Advertisment

Vikram Bhatt ने किया नई हॉरर 'Haunted 3D Ghosts Of The Past' का एलान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ताजा खबर: Haunted 3D Ghosts Of The Past: विक्रम भट्ट ने हॉरर फिल्म 'हॉन्टेड 3डी घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' का एलान कर दिया हैं. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म कब रिलीज होगी.

New Update
Haunted 3D Ghosts Of The Past
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Haunted 3D Ghosts Of The Past:  बेहतरीन फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. निर्देशक ने अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म (Horror Film) 'हॉन्टेड 3डी घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' (Haunted 3D Ghosts Of The Past) का एलान कर दिया हैं. इस फिल्म में महाक्षय चक्रवर्ती (Mahaakshay Chakraborty) और चेतना पांडे (Chetna Pandey) मुख्य भूमिका में होंगे. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म 'हॉन्टेड 3डी घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' कब रिलीज होगी.

 विक्रम भट्ट ने किया फिल्म का एलान

आपको बता दें कि अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विक्रम भट्ट ने पोस्टर शेयर किया, जिसमें एक बंगला और उसके सामने खड़ी एक महिला दिखाई दे रही है. बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज सुनी जा सकती है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट को मिली अविश्वसनीय प्रतिक्रिया के बाद, मुझे पता था कि हमें इससे भी अधिक भयावह चीज़ के साथ लौटना होगा...तो हम यहां हैं - हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट...आपके लिए एक डरावनी कहानी लेकर आ रहे हैं जो रोशनी वापस आने के बाद भी लंबे समय तक आपके साथ रहेगी".

26 सितंबर को रिलीज होगी हॉन्टेड 3डी घोस्ट्स ऑफ द पास्ट

Mahesh Bhatt and Anand Pandit Vikram Bhatt

वहीं विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित, महेश भट्ट और आनंद पंडित द्वारा प्रस्तुत, महाक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे अभिनीत और आनंद पंडित, राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट द्वारा निर्मित- 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "विक्रम सर का इंतजार है. मैं हमेशा आपकी फिल्में देखता हूं और मुझे आपकी सभी हॉरर फिल्में पसंद हैं". दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "सर कृपया करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी को कास्ट करें".

आनंद पंडित ने किया विक्रम भट्ट के प्रति सम्मान व्यक्त

 Anand Pandit

फिल्म के निर्माता और प्रस्तुतकर्ता आनंद पंडित ने विक्रम भट्ट के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि वह उन रचनात्मक फिल्म निर्माताओं में से एक हैं, जिन्होंने भारत में सम्मान सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ाया है. आनंद पंडित ने कहा, "मेरे मन में हमेशा से महेश भट्ट के लिए बहुत सम्मान रहा है और मैंने विक्रम भट्ट की सिनेमा का भरपूर आनंद लिया है. हिंदी सिनेमा में हॉरर शैली को अक्सर नहीं दिखाया जाता है और विक्रम उन कुछ निर्माताओं में से एक हैं जो असाधारण घटनाओं की हमारी समझ को चुनौती देने वाले विषयों के साथ रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं. यह फिल्म एक शानदार मनोरंजन करने वाली फिल्म होने का वादा करती है".

विक्रम भट्ट ने कही ये बात

Vikram Bhatt

निर्देशक विक्रम भट्ट का मानना ​​है कि यह अपकमिंग फिल्म सिनेमा में हॉरर शैली की सीमाओं को आगे ले जाएगी. प्रेस नोट में विक्रम भट्ट के हवाले से कहा गया, "सैद्धांतिक और तकनीकी रूप से, यह फिल्म हमारी अब तक की किसी भी फिल्म से कहीं आगे है. यह हॉरर थ्रिलर की परिभाषा को अभूतपूर्व तरीके से विस्तारित करेगी".

Tags : film Haunted 3D Ghosts Of The Past | Filmmaker Vikram Bhatt | vikram bhatt film | MAHESH BHATT films

Read More

पिता बने Zaheer Khan, Sagarika Ghatge ने दिया बेटे को जन्म

Arbaaz Khan's Wife Sshura Khan Pregnant: शूरा खान हैं प्रेग्नेंट, Salman khan के भाई Arbaaz Khan बनने वाले हैं पिता!

Jaat Controversy: ईसाई समुदाय ने लगाए 'रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद' के नारे, Sunny Deol की Jaat को लेकर उठी बैन की मांग

Kesari 2 से पहले Akshay Kumar ने फैंस से की हाथ जोड़कर विनती, कहा- 'थिएटर में फोन का इस्तेमाल न करें'

 

Advertisment
Latest Stories