/mayapuri/media/media_files/2025/02/24/PFVEXsmyY645gNrvCbq2.jpg)
Hera Pheri 3 update: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की तिकड़ी बहुत जल्द फिल्म 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) के जरिए पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. पहले खबरें थीं कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया है, लेकिन अब परेश रावल ने फिल्म की कास्टिंग (Hera Pheri 3 Casting) को लेकर कुछ अलग ही बात कही है.
हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं कार्तिक आर्यन (Paresh Rawal reveals Kartik is not a part of Hera Pheri 3)
दरअसल, परेश रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान पुष्टि की कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को पहले फिल्म के लिए साइन किया गया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अक्षय कुमार का किरदार राजू निभाने जा रहे हैं. इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, "उस समय कहानी अलग थी. इसको राजू समझ के पकड़ के लेके आए थे, पर ये अलग ही किरदार था. यह मैं जानता हूँ क्योंकि मैंने भी पूरी कहानी नहीं सुनी थी". एक्टर ने आगे कहा कि अब कार्तिक इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि कहानी पूरी तरह बदल गई है.
फिर हेरा फेरी पर बोले परेश रावल
इसके साथ- साथ परेश रावल से पूछा गया कि क्या फिर हेरा फेरी के दौरान वे अति आत्मविश्वासी हो गए थे, तो परेश ने इससे इनकार किया. उन्होंने कहा, "मैं नहीं बल्कि हर कोई खुद को लेकर अति आत्मविश्वासी हो गया था. फिर फिल्म ने अपनी मासूमियत खो दी. माफ करना लेकिन वो फिल्म बार-बार नहीं बनी थी. मैं नीरज से कहूंगा, तू भर रहा है इसमें, वो जरूरी नहीं है यार. मैंने उनसे कहा कि पहले भाग जैसी ही सादगी बनाए रखें. ज़्यादा भरेगा तो मामला बिगाड़ेगा ही. लोग तो हर बात पर हंसेंगे. वे तब भी हंसेंगे जब वे किसी को नंगा भागते देखेंगे लेकिन हमें नंगा भागना नहीं है. आपको अनुपात का बोध होना चाहिए."
परेश रावल ने कही ये बात
वहीं परेश रावल ने अपने किरदार बाबूराव की संभावनाओं पर चर्चा की, इसकी अपार लोकप्रियता और महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बाबूराव जैसा किरदार 500 करोड़ रुपये की साख रखता है, और उनके अनुसार, किरदार को अलग सेटिंग में रखना और केवल चुटकुले बदलना अर्थहीन होगा. इसके बजाय, उनका मानना था कि दर्शक बाबूराव को पूरी तरह से नए सफर पर निकलते देखने के लिए उत्सुक थे.
परेश रावल की अपकमिंग फिल्में (Paresh Rawal Upcoming Films)
वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल के पास कई रोमांचक फिल्में हैं. एक्टर प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी भूत बंगला में अक्षय कुमार और तब्बू के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, जो 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा परेश रावल मल्टी-स्टारर वेलकम टू द जंगल में भी नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट (Kartik Aaryan Workfront)
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में नजर आएंगे. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन सत्यप्रेम की कथा फेम समीर विध्वांस कर रहे हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह रोमांटिक कॉमेडी 2026 में रिलीज होगी. इसके अलावा, कार्तिक प्रशंसित निर्देशक अनुराग बसु के साथ एक रोमांटिक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें वह एक बार फिर अपना सिग्नेचर चार्म दिखाने का वादा कर रहे हैं.
Read More
Odela 2: महाकुंभ में लॉन्च हुआ 'ओडेला 2' का टीजर, महादेव की भक्ति में 'साध्वी' बनीं तमन्ना भाटिया
PM Modi praises Chhaava: छावा के मुरीद हुए PM मोदी, विक्की कौशल को लेकर कह गए ये बात