Advertisment

Daayra New Film: बड़े पर्दे पर बनेंगी Prithviraj Sukumaran और Kareena Kapoor Khan की जोड़ी, Meghna Gulzar की नई फिल्म का हुआ एलान

ताजा खबर: Daayra New Film: पृथ्वीराज सुकुमारन और करीना कपूर की नई फिल्म का एलान भी हो चुका हैं. फिल्म निर्माता मेघना गुलजार इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का निर्देशन कर रही हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kareena Kapoor khan and Prithviraj sukumaran
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Daayra New Film: बकिंघम मर्डर्स के बाद करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) SSMB29 स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ( Prithviraj Sukumaran)  के साथ एक और क्राइम ड्रामा लेकर आ रही हैं. छपाक और राजी जैसी दिल दहला देने वाली हिट फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का निर्देशन कर रही हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर पृथ्वीराज सुकुमारन और करीना कपूर की नई फिल्म (Kareena Kapoor Khan New Film) का एलान भी हो चुका हैं. दोनों स्टार्स ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी उत्सुकता शेयर की है.

फिल्म दायरा में नजर आएंगी पृथ्वीराज सुकुमारन और करीना कपूर

आपको बता दें करीना कपूर खान ने 14 अप्रैल 2025 को इंस्टाग्राम पर पृथ्वीराज और फिल्म निर्माता मेघना के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फिल्म का एलान किया. एक तस्वीर में करीना और पृथ्वीराज को एक-दूसरे से मिलते-जुलते देखा जा सकता है, जबकि दूसरी में तीनों मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने लिखा, "मैंने हमेशा कहा है कि मैं एक निर्देशक की एक्ट्रेस हूं और इस बार मैं हमारे सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक मेघना गुलजार और शानदार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करने का इंतजार नहीं कर सकती, जिनके काम की मैं बहुत तारीफ करती हूं. मेरी ड्रीम टीम के लिए, दायरा चलो इसे करते हैं."

फैंस ने जाहिर की एक्साइटमेंट

Kareena Kapoor and Prithviraj Sukumaran’

पृथ्वीराज सुकुमारन और करीना कपूर की फिल्म की खबर के बारे में सुनते ही फैंस ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "दोनों मेरी पसंदीदा हैं". दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, "यह कुछ दिलचस्प होने वाला है." एक अन्य फैन ने लिखा, "इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता".

शैतानी वास्तविकताओं का सामना करती दिखेगी फिल्म

Kareena Kapoor khan and Prithviraj Sukumaran

राजी और तलवार जैसी फिल्में देने के लिए मशहूर मेघना, जंगली पिक्चर्स के साथ तीसरी बार फिर से दायरा के लिए जुड़ रही हैं. इस क्राइम ड्रामा में करीना और पृथ्वीराज मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म लोगों की नब्ज़ को छूती है क्योंकि यह आज समाज में सामने आ रही सामयिक और शैतानी वास्तविकताओं का सामना करती है और अपराध, सज़ा और न्याय के सदियों पुराने विरोधाभास की पड़ताल करती है. सैम बहादुर (2023) के बाद दायरा मेघना की अगली निर्देशित फ़िल्म है. मेघना के साथ यश और सीमा द्वारा सह-लिखित, यह फ़िल्म वर्तमान में प्री-प्रोडक्शन में है.

Tags : Kareena Kapoor Khan Movies | Kareena Kapoor Khan interview | Kareena Kapoor Khan Instagram | Kareena Kapoor film | Prithviraj Sukumaran film

Read More

Salman Khan Death Threat: Salman Khan को घर के अंदर जान से मारने की मिली धमकी, बम से उड़ा दी जाएंगी एक्टर की कार

Sonu Kakkar ने Neha Kakkar और Tony Kakkar से खत्म किया रिश्ता, गौतमी कपूर ने दिया रिएक्शन

Ranbir Kapoor की बहन Riddhima Kapoor की होगी बॉलीवुड में एंट्री, Kapil Sharma संग रोमांस करती आएंगी नजर

India's Got Latent Row Case: Ranveer Allahbadia और Apoorva Mukhija पर लगा 'असहयोग' का आरोप, साइबर पुलिस लेगी कड़ा एक्शन

Advertisment
Latest Stories