Advertisment

Raid 3 Confirmed: Ajay Devgn की फिल्म 'Raid 2' की रिलीज से पहले 'Raid 3' का हुआ एलान, मेकर्स ने किया कंफर्म

ताजा खबर: Raid 3 Confirmed: अजय देवगन की 'रेड 2' की रिलीज से पहले हीनिर्माता भूषण कुमार और कुमार मंगत ने ने 'रेड' के तीसरे पार्ट की भी पुष्टि कर दी है।

New Update
Raid 3 Confirmed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raid 3: अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' (Raid 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में एक्टर के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को रिलीज होने में 24 घंटे से कम का समय बचा हैं. वहीं अब 'रेड 2' की रिलीज से पहले ही मेकर्स ने फैन्स को एक और खुशखबरी दे दी है. निर्माता भूषण कुमार और कुमार मंगत ने ने 'रेड' के तीसरे पार्ट की भी पुष्टि कर दी है.

निर्माताओं ने की अजय देवगन की रेड 3 की पुष्टि (Makers confirm Ajay Devgn's Raid 3)

raid 2
 दरअसल, एक इंटरव्यू में निर्माता भूषण कुमार और कुमार मंगत ने रेड फ्रैंचाइजी के लिए अपनी योजनाओं के बारे में खुलकर बात की.टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने कहा, "जब हम रेड पर काम कर रहे थे, तब कुमार मंगत पहले ही सीक्वल के लिए एक अवधारणा लेकर आ चुके थे.अब, जब हम रेड 2 खत्म कर रहे हैं, तो उन्होंने आगे बढ़कर रेड 3 की कहानी सुनाई है". वहीं कुमार मंगत ने उत्साहित होकर पूरे आत्मविश्वास के साथ इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "रेड 3 तो आएगी, निश्चित रूप से आएगी".

भूषण कुमार ने रेड फ्रैंचाइजी को लेकर शेयर किए अपने विचार (Bhushan Kumar on Raid 2)

Bhushan Kumar on Raid 2
वहीं भूषण कुमार ने फ्रैंचाइजी की यात्रा पर भी विचार किया, उन्होंने बताया कि कैसे मजबूत कहानी और बेहतरीन किरदारों ने पहली फिल्म को दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ने में मदद की.उन्होंने कहा, "जब हमने शुरुआत की थी, तो स्क्रिप्ट में बहुत आत्मविश्वास था.कुमार मंगत जी के साथ हमारा जुड़ाव भी शानदार रहा है.रेड सुपरहिट साबित हुई और जबकि रेड 2 को बनने में थोड़ा समय लगा, अब हम पूरी तरह से तैयार हैं और यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि प्रशंसक कैसे प्रतिक्रिया देते हैं" .

1 मई को रिलीज होगी 'रेड' 2 (Raid 2 Release on 1 May)

raid 2

'रेड 2' में अजय देवगन (Ajay Devgn film Raid 2), रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल मुख्य भूमिका में हैं. 'रेड' 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म रेड 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा निर्मित है. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, 'रेड' 2 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं आज अजय देवगन और वाणी कपूर ने एक बार फिर रेड 2 के नए रोमांटिक ट्रैक 'तुम्हें दिल्लगी' में अपनी केमिस्ट्री से फैंस को प्रभावित किया है. 'तुम्हें दिल्लगी' गाने का ऑडियो आज रिलीज किया गया है.

Tags : ajay devgan raid 2 | Ajay Devgn film Raid 2 | Raid 2 Trailer | Raid 2 Teaser | bhushan kumar news | bhushan kumar movies | bhushan kumar latest news | bhushan kumar t series

Read More:

Pahalgam Attack के बाद 'Abir Gulaal' के इंडिया में बैन पर बोले Javed Akhtar, कहा- 'वो भारत और पाकिस्तान चाहता है...'

Dhamaal 4 Latest Update: इस दिन शुरु होगी Dhamaal 4 की जंगल थीम पर आधारित क्लाइमेक्स शूटिंग, नए अपडेट ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

Padma Awards 2025: अजित कुमार, अरिजीत सिंह, शेखर कपूर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिला पद्म अवॉर्ड

Shaji N. Karun Death: नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले दिग्गज मलयालम फिल्म निर्माता Shaji N. Karun का हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories