/mayapuri/media/media_files/2025/08/04/hansika-motwani-and-sohael-khaturiya-2025-08-04-21-26-32.png)
ताजा खबर: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री हंसिका मोटवानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी है. दिसंबर 2022 में बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया से शादी करने वाली हंसिका के वैवाहिक जीवन में अब दरार की खबरें सामने आ रही हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों के अलग होने की अफवाहें जोरों पर हैं, हालांकि कपल ने अब तक इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है.
अलग रहने की खबरें और सोशल मीडिया की चुप्पी
जुलाई 2025 के मध्य में ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं, जिनमें दावा किया गया कि हंसिका अपनी मां के साथ रह रही हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के साथ. इन खबरों के साथ ही यह भी देखा गया कि हंसिका ने इंस्टाग्राम पर लंबे समय से सोहेल के साथ कोई तस्वीर साझा नहीं की है, जिससे अफवाहों को और बल मिला.हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार, जब सोहेल से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इन खबरों को "गलत" बताया. लेकिन उनका बयान इतना अस्पष्ट था कि सोशल मीडिया पर लोग संतुष्ट नहीं हुए. न ही हंसिका और न ही उनके टीम की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है.
शादी और उससे जुड़ा विवाद
हंसिका और सोहेल की शादी दिसंबर 2022 में राजस्थान के जयपुर स्थित मुंडोटा फोर्ट और पैलेस में बेहद भव्य अंदाज़ में संपन्न हुई थी. लेकिन शादी से पहले ही यह कपल विवादों में घिर गया था. दरअसल, सोहेल की पहली पत्नी रिंकी बजाज हंसिका की करीबी दोस्त मानी जाती थीं. ऐसे में कई लोगों ने हंसिका पर 'होम ब्रेकर' होने का आरोप लगाया. हालांकि, इस पर भी कपल ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा.
शादी पर बना वेब शो ‘लव शादी ड्रामा’
हंसिका और सोहेल की शादी इतनी बड़ी चर्चा का विषय बनी कि Disney+ Hotstar पर इसका एक वेब शो 'Love Shaadi Drama' भी आया, जिसमें उनकी शादी के पीछे की तैयारियों, संघर्षों और निजी पलों को दर्शाया गया. कुछ दर्शकों ने इस शो को पसंद किया, लेकिन कुछ ने इसे शादी जैसे निजी पल को व्यावसायिक बनाने की आलोचना की.जबसे इन दोनों के बीच अलगाव की खबरें तेज़ हुई हैं, Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "कर्मा अपना काम कर रहा है." वहीं एक अन्य यूज़र ने तंज कसते हुए कहा, "अब जानना है कि इस बार सोहेल ने किसके साथ धोखा किया."
हंसिका मोटवानी का करियर
हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड से की थी. 'कोई… मिल गया' और 'आबरा का डाबरा' जैसी फिल्मों में वह नजर आईं. बाद में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया और 'मप्पिल्लई', 'एंगेयूम काधल' जैसी तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया. हालांकि, उनकी सबसे ज्यादा चर्चा उनकी शादी और उससे जुड़े वेब शो के कारण हुई.
Hansika Motwani Boyfriend | Hansika Motwani boyfriend Sohail Kathuria | hansika Motwani husband | Hansika Motwani Latest Photos | hansika motwani love shaadi drama | Hansika Motwani pictures | Hansika Motwani |Hansika Motwani pictures | Hansika Motwani Wedding
Read More
Low Budget Movies: कम बजट लेकिन जबरदस्त कमाई, बॉलीवुड की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास