Hema Malini ने Mithun Chakraborty को अवॉर्ड के लिए दी बधाई ताजा खबर: मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं अब हेमा मालिनी ने मिथुन चक्रवर्ती के लिए सोशल मीडिया बधाई नोट भी शेयर किया हैं. By Asna Zaidi 01 Oct 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर मिथुन चक्रवर्ती को पॉपुलर दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं अब हेमा मालिनी ने इस खबर को सुनने के बाद अपनी खुशी जाहिर की है. यही नहीं हेमा मालिनी ने मिथुन चक्रवर्ती के लिए सोशल मीडिया पर बधाई नोट भी शेयर किया हैं. बता दें मिथुन चक्रवर्ती और हेमा मालिनी भारतीय सिनेमा की दो पॉपुलर हस्तियां हैं, जिन्हें 'आंधी तूफान' और 'तकदीर' जैसी फिल्मों में उनके उल्लेखनीय अभिनय के लिए जाना जाता है. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है, जिसमें उनकी बहुमुखी प्रतिभा और करिश्मा दिखाई देता है. हेमा मालिनी ने हेमा मालिनी मिथुन चक्रवर्ती को दी बधाई So happy to hear that the prestigious Dada Saheb Phalke award this year has been bestowed upon Mithun Chakraborty. Mithun da has made an indelible mark on the film industry with his action films and his dancing prowess and fully deserves this recognition. Congratulations and all… pic.twitter.com/HiUW2y7jjz — Hema Malini (@dreamgirlhema) October 1, 2024 आपको बता दें हेमा मालिनी ने अपने एक्स अकाउंट पर मिथुन चक्रवर्ती को बधाई दी हैं. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, "यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि इस साल का प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिथुन चक्रवर्ती को दिया गया है. मिथुन दा ने अपनी एक्शन फिल्मों और अपने डांसिंग हुनर से फिल्म इंडस्ट्री में एक अमिट छाप छोड़ी है और वे इस सम्मान के पूरी तरह हकदार हैं. इस अद्भुत इंसान को बधाई और शुभकामनाएं जिनके साथ मैंने स्क्रीन पर भी मौजूदगी दर्ज कराई है". पीएम मोदी ने दी मिथुन चक्रवर्ती को बधाई Delighted that Shri Mithun Chakraborty Ji has been conferred the prestigious Dadasaheb Phalke Award, recognizing his unparalleled contributions to Indian cinema. He is a cultural icon, admired across generations for his versatile performances. Congratulations and best wishes to… https://t.co/aFpL2qMKlo — Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2024 इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिथुन चक्रवर्ती को बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, "मुझे खुशी है कि श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वे एक सांस्कृतिक प्रतीक हैं, जिन्हें उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए पीढ़ियों से सराहा जाता रहा है. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं". सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने शेयर की थी जानकारी Mithun Da’s remarkable cinematic journey inspires generations! Honoured to announce that the Dadasaheb Phalke Selection Jury has decided to award legendary actor, Sh. Mithun Chakraborty Ji for his iconic contribution to Indian Cinema.🗓️To be presented at the 70th National… — Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 30, 2024 आपको बता दें सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा था, "मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने महान अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है". मिथुन चक्रवर्ती को 8 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाले 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मिथुन चक्रवर्ती ने दी थी प्रतिक्रिया #WATCH | Delhi: On receiving Padma Bhushan in the field of Arts, actor Mithun Chakraborty says, "I am very happy. I have never asked anything for myself from anyone in my life. When I got a call that you are being given Padma Bhushan, I was silent for a minute because I had not… https://t.co/zfgkI7hu1e pic.twitter.com/JPvTlnIqQT — ANI (@ANI) April 22, 2024 दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी प्रतिक्रिया दी था. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, "मेरे पास शब्द नहीं हैं. न तो मैं हंस सकता हूं और न ही रो सकता हूं. यह इतनी बड़ी बात है. मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी. मैं बेहद खुश हूं. मैं इसे अपने परिवार और दुनिया भर में अपने प्रशंसकों को समर्पित करता". मिथुन चक्रवर्ती का करियर मिथुन चक्रवर्ती ने 1977 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और पहली ही फिल्म से राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले कुछ अभिनेताओं में से एक बन गए. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. वह टीवी शो 'डांस इंडिया डांस' में जज के तौर पर भी नजर आए. अब एक्टर पूरी तरह से राजनीति में एक्टिव हैं और बीजेपी नेता के तौर पर भी जाने जाते हैं. Read More: बॉय कट लुक में स्कूल जाती थी प्रियंका, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर Tripti Dimri ने सॉन्ग ‘मेरे महबूब’ की ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी चेन्नई के हॉस्पिटल में एडमिट हुए Rajinikanth, सामने आया हेल्थ अपडेट Govinda के पैर में लगी गोली, हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट #Hema Malini #mithun chakraborty #pm modi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article