/mayapuri/media/media_files/2025/04/29/2Du9usQsXfNp6rrobKFL.jpg)
Padma Awards 2025: दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में सोमवार, 28 अप्रैल 2025 को पद्म पुरस्कार 2025 (Padma Awards 2025) का आयोजन किया गया. देश भर से भारतीय हस्तियां अपने पद्म पुरस्कार प्राप्त करने के लिए समारोह में शामिल हुईं. नंदमुरी बालकृष्ण, अजित कुमार, शेखर कपूर, अरिजीत सिंह और रिकी केज जैसी हस्तियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार प्राप्त किए. पंकज उधास को मरणोपरांत सम्मानित किया गया.
शेखर कपूर ने भारत सरकार को कहा धन्यवाद
This medal represents amongst the greatest honours of my life. The #Padmabhushan conferred upon me by the President of India yesterday. Thank you 🙏🏽 Government of India for considering me worthy of this @narendramodi #padmaawards pic.twitter.com/HXuVKIF0vF
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) April 29, 2025
आपको बता दें कि नंदमुरी बालकृष्ण ने पद्म भूषण प्राप्त करने के लिए आंध्र प्रदेश के पारंपरिक परिधान पहने, जबकि अजित कुमार इसी सम्मान के लिए सूट पहनकर आए. शेखर कपूर और शोभना को भी पद्म भूषण मिला, जबकि पंकज उधास की पत्नी ने उनके सम्मान में पुरस्कार स्वीकार किया. वहीं पद्म भूषण प्राप्त करने के बाद शेखर कपूर ने एक्स पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "यह पदक मेरे जीवन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है. कल भारत के राष्ट्रपति द्वारा मुझे पद्मभूषण से सम्मानित किया गया. मुझे इसके योग्य समझने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद"
पद्म सम्मान के बारे में अजीत कुमार, शेखर कपूर
Here’s The Video Of Thala #AjithKumar Being Conferred The Padma Bhushan,🥳
— AJITHKUMAR FANS CLUB 👑 (@ThalaAjith_FC) April 28, 2025
The Third-Highest Civilian Award, By President Droupadi Murmu.💛🎖️#PadmaBhushanAjithKumar pic.twitter.com/JGutvzYxye
वहीं जनवरी में इन अवॉर्ड्स की घोषणा की गई थी जिसको लेकर अजीत कुमार ने अपनी खुशई जाहिर करते हुए कहा था कि, "मैं भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार प्राप्त करके बहुत ही विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ. मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ. इस स्तर पर मान्यता प्राप्त करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं हमारे राष्ट्र के लिए मेरे योगदान की इस उदार स्वीकृति के लिए वास्तव में आभारी हूं".
I am deeply humbled and honoured to receive the esteemed Padma Award by the President of India.
— Suresh Chandra (@SureshChandraa) January 25, 2025
I extend my heartfelt gratitude to the Hon'ble President of India, Smt. Droupadi Murmu and the Honourable Prime Minister, Shri Narendra Modi for this prestigious honour. It is a…
अरिजीत सिंह को मिला पद्म श्री अवॉर्ड
पद्म पुरस्कार विनर्स की लिस्ट में कई सिंगर्स के भी नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में अरिजीत सिंह जैसे दिग्गज गायकों के नाम शामिल हैं. अरिजीत सिंह को उनके अहम योगदान के लिए पद्म भूषण सम्मान दिया गया. उनके अलावा गायिका जसपिंदर नरूला और रिकी रेज का नाम भी इसमें शामिल है, जिसे पद्म पुरस्कार दिया गया है.
देखिए विनर्स कलाकारों की लिस्ट...
गायक अरिजीत सिंह- पद्म श्री
एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण - पद्म भूषण
सिंगर पंकज उधास (मरणोपरांत) - पद्म भूषण
एक्टर अजित कुमार- पद्म भूषण
फिल्म निर्माता शेखर कपूर- पद्म भूषण
अभिनेता अशोक लक्ष्मण सराफ- पद्म श्री
अभिनय प्रशिक्षक, थिएटर निर्देशक बैरी गॉडफ्रे जॉन- पद्म श्री
गायिका जसपिंदर नरूला - पद्म श्री
गायक अश्विनी भिड़े-देशपांडे- पद्मश्री
/mayapuri/media/media_files/2025/04/29/zPRn4TKhVls9dKG5nieW.jpg)
संगीतकार रिकी ज्ञान केज- पद्म श्री
लोकगायक भेरू सिंह चौहान- पद्मश्री
भक्ति गायक हरजिंदर सिंह श्रीनगर वाले- पद्मश्री
लोक संगीतकार जोयनाचरण बाथरी- पद्म श्री
शास्त्रीय गायिका के ओमानकुट्टी अम्मा- पद्मश्री
/mayapuri/media/media_files/2025/04/29/Hc8o9V4gDJfXJO7CLOt1.jpg)
गायक महाबीर नायक - पद्मश्री
अभिनेत्री ममता शंकर - पद्मश्री
अभिनेता अनंत नाग- पद्मा भूषण
वायलिन वादक लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम को किया गया पद्म विभूषण से सम्मानित
#WATCH | Delhi: Renowned Violinist Lakshminarayana Subramaniam received Padma Vibhushan today.
— ANI (@ANI) April 28, 2025
He says, "...I am extremely happy. More than anything, I think this is an award for all the violinists because this is the first time a violinist is getting Padma Vibhushan...Music has… pic.twitter.com/EWfLu7mkrH
वायलिन वादक लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया. यह पुरस्कार उन्हें कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है. इस समारोह में उनकी पत्नी और मशहूर गायिका कविता कृष्णमूर्ति भी मौजूद थीं. पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सुब्रह्मण्यम ने एएनआई से कहा, "मैं बहुत खुश हूं. यह सम्मान सिर्फ़ मेरा ही नहीं बल्कि सभी वायलिन वादकों का है क्योंकि पहली बार किसी वायलिन वादक को पद्म विभूषण मिला है. संगीत ने मुझे सब कुछ दिया है".
Tags : padma awards winners | Ajith Kumar | ajith kumar latest news | ajith kumar movies | ajith kumar family | ajith kumar upcoming movies | shekhar kapur latest news | shekhar kapur tweet | shekhar kapur tweet viral | shekhar kapur twitter | arijit singh latest news | Arijit Singh journey | Arijit Singh New song | Arijit Singh reality show | arijit singh personal life
Read More:
Sukesh Chandrashekhar पर बनाई जाएंगी डॉक्यू-सीरीज, Jacqueline Fernandez को किया गया अप्रोच?