news-2025-11-12-10-19-18.jpg)
गोविंदा के पैर में लगी थी गोली (Govinda was shot in the leg)
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी, जब उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चल गई थी. एक्टर को घुटने के नीचे घाव के साथ जुहू स्थित उनके घर के पास स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया और(Govinda was shot in the leg) गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया. एक घंटे की सर्जरी के बाद गोली निकाली गई. हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद गोविंदा ने याद करते हुए कहा, "मैं कोलकाता में एक शो के लिए जा रहा था और सुबह करीब 5 बजे का समय था... वो गिरी और चल पड़ी... मैं स्तब्ध रह गया और फिर मैंने खून का फव्वारा निकलते देखा".
रंगीला राजा में नज़र आए थे गोविंदा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/05/13/EmGSa7n8HMf3XCtmxjJ0.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/govinda-family-2025-11-12-10-25-24.jpg)
इस साल की शुरुआत में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आए गोविंदा की कई फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें "लेन डेन: इट्स ऑल अबाउट बिज़नेस", "बयान हाथ का खेल" और "पिंकी डार्लिंग" शामिल है. एक्टर की आखिरी फ़िल्म, रंगीला राजा साल 2019 में रिलीज़ हुई थी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: गोविंदा को अस्पताल में क्यों भर्ती कराया गया? (Why was Govinda hospitalised?)
उत्तर: गोविंदा को मंगलवार देर रात मुंबई स्थित अपने घर पर अचानक बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रश्न 2: गोविंदा को किस अस्पताल में भर्ती कराया गया है? (Which hospital is Govinda admitted to?)
उत्तर: उन्हें जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है.
प्रश्न 3: गोविंदा की उम्र क्या है? (How old is Govinda?)
उत्तर: अभिनेता गोविंदा की उम्र 61 वर्ष है.
प्रश्न 4: उनकी सेहत की क्या स्थिति है? (What is his current health status?)
उत्तर: शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा की हालत अब स्थिर है और वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं.
प्रश्न 5: इस खबर की पुष्टि किसने की? (Who confirmed the news?)
उत्तर: अभिनेता के करीबी दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने पुष्टि की कि गोविंदा को भ्रम और कमजोरी की स्थिति के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Tags : Govinda Health Update | Govinda hospitalised after falling unconscious at home
Follow Us
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/govinda-2025-11-12-10-19-18.jpg)
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)