/mayapuri/media/media_files/2025/04/19/zrdf3A9RTEW2oXIGiI1Z.jpg)
ताजा खबर: akshay kumar news: बॉलीवुड की लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह फिल्म की कहानी या रिलीज़ नहीं बल्कि इससे जुड़ा एक बड़ा विवाद है. हेरा फेरी 3 को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच पैदा हुए मतभेदों ने फैन्स को हैरान कर दिया है. हाल ही में हाउसफुल 5 (film ‘Housefull 5 ) के ट्रेलर (Housefull 5 Trailer Out ) लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ( akshay kumar movies) ने पहली बार इस पूरे विवाद पर खुलकर प्रतिक्रिया दी.
"परेश रावल को बेवकूफ कहना गलत है" – अक्षय कुमार
अक्षय कुमार, जो परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ हेरा फेरी सीरीज़ के मुख्य चेहरे रहे हैं, ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा,
“मेरे को-स्टार को बेवकूफ बोलना गलत है. मैं उनके साथ 32 साल से काम कर रहा हूं. वो बहुत ही कमाल के एक्टर हैं. मैं उनसे काफी कुछ सीखता हूं.”
अक्षय ने आगे कहा कि इस मंच पर इस विवाद को उठाना उचित नहीं है,
“जो भी कुछ हुआ, ये जगह उस पर बात करने की नहीं है. ये बहुत ही सीरियस मैटर है, इसे कोर्ट में हैंडल किया जाएगा. मैं इस मंच पर इस बारे में बात नहीं करूंगा.”
सोशल मीडिया पर परेश रावल को किया गया ट्रोल
जबसे खबर आई कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से खुद को अलग कर लिया है, सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां की जाने लगीं. कुछ यूज़र्स ने उन्हें “बेवकूफ” तक कह डाला. हालांकि, इस पूरे मसले पर परेश रावल की ओर से उनके वकील ने स्थिति स्पष्ट की है.
क्या है पूरा मामला?
परेश रावल के वकील ने बताया कि अभिनेता ने बहुत पहले ही हेरा फेरी 3 में काम न करने का फैसला ले लिया था. उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट या किसी कलाकार से कोई शिकायत नहीं जताई है. उनके अनुसार,
"हमने अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस को पहले ही अपना जवाब भेज दिया है."
अक्षय कुमार की टीम का जवाब
वहीं, अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक वकील ने बताया कि परेश रावल का अचानक फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बाद उसे छोड़ देना प्रोडक्शन हाउस के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि इससे फिल्म की शूटिंग में काफी रुकावटें आई हैं.
“हमने परेश रावल को इस संबंध में कानूनी नोटिस भेजा है.”
दोनों पक्षों ने इस मामले को कानूनी रास्ते से सुलझाने का मन बना लिया है. अक्षय कुमार ने साफ कर दिया है कि अब इस विषय पर कोई सार्वजनिक चर्चा नहीं की जाएगी. उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि जब तक कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक अफवाहों पर विश्वास न करें.
Paresh Rawal |release date of Housefull 5
Read More
Aditya Roy Kapur:saif-salman के बाद अब आदित्य रॉय कपूर बने टारगेट, महिला की संदिग्ध हरकत पर केस दर्ज
Film Spirit: Deepika Padukone ने की फिल्म स्पिरिट की कहानी लीक? Sandeep Reddy Vanga का फूटा गुस्सा