Advertisment

Shefali Jariwala के साथ आखिरी मुलाकात को याद कर इमोशनल हुए एक्ट्रेस के एक्स पति Harmeet Singh, बोले-'हमने घंटों बात की...'

ताजा खबर: Harmeet Singh remembers meeting his ex-wife Shefali Jariwala: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के एक्स पति Harmeet Singh ने शेफाली जरीवाला संग आखिरी मुलाकात को याद किया.

New Update
Shefali Jariwala Ex Husband Harmeet Singh Recalls Their Last Talk
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Harmeet Singh remembers meeting his ex-wife Shefali Jariwala: एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी स्टार शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala)  का 27 जून, 2025 को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन (Shefali Jariwala Death) हो गया, जिससे इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा. उनके निधन के बाद, उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने ओशिवारा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया. वहीं अब एक्ट्रेस के एक्स पति हरमीत सिंह (Harmeet Singh) ने शेफाली जरीवाला संग आखिरी मुलाकात को याद किया.

हरमीत सिंह ने शेफाली संग आखिरी मुलाकात को किया याद

Shefali Jariwala and  Harmeet Singh

दरअसल, गायक हरमीत सिंह ने शेफाली जरीवाला  संग अपनी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए कहा, "मुझे याद है कि लगभग दो-तीन साल पहले एक शो के लिए बांग्लादेश जाना था. सनी लियोन, शेफाली जरीवाला और मैं एक साथ एक प्राइवेट प्लेन से वापस आए. शेफाली और मैं एक-दूसरे के बगल में बैठे और काफी देर तक बात की. सब कुछ होने के बावजूद, हमारे बीच एक खास रिश्ता था."

"शेफाली का निधन वाकई दिल तोड़ने वाला है"- हरमीत सिंह 

Harmeet Singh

वहीं हरमीत सिंह ने खुलासा किया कि अलग होने के बाद भी, वे सौहार्दपूर्ण बने रहे. सिंगर ने कहा, "हम हमेशा एक-दूसरे से कार्यक्रमों और पार्टियों में गर्मजोशी से मिलते थे. उनका निधन वाकई दिल तोड़ने वाला है."

हरमीत सिंह ने एक्ट्रेस को दी थी श्रद्धांजलि 

Harmeet Singh

आपकी जानकारी के लिए बता दें शेफाली जरीवाला के एक्स पति ने हरमीत सिंह ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल न हो पाने पर दुख व्यक्त किया और उनकी याद में श्रद्धांजलि अर्पित की थी. हरमीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा था कि, "मेरे जीवन के सबसे चौंकाने वाले पलों में से एक. शेफाली के अचानक और असामयिक निधन के बारे में सुनकर मैं पूरी तरह से टूट गया हू और मुझे यकीन नहीं हो रहा है. हमने बहुत समय पहले एक साथ कुछ खूबसूरत साल बिताए थे. ऐसी यादें जो मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा. उनके माता-पिता, सतीश जी और सुनीता जी, उनके पति पराग और उनकी बहन शिवानी के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. अभी यूरोप में होने के कारण, अंतिम संस्कार के लिए वहां न होना मेरे लिए बहुत दुखद है. बहुत जल्दी चली गई. मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस अकल्पनीय समय में शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. जय श्री कृष्णा".

साल 2015 में शेफाली ने की थी पराग त्यागी से शादी 

shefali  Harmeet Singh and parag tyagi

आपकी जानकारी के लिए शेफाली जरीवाला ने साल 2004 में हरमीत सिंह से शादी की थी. 2009 में दोनों का तलाक हो गया. उन्होंने 2015 में पराग त्यागी से शादी की थी. इस जोड़े ने अक्सर सोशल मीडिया पर अपने जीवन की झलकियां शेयर की थीं.

Tags : Actress Shefali Jariwala Death News | Many Celebs Attend Shefali Jariwala Funeral | Shefali Jariwala Death News | Shefali Jariwala Death News Live | Shefali Jariwala Death Reason? | Shefali Jariwala died of cardiac arrest? | Shefali Jariwala Epilepsy | Shefali Jariwala Funeral | Shefali Jariwala Last Rites | Shefali Jariwala instagram | shefali jariwala kaanta laga song | shefali jariwala mika singh | Shefali Jariwala Latest Photos 

Read More

Diljit Dosanjh का समर्थन करने पर Ashoke Pandit ने Naseeruddin Shah को लिया आड़े हाथों, फिल्म निर्माता ने कही बड़ी बात

Tanvi: The Great Trailer: तन्वी द ग्रेट के ट्रेलर को देखकर Shah Rukh Khan ने बांधे तारीफों के फूल, Anupam Kher को दिया खास मैसेज

Ramayana: Ranbir Kapoor और Sai Pallavi स्टारर रामायण की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन रिलीज किया जाएगा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर

Kareena Kapoor celebrates 25 years in Bollywood: करीना कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, बोली- ‘25 साल और हमेशा के लिए…’

 

Advertisment
Latest Stories