Advertisment

Ramayana:Ranbir Kapoor की ‘रामायण’ का पहला पोस्टर आने वाला है, फैंस के लिए मेकर्स का बड़ा ऐलान जल्द

ताजा खबर: रणबीर कपूर इस समय सिर्फ एक ही फिल्म पर फोकस कर रहे हैं और वो है नितेश तिवारी की 'रामायण'. इस फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

New Update
ramayana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: रणबीर कपूर इस समय सिर्फ एक ही फिल्म पर फोकस कर रहे हैं और वो है नितेश तिवारी की 'रामायण'. इस फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. जब इस पौराणिक फिल्म 'रामायण' की शूटिंग शुरू हुई थी, तब फिल्म के सेट से कई तस्वीरें लीक हुई थीं. जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म सिटी में शूट हो रही फिल्म के सेट पर सुरक्षा कड़ी कर दी थी. नितेश तिवारी की ये फिल्म दो भागों में रिलीज होगी.जिसमें 'रामायण' की पूरी कहानी विस्तार से दिखाई जाएगी. फैंस काफी समय से ये जानने को उत्सुक हैं कि रणबीर कपूर 'श्री राम' के रूप में कैसे दिखेंगे. अब उनकी बेसब्री के बीच मेकर्स जल्द ही फिल्म का टीजर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.

कब आ सकता है रणबीर कपूर की 'रामायण' का टीजर

ramayana ranbir kpaoor

आमतौर पर डायरेक्टर और एक्टर अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले उनके बारे में बात करके दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हैं। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ, नितेश तिवारी ने अपनी फिल्म पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है. इस बीच 'रामायण' को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी पौराणिक फिल्म 'रामायण' के मेकर्स अगले हफ्ते इसका फर्स्ट लुक रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मुंबई में होने वाले वेव्स समिट 2025 के मंच पर फिल्म का फर्स्ट लुक या टीजर रिलीज कर सकते हैं.

ramayana ranbir kapoor

कहा जा रहा है कि 1 से 4 मई तक मुंबई में होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट में डायरेक्टर नितेश तिवारी फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर कर सकते हैं, जिससे दर्शकों में फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ सकती है फिलहाल ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं, मेकर्स की तरफ से रामायण के टीजर या फर्स्ट लुक लॉन्च को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.

रामायण में साथ काम करेंगे ये सितारे

Nitesh Tiwari to shoot Ramayana,
रामायण की स्टार कास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर 'श्रीराम', साई पल्लवी 'माता सीता', केजीएफ 2 स्टार यश (Yash) 'रावण', सनी देओल  (Sunny Deol)'हनुमान', अरुण गोविल 'महाराजा दशरथ', लारा दत्ता 'कैकेयी', इंदिरा कृष्णन 'कौशल्या' और कुणाल कपूर 'इंद्र देव' के किरदार में नजर आएंगे. रामायण का पहला भाग दिवाली 2026 और इसका दूसरा भाग साल 2027 में रिलीज होगा.

Read More

Ajay Devgn Upcoming Franchise Movies:‘दे दे प्यार दे 2’ से ‘धमाल 4’ तक, इन फ्रेंचाइजी फिल्मों से मचेगा बवाल

Palak Tiwari ने किया खुलासा – 'एक क्यूट लड़के को ढूंढने के लिए 2000 प्रोफाइल्स स्क्रॉल कीं, फिर किया डेट'

Ameesha Patel नहीं चाहती Salman Khan की हो शादी , बताया इमोशनल कारण

Shehnaaz Gill ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, जाने कितनी है कीमत

Advertisment
Latest Stories