/mayapuri/media/media_files/2025/01/23/G96kTwsnThGzYbvTuIlg.jpg)
बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता विनय आनंद ने अपनी नई रोमांटिक इंग्लिश म्यूजिक वीडियो 'I Am Your Lover' से दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है. 60 से अधिक हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी से पहचान बना चुके विनय आनंद अब संगीत की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. गाने में उनके साथ हर्षिता नज़र आ रही हैं.
म्यूजिक वीडियो ने दर्शकों के बीच मचा दिया है तहलका
'I Am Your Lover' का संगीत देव शाकिर ने तैयार किया है, जबकि गाने के बोल संजय कबीर ने लिखे हैं. वीडियो का निर्देशन सुमीत नवल ने किया है, और इसकी एडिटिंग ज्योति आनंद द्वारा की गई है. गाने में VFX मोहित चंदनकर ने जोड़ा है, जिससे इसे और भी शानदार बनाया गया है. यह गाना अन्नपूर्णा म्यूजिक के बैनर तले रिलीज हुआ है.
यह गाना एक रोमांटिक ट्रैक है, जो युवाओं के दिलों को छूने वाला है. इसकी इंग्लिश लिरिक्स और मधुर धुन इसे खास बनाती हैं. गाने का म्यूजिक वीडियो और इसकी स्टाइलिंग दर्शकों को खासा पसंद आ रही है. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर खूब सुना और साझा किया जा रहा है.
विनय आनंद ने कहा, "यह गाना मेरे लिए खास है क्योंकि यह मेरा पहला इंग्लिश ट्रैक है. मुझे खुशी है कि दर्शक इसे इतना पसंद कर रहे हैं. संगीत हमेशा से मेरी रुचि का हिस्सा रहा है, और अब मैं इसमें नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हूँ."
विनय आनंद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा के भांजे हैं. उनकी फिल्मों 'दिल ने फिर याद किया', 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' और 'जहां जाएगा हमें पाएगा' ने दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता पाई है. गाना 'I Am Your Lover' को सुनने के लिए अन्नपूर्णा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल और अन्य म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है.
Read More
लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी सिंगर Monali Thakur की तबीयत, हॉस्पिटल में हुई एडमिट
हॉस्पिटल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर को Saif Ali Khan ने दिए 51 हजार
Vicky Kaushal ने फिल्म 'Chhaava' में मराठा योद्धा की भूमिका निभाने पर चुप्पी तोड़ी
Saif Ali Khan के हमलावर ने बताई एक्टर के घर में चोरी करने की वजह