Advertisment

Housefull 5 Teaser Out: कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर Housefull 5 का टीजर आउट

ताजा खबर: Housefull 5 Teaser Out: Housefull के 15 साल पूरे होने पर मेकर्स ने फैंस के लिए फ्रैंचाइजी की पांचवीं किस्त यानी हाउसफुल 5 का बहुप्रतीक्षित टीजर जारी करके मनाया.

New Update
housefull 5
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Housefull 5 Teaser: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल'  (Housefull) के अगले पार्ट यानी 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं आज 30 अप्रैल 2025 को फिल्म हाउसफुल ने अपने 10 साल पूरे ( 10 Year of Housefull) कर लिए हैं. यही नहीं फिल्म के 15 साल पूरे होने पर मेकर्स ने इस अवसर का जश्न फैंस के लिए फ्रैंचाइजी की पांचवीं किस्त यानी हाउसफुल 5 का बहुप्रतीक्षित टीजर (Housefull 5 Teaser) जारी करके मनाया.

हत्यारे के आने से फिल्म में आएगा दिलचस्प मोड़

आपको बता दें मेकर्स ने आज, 30 अप्रैल 2025 को फिल्म हाउसफुल 5 का टीजर रिलीज किया हैं. हाउसफुल 5 का टीजर सिर्फ 76 सेकंड का है और इतने कम समय में 18 किरदारों की झलक देखने को मिलती है. इन्हें देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. इसकी शुरुआत एक बड़े जहाज से होती है जो समुद्र में है और उस पर नाच-गाना चल रहा है. सभी कलाकार अपने-अपने किरदार में हैं. है. एक मिनट लंबे टीजर में फिल्म की स्टार कास्ट की झलकियां ही दिखाई गई हैं. टीजर में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज़, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर नजर आ रहे हैं. हालांकि, फिल्म में ट्विस्ट एक हत्यारे के आने से आता है जिसने अपना चेहरा नकाब से छिपा रखा है.

फैंस हुए एक्साइटेड (Fans Reactions)

housefull 5

वहीं टीजर को देखने के बाद फैंस ने कमेंट बॉक्स में बाढ़ ला दी. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "1000 CR लोड हो रहा है". दूसरे ने लिखा, "हत्यारा मुखौटा स्क्विड गेम फ्रंट मैन जैसा दिखता है. दिलचस्प." एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, "आखिरकार... सालों बाद एक अच्छी हाउसफुल फिल्म! यह वाकई आशाजनक लग रही है - कुछ मर्डर मिस्ट्री वाइब्स (जेनिफर एनिस्टन वाली) मिली... लेकिन कुल मिलाकर, यह अच्छी लग रही है". 

6 जून 2025 में रिलीज होगी 'हाउसफुल 5'(Housefull 5 Release on 6 june)

housefull 5

तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक आलीशान क्रूज पर सेट है और इसमें ढेर सारी हंसी, अप्रत्याशित ट्विस्ट और पैर थिरकाने वाला संगीत है. हाउसफुल 5 का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है और यह 6 जून 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

साल 2010 में रिलीज हुई थी फिल्म 'हाउसफुल'

housefull

housefull 2

housefull 3

housefull 4

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार की पहली हाउसफुल फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी और इसमें अक्षय कुमार के साथ जिया खान, अर्जुन रामपाल, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता और चंकी पांडे मुख्य भूमिका में थे. फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 2012 में सिनेमाघरों में आई. दूसरी ओर, हाउसफुल 3 और 4 क्रमशः 2016 और 2019 में रिलीज हुई थीं. इससे पहले रिलीज हुई सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Tags : housefull 5 cast | Housefull 5 Update | film ‘Housefull 5 | release date of Housefull 5 | Sajid Nadiadwala film Housefull 5 | Akshay Kumar Film | actor Abhishek Bachchan | Riteish Deshmukh | jacqueline fernandez | Sonam Bajwa | Nargis Fakhri | sanjay dutt | Jackie Shroff | Nana Patekar | Chitrangada Singh | Fardeen Khan | Chunky Pandey | Johnny Lever | Shreyas Talpade | Dino Morea | Nikitin Dheer | sajid nadiadwala latest news | sajid nadiadwala upcoming film | sajid nadiadwala new movie | Sajid Nadiadwala films 

Read More:

Raid 3 Confirmed: Ajay Devgn की फिल्म 'Raid 2' की रिलीज से पहले 'Raid 3' का हुआ एलान, मेकर्स ने किया कंफर्म

Pahalgam Attack के बाद 'Abir Gulaal' के इंडिया में बैन पर बोले Javed Akhtar, कहा- 'वो भारत और पाकिस्तान चाहता है...'

Dhamaal 4 Latest Update: इस दिन शुरु होगी Dhamaal 4 की जंगल थीम पर आधारित क्लाइमेक्स शूटिंग, नए अपडेट ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

Padma Awards 2025: अजित कुमार, अरिजीत सिंह, शेखर कपूर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिला पद्म अवॉर्ड

Advertisment
Latest Stories