Advertisment

Uttar Kumar: हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार रेप केस में हुए गिरफ्तार, फार्म हाउस में छुपा बैठा था आरोपी

ताजा खबर: Uttar Kumar: हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को 25 साल की महिला के साथ कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद एक्टर की तबीयत बिगड़ गई.

New Update
Uttar Kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Uttar Kumar held in rape case: हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार (Uttar Kumar) रेप के आरोप में बुरी तरह से फंस चुके हैं. पुलिस ने बताया कि उत्तर कुमार को सोमवार को 25 वर्षीय एक गायिका के साथ कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार (Uttar Kumar held in rape case) किया गया था, लेकिन हिरासत में लिए जाने के कुछ ही देर बाद उन्होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisment

फिल्मों में काम दिलवाने के बहाने उत्तर कुमार करते रहे पीड़िता का यौन शोषण  (Uttar Kumar had sexually harassed a woman)

Uttar Kumarआपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक महिला गायिका ने 18 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुमार ने 1 जनवरी, 2020 से 31 जुलाई, 2023 तक शादी और फिल्म में भूमिका दिलाने के बहाने उसका यौन शोषण किया. डीसीपी निमिष पाटिल ने कहा "पुलिस आरोपों की पुष्टि कर रही है और अभिनेता के मेडिकल रूप से फिट घोषित होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा." पीड़िता की शिकायत के आधार पर बलात्कार, आपराधिक धमकी और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

उत्तर कुमार ने पीड़िता को दिया था शादी करने का झांसा  (Uttar Kumar had sexually assaulted her on the pretext of marriage)

Uttar Kumar

इसके साथ- साथपीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई FIR के अनुसार, उत्तर कुमार ने कथित तौर पर पीड़िता को अमरोहा जिले में अपने गाजियाबाद ऑफिस और फार्महाउस पर बुलाया और उस पर शराब पीने और फिल्म निर्माताओं से मिलने का दबाव डाला. जब पीड़िता ने शारीरिक संबंध बनाने के उसके प्रयासों का विरोध किया, तो उसने कथित तौर पर उसे शादी का आश्वासन दिया. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कुमार ने उसका भावनात्मक और शारीरिक शोषण जारी रखा, लेकिन बाद में उससे शादी करने से इनकार कर दिया. वहीं पीड़िता ने आगे आरोप लगाया कि कुमार ने उसे हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री में ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दी, जाति-आधारित टिप्पणियां कीं और उसकी पर्सनल तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए.

गिरफ्तारी के बाद बिगड़ी उत्तर कुमार की तबियत

Uttar Kumar

यही नहीं पुलिस ने बताया उत्तर कुमार को सोमवार को 25 वर्षीय गायिका के कथित बलात्कार के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया, लेकिन हिरासत में लिए जाने के कुछ ही देर बाद उन्होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कौन हैंं उत्तर कुमार (Who is Uttar Kumar?)

Uttar Kumar

उत्तर कुमार एक भारतीय एक्टर, लेखक और निर्देशक हैं जो मुख्यतः पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़ी फ़िल्मों (uttar kumar ki new film) में काम करते हैं. 
उन्होंने 2004 में सफल फिल्म धाकड़ छोरा से अपने करियर की शुरुआत की थी और हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री में हिट फिल्मों के रिकॉर्ड बनाने के लिए जाने जाते हैं. एक्टर के परिवार(uttar kumar family) में पत्नी राजमाला चौधरी और दो बच्चे हैं.


Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. उत्तर कुमार कौन हैं? (Who is Uttar Kumar?)
A1. उत्तर कुमार एक हरियाणवी अभिनेता हैं, जिन्हें "धाकड़ छोरा" फिल्म से पहचान मिली थी.

Q2. उत्तर कुमार को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है? (Why has Uttar Kumar been arrested?)
A2. उन पर बलात्कार (रेप) का गंभीर आरोप लगा है और इसी मामले में उन्हें हिरासत में लिया गया है.

Q3. क्या पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है? (Has an FIR been registered against him?)
A3. हाँ, पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

Q4. क्या उत्तर कुमार ने आरोपों को स्वीकार किया है? (Has Uttar Kumar responded to the allegations?)
A4. अब तक उत्तर कुमार की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Q5. फैंस और जनता की क्या प्रतिक्रिया है? (How are fans reacting to this news?)
A5. उनके फैंस और जनता इस खबर से हैरान हैं और सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लगातार चर्चा हो रही है.

Tags : Uttar Kumar held in rape case | Uttar Kumar | Uttar Kumar had sexually harassed a Female Singer | Who is Uttar Kumar | uttar kumar ki new film | uttar kumar family

Read More

Who Is Mahieka Sharma: कौन हैं माहिका शर्मा? नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद जिसके दिवाने हुए हार्दिक पंड्या

Abhishek and Shehbaz Fight: Bigg Boss 19: कुनिका को लेकर शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज में हुई जमकर मारपीट, दोनों पूरे सीजन के लिए हुए नॉमिनेट

Karan Johar: पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे करण जौहर

Emmy Awards 2025: एमी अवार्ड्स 2025: 15 साल के ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, यहां देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट

Advertisment
Latest Stories