/mayapuri/media/media_files/2025/05/01/s2x0yrBS4ZmMnst1XOK4.jpg)
ताजा खबर: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Pakistani Actress Hania Aamir) ने भारत सरकार और पाकिस्तानी आर्मी को लेकर एक विवादास्पद मैसेज शेयर किया है. यह दावा किया जा रहा है कि हानिया ने यह संदेश पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) और भारतीय सरकार द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा किया.इस कथित पोस्ट में हानिया के हवाले से लिखा गया कि – "जनरल असीम मुनीर ने जो कश्मीर में किया, उसकी वजह से अब पूरी पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारत में बैन कर दिया गया है... और अब तो भारत में पाक कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भी प्रतिबंधित कर दिए गए हैं."
फर्जी है वायरल पोस्ट
Ye kuch naya hai....pakistani hoke pakistan ki haqiqat bta rahi Hania...Strange #HaniaAamir pic.twitter.com/z3M9D1osQ0
— kesari🕉🚩 (@UnapologeticH_1) April 30, 2025
हालांकि, जब इस वायरल तस्वीर की जांच की गई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. सबसे पहले, हानिया आमिर के इंस्टाग्राम प्रोफाइल की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) को देखा गया, जो इस वायरल फोटो में दिखाई गई डीपी से बिल्कुल मेल नहीं खाती.इसके अलावा, वायरल फोटो में जो टोन और भाषा इस्तेमाल की गई है, वह हानिया आमिर की आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से बहुत अलग है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पोस्ट को फर्जी बताया है और लोगों को ऐसी अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है.
क्या है असल मामला?
21 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष लोग घायल हुए थे. इसके दो दिन बाद यानी 22 अप्रैल को हानिया आमिर ने एक संवेदनशील और भावुक संदेश अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया था.उन्होंने लिखा – "त्रासदी किसी भी जगह हुई हो, वो सभी के लिए त्रासदी ही होती है.इस घटना से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदना है. दर्द में, दुख में और उम्मीद में - हम एक हैं.जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता, यह हम सभी का होता है. चाहे हम कहीं से भी हों, दुख एक ही भाषा बोलता है. हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए."यह पोस्ट ना तो किसी राजनीतिक टिप्पणी थी, ना ही इसमें पाकिस्तान आर्मी या भारत सरकार पर कोई आरोप लगाया गया था.
भारत में बैन हुए पाक कलाकारों के अकाउंट
हाल ही में भारत सरकार द्वारा कुछ पाकिस्तानी फिल्म और टीवी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट बैन किए गए, जिसकी वजह सुरक्षा कारण और पहलगाम हमले के बाद उपजे तनाव को माना जा रहा है. हालांकि, इन बैन की आधिकारिक सूची और कारणों की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है.वायरल हो रही हानिया आमिर की इंस्टाग्राम स्टोरी की फोटो पूरी तरह फर्जी और गुमराह करने वाली है. हानिया ने पहलगाम हमले पर दुख जरूर जताया था, लेकिन उन्होंने कहीं भी ना भारत सरकार पर सवाल उठाए और ना ही पाक आर्मी को लेकर कोई टिप्पणी की.सोशल मीडिया पर फैलने वाली ऐसी अफवाहों से सावधान रहना और तथ्यों की जांच करना आज के समय में बेहद जरूरी है.
modi
Read More
International Labour Day 2025:मजदूरों की कहानियों को बखूबी दर्शाती ये बॉलीवुड फिल्में
Ramayana:Ranbir Kapoor की ‘रामायण’ का पहला पोस्टर आने वाला है, फैंस के लिए मेकर्स का बड़ा ऐलान जल्द