Advertisment

khushboo patani-premanand maharaj:खुशबू पाटनी ने जारी किया नया वीडियो, लिव-इन विवाद के बाद तोड़ी चुप्पी

ताजा खबर: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें खुशबू पाटनी ने लिव-इन विवाद के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है.

New Update
khushboo patani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें खुशबू पाटनी ने लिव-इन विवाद के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. यह वही विवाद है जिसने बीते कुछ दिनों में इंटरनेट पर काफी हलचल मचाई थी. अब खुशबू ने एक नया वीडियो जारी कर अपनी स्थिति स्पष्ट की है.

क्या है विवाद (Aniruddhacharya controversy)

Disha Patani की बहन खुशबू पाटनी ने

बीते हफ्तों में एक धार्मिक वेशभूषा में दिखने वाले व्यक्ति द्वारा दिए गए बयान के बाद खुशबू पाटनी का नाम लिव-इन रिलेशनशिप विवाद से जुड़ गया था. वीडियो में धार्मिक भावनाओं को आहत करने और निजी जीवन को सार्वजनिक रूप से निशाना बनाए जाने को लेकर लोगों में नाराज़गी देखी गई थी. इसके बाद यह मामला इंटरनेट पर काफी ट्रेंड करने लगा और खुशबू पाटनी को अनचाही सुर्खियों में ला दिया.

अब क्या कहा खुशबू पाटनी ने? (khushboo patani lashes upon aniruddhacharya)

अपनी ओर से जारी वीडियो में खुशबू पाटनी ने शांत और सधा हुआ रुख अपनाते हुए कहा कि:"बीते कुछ दिनों में जो कुछ हुआ, उससे मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान थी. मैंने इस बीच बहुत कुछ सहा, लेकिन अब मुझे लगा कि अपनी बात कहनी जरूरी है."खुशबू ने आगे कहा कि उनका व्यक्तिगत जीवन किसी की भी सार्वजनिक चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए और लोगों को बिना तथ्य जाने किसी पर उंगली उठाने से बचना चाहिए.

समर्थन में आए लोग

वीडियो (Aniruddhacharya controversy Video) सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खुशबू को भरपूर समर्थन मिल रहा है. कई यूज़र्स ने कहा कि किसी के निजी जीवन में दखल देना और उसे गलत तरीके से पेश करना पूरी तरह से अनुचित है. कुछ ने तो यह भी कहा कि खुशबू ने जिस संयम और गरिमा के साथ जवाब दिया है, वह काबिले तारीफ है.

धार्मिक व्यक्ति पर भी उठे सवाल

खुशबू पटानी

जिस व्यक्ति की वजह से यह विवाद शुरू हुआ था, उस पर भी अब सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि धार्मिक वस्त्र पहनने का मतलब यह नहीं कि आप किसी के जीवन में हस्तक्षेप करने का अधिकार पा जाते हैं. समाज का एक बड़ा वर्ग मानता है कि इस तरह की टिप्पणियां न केवल व्यक्तिगत जीवन में दखल हैं, बल्कि समाज में नफरत फैलाने का जरिया भी बन सकती हैं.

मीडिया और सोशल मीडिया की भूमिका

Khushboo Patani

इस पूरे प्रकरण में सोशल मीडिया की भूमिका भी बड़ी रही. जहां एक ओर लोगों ने खुलकर अपनी राय रखी, वहीं दूसरी ओर बिना तथ्यों के चीज़ों को वायरल करने की प्रवृत्ति भी देखने को मिली. इससे यह बात एक बार फिर सामने आई कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ज़िम्मेदारी के साथ कंटेंट शेयर करना कितना जरूरी है.

 premanand maharaj | aniruddhacharya | khushboo patani lashes upon aniruddhacharya | disha patani sister | Aniruddhacharya controversy | bollywood news | Entertainment News

Read More

Priyanka Chopra:प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती के साथ भारत लौटीं, हैदराबाद में करेंगी SSMB 29 की शूटिंग?

Movies on Working Women: सिर्फ किरदार नहीं, प्रेरणा हैं, बॉलीवुड की ये वर्किंग वुमन पर आधारित फिल्मे

Film 120 Bahadur Cast: Farhan Akhtar की फिल्म '120 बहादुर' में Raashii Khanna की हुई एंट्री?

Yuvika Chaudhary-Prince Narula: युविका चौधरी ने प्रेग्नेंसी के दौरान प्रिंस से अलग रहने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा "हमारे बीच...."

Advertisment
Latest Stories